breaking_newsअन्य ताजा खबरेंचटपट चुटकले व शायरीजोक्स

अमेरिका-भारत को लेकर एक बेहद ही फाडू चुटकुला

जोक्स : अमेरिका में एक-दो बार टी-शर्ट या शर्ट पहनकर फेंक देते है, और इंडिया में टी शर्ट या शर्ट की जर्नी यानी यात्रा का हाल देखों 

chutkule in hindi very funny hindi jokes for adults joke

अमेरिका में एक-दो बार टी-शर्ट या शर्ट पहनकर फेंक देते है l 

और इंडिया में टी शर्ट या शर्ट की जर्नी यानी यात्रा का हाल देखों 

रंग निकलने तक उसे पहनते है l 

बाद में घर में पहनने के लिए निकालते है l 

फिर उसे रात को सोते समय पहनते है l 

फिर उसे होली के लिए निकालते है l 

और अंत में उसे फर्श को पोछने के लिए काम में लिया जाता है l  

Pati-patni-double-meaning-jokes-कोरोना वायरस से बिल्कुल डरे नहीं,बस सतर्क रहें

Pati-patni-double-meaning-jokes:कोरोना वायरस से बिल्कुल डरे नहीं,बस सतर्क रहें

कोरोना वायरस से बिल्कुल डरे नहीं

बस सतर्क रहें

यूं समझ लीजिए कि बीबी सो रही है,

और पड़ोसन मिलने आई है

 

अफगानिस्तान जोक्स : तालिबान ने शतरंज को खतरनाक खेल बताते हुए बैन कर दिया है..

मायके से पत्नी फोन पर- सुनो जी, आपके बिना जी नहीं लगता।

पति- अरे पगली Zee…नहीं लगता तो…….

Star और Sony  लगाकर देख लिया कर…वो भी अच्छे चैनल है।

राजनीति जोक्स : अब तक का सबसे फाडू पॉलिटिक्स चुटकुला

 

सबसे ज्यादा बेइज्जती
तब होती है जब…

भीड़भरी दुकान पर आप कुछ ले रहे हो,

और बच्चे जोर से बोलें …

“पापा ये मत लो..मम्मी डांटेगी.!”

H&W Horror Jokes : पत्नी का कत्ल कर पति ने उसकी लाश घर के लॉन में ही…

करोना वायरस भी बिलकुल बीवी की तरह है …

शुरू में आप को लगता है कि आप उसे कंट्रोल कर पाएँगे ..

पर फिर आप महसूस करते हैं कि शायद नहीं कर पाएँगे ….

और फिर आप उस के साथ ही जीना सीख जाते हैं ….(केजरी वाल )

 

Jokes : रात को मैसेज आया की इस मैसेज को 21 लोगों को भेजों…

CA की पत्नी ने पुछा

“क्यों जी, ये महंगाई दर क्या होती है ?”

CA – “पहले तुम्हारी आयु 21 वर्ष,

कमर 28 और वजन था 45 किलो..! 

अब तुम्हारी आयु 35 वर्ष,कमर है

38 और वजन है 75 किलो.!

अब तुम्हारे पास सबकुछ पहले से

ज्यादा है फिर भी वैल्यू कम है!

यही मंहगाई दर है.!”

Moral – अर्थशास्त्र उतना भी

कठिन नहीं है यदि सही उदाहरण

देकर समझाया जाए..!

Teacher’s Day Jokes : छात्र और शिक्षक के बेहतरीन चुटकुले

 

भारत में
औरत सीधी हो तो उसे
गाय कहते हैं 
पर
आदमी सीधा हो तो उसे
गधा कहा जाता है

लड़का-लड़की जोक्स : लड़की-पिताजी… मुझे प्यार हो गया है, दूसरी नजर का प्यार…!

यह भी पढ़े:

Jokes : रात को मैसेज आया की इस मैसेज को 21 लोगों को भेजों…

H&W Horror Jokes : पत्नी का कत्ल कर पति ने उसकी लाश घर के लॉन में ही…

chutkule in hindi very funny hindi jokes for adults joke

जोक्स : पति और पत्नी के बीच हुई गफलत और 5 साल बाद बन गया एक यादगार किस्सा

भारतीय महिला के जोक्स : एक महिला ने फेसबुक पर पोस्ट डाली मेरी सास बीमार है….

जोक्स : बकरी ईद-कोरोना पर एक दम नया फाडू चुटकुला

Jokes : मूवी चाहे कितनी ही फ्लाप(Flop) क्यु ना हो…

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button