Mask Jokes : लोग पुलिस वालों को देखकर मास्क ऐसे ठीक करते है…
जैसे पुराने जमाने में बहूएं ससुर को देखकर घुघंट ठीक करती थी... चुटकुले
mask-jokes trending-jokes corona-lockdown-unlock-mask-jokes joke-of-the-day
लोग पुलिस वालों को देखकर
मास्क ऐसे ठीक करते है
जैसे पुराने जमाने में बहूएं
ससुर को देखकर
घुघंट ठीक करती थी
कोरोना की अब तो हद हो गई!
आज हमारे दूधवाले ने पूछा-
कल से आपके लिये
Immunity booster दूध लाऊ?
मगर 20₹ प्रति लिटर ज्यादा देने होंगे।
मैंने आश्चर्य से सवाल किया –
अरे, ये कैसा दूध है?
ऐसी गाय का दूध जिसे हम
रोज़ नींबू और संतरा खिलाते हैं
ताकि दूध में Vitamin C मिले।
रोज सुबह 1 घंटा धूप ☀️में खडी रखते हैं
ताकि उसके दूध में Vitamin D भी हो।
साथ ही चारे के साथ पालक,
तुलसी, गिलोय भी मिलाया जाता है।
भाई, तू ही रह गया था… तू भी लूट ले..!
mask-jokes trending-jokes corona-lockdown-unlock-mask-jokes joke-of-the-day
यह जोक्स भी पढ़े :
जोक्स : आम लोगों के, पड़ोसियों के, शायरों के सुपुत्रों के फाडू बेहतरीन चुटकुले
पति-पत्नी जोक्स : बीवियों की जलन जिंदगी के साथ भी औऱ जिंदगी के बाद भी
जोक्स : पति और पत्नी के बीच हुई गफलत और 5 साल बाद बन गया एक यादगार किस्सा
भारतीय महिला के जोक्स : एक महिला ने फेसबुक पर पोस्ट डाली मेरी सास बीमार है….
जोक्स : बकरी ईद-कोरोना पर एक दम नया फाडू चुटकुला
कोरोना जोक्स : कुछ तो गुनाह किए होंगे हमनें भी, वरना विस्की के मौसम में काढ़ा कौन पीता है…