omicron-corona-jokes who-jokes-in-hindi india-ke-jokes
W.H.O ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण इन गीतों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने का फैसला किया है l
कृपया न तो गायें, ना ही बजाएं
1) बाहों में चले आ
2) लग जा गले
3) छू लेने दो नाजूक होठों को
4) होठों से छू लो तुम
5) सांसो को सांसो से मिलने दो जरा
6) पास वो आने लगे जरा ज़रा
7) तुम पास आये यू मुस्कुराये
इन गीतों की सिफारिश की है, खूब गाएं व बजाएं
कोरोना वैक्सीन जोक्स : क्या Covishield लगे लड़के का विवाह – Covaxin लगी कन्या से हो सकता है ?
1) अकेले हैं तो क्या गम है..
2) तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम..
3) तेरी दुनिया से दूर, चले होके मजबूर..
4) मिलने से डरता है दिल
5) चलो एक बार फिर से अजनबी बन जाये..
6) ये गलिया ये चौबारा यहाँ आना ना दोबारा
jokes in hindi messages jokes india ke jokes
रात को मैसेज आया की
इस मैसेज को 21 लोगों को भेजों
खुशखबरी मिलेगी
सुबह उठकर देखा तो 18 लोगों ने
मुझे ब्लाक कर दिया
कोरोना वैक्सीन जोक्स : क्या Covishield लगे लड़के का विवाह – Covaxin लगी कन्या से हो सकता है ?
कोरोना वैक्सीन जोक्स : क्या Covishield लगे लड़के का विवाह – Covaxin लगी कन्या से हो सकता है ?
आज Doctor साहब कहने लगे
आज मैं दवाखाने में निरूत्तर हो गया
जब मुझसे एक patient ने अचानक पूछ लिया
क्या Covishield लगे लड़के का विवाह
Covaxin लगी कन्या से हो सकता है ??
omicron-corona-jokes who-jokes-in-hindi india-ke-jokes
Doctor बोले – मैंने तो जवाब नही दिया
पर पास खड़े एक ज्ञानी ब्राह्मण ने ये जवाब दिया :
ये तो गोत्र अलग-अलग होने से अति उत्तम विवाह की श्रेणी में आएगा l
पैदा होने वाली संतान Corona के सभी Variant से मुकाबला कर सकेगी…
अफगानिस्तान जोक्स : तालिबान ने शतरंज को खतरनाक खेल बताते हुए बैन कर दिया है..
अफगानिस्तान-बॉलीवुड जोक्स : तालिबान ने दुनिया से की अपील कहा…
अफगानिस्तान जोक्स : तालिबान ने शतरंज को खतरनाक खेल बताते हुए बैन कर दिया है..
अफगानिस्तान-बॉलीवुड जोक्स : तालिबान ने दुनिया से की अपील कहा…
एक दुकान के बरामदे पर दो बूढ़े जोर-जोर से हंस रहे थे…
.
वहां से गुजर रहा शिक्षित आदमी यह देखकर हैरान रह गया तो उसने बूढ़े से पूछा कि वह इतनी जोर से क्यों हंस रहा है…
.
तो एक बूढ़े ने हंसना बंद कर दिया और कहा “मेरे पास इस देश की सभी समस्याओं का समाधान है।
राहुल गांधी को जेल में डाल दो और गधे को भी जेल में डाल दो…”
.
आदमी ने आश्चर्य से पूछा “गधे को क्यों जेल में डालो ???”
.
यह सवाल सुनकर दोनों फिर जोर जोर से हंसने लगे और उनमें से एक ने दूसरे बूढ़े से कहा कि
“देखो!!! मैं कह रहा था कि कोई राहुल गांधी के बारे में नहीं पूछेगा…
सभी को गधों की चिंता होगी…”
omicron-corona-jokes who-jokes-in-hindi india-ke-jokes
H&W Horror Jokes : पत्नी का कत्ल कर पति ने उसकी लाश घर के लॉन में ही…
तालिबान ने दुनिया से की अपील,
कहा- नहीं पहुंचाएंगे किसी को नुकसान,
हमें मान्यता दे दे …!!
संजय दत्त ने मना कर दिया
अफगानिस्तान-बॉलीवुड जोक्स : तालिबान ने दुनिया से की अपील कहा…
अफगानिस्तान में तालिबान ने शतरंज को खतरनाक खेल बताते हुए बैन कर दिया है.
कारण हैं :-
1. रानी बुर्का नहीं पहनती
2. रानी जहां चाहती है वहां खुलकर घूमती है
3. रानी राजा से अधिक शक्तिशाली होती है
4. रानी अकेले प्रतिद्वंद्वी के क्षेत्र में जाती है
5. और…सबसे महत्वपूर्ण बात, केवल एक ही रानी है.!!!
Jokes : एक अविवाहित महाशय ने विज्ञापन दिया…बीवी चाहिए…नीचे नंबर दिए..