Happy Father’s day 2022:पापा का हाथ,तकलीफों में खुदा मेरे साथ,भेजें ऐसे ही Happy fathers day quotes, message,cards
आप आज भले ही कहीं भी हो,लेकिन आज की सुबह आप अपने पिता को याद जरुर कर रहे होंगे। उनका साथ,उनकी डांट,उनका मजबूत एहसास और उनका मार्गदर्शन आपके साथ ताउम्र है,था और रहेगा। फिर भले ही वह इस दुनिया में हो या फिर इस दुनिया को अलविदा कह चुके हो।
Fathers-day-India-Hindi-shayari-Happy-fathers-day-quotes-2022-fathers-day-message
आज,रविवार,19 जून 2022 को फादर्स डे 2022(Father’s Day 2022)है।विश्व सहित भारत में भी फादर्स डे (Fathers-day-India)जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। विश्वभर के पिताओं को समर्पित यह दिन बहुत ही खास है।
आपाधापी भरी इस जिंदगी में माता-पिता की छांव में आपको जो सुकून और सुरक्षा मिलती है वो लाखों-करोड़ों रूपये कमाने से भी नसीब नहीं हो पाता।
एक समर्पित पिता का संरक्षण,उसका मजबूत साथ किसी भी बच्चे के लिए तेज धूप में छाया के समान होता है।इसका मोल विशेष रूप से वहीं जानते है जिनके माता-पिता उनके साथ नहीं है।
हालांकि भले ही आज का दिन फादर्स डे(Father’s Day)है,लेकिन सही मायनों में यह दिन पिता और बच्चों के बीच असीम प्रेम और अटूट बंधन को शुक्रिया कहने के लिए मनाया जाता है।
‘पापा हर फ़र्ज निभाते हैं,जीवन भर कर्ज चुकाते हैं|बच्चे की एक ख़ुशी के लिए,अपने सुख भूल ही जाते हैं…’ एक पिता के इसी समर्पण,त्याग और संरक्षक व्यक्तित्व को सम्मानित करने, उनके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए प्रतिवर्ष जून के तीसरे रविवार को भारत सहित दुनियाभर में फादर्स डे धूमधाम से मनाया जाता(Fathers-day-India-Hindi-shayari-Happy-fathers-day-quotes-2022-fathers-day-message)है।
मां के निश्च्छल प्रेम को सम्मानित करने के लिए जहां मदर्स डे(Mother’s Day)मनाया जाता है तो वहीं पिता के समर्पण और त्याग के प्रति आभार व्यक्ति करने के लिए भी फादर्स डे(Father’s Day 2022) मनाया जाता है।
प्रतिस्पर्धात्मक युग में आप भले ही आज अपने माता-पिता के साथ किसी भी कारणवश न रह पा रहे हो,लेकिन उनकी दुआओं और आपके दिल में उनका प्यार और एहसास किसी दूरी का मोहताज कभी नहीं हो सकता।
यह जरुरी नहीं कि जो साथ रहे,केवल वहींअच्छे बच्चे है या जो दूर रहे वे बुरे मां-बाप है।
मां-बाप का साथ रूह से जुड़ा एहसास होता है,जो मिलों की दूरियों का मोहताज नहीं होता। चूंकि घरों की दूरियों से कहीं, ज्यादा बड़ी होती है,साथ रहकर आई दिलों में दूरियां।
आप आज भले ही कहीं भी हो,लेकिन आज की सुबह आप अपने पिता को याद जरुर कर रहे होंगे। उनका साथ,उनकी डांट,उनका मजबूत एहसास और उनका मार्गदर्शन आपके साथ ताउम्र है,था और रहेगा।
फिर भले ही वह इस दुनिया में हो या फिर इस दुनिया को अलविदा कह चुके हो।आज आप उन्हें याद करके दिल में आभार उनका आभार तो व्यक्त कर ही सकते है।
आज,फादर्स डे(Father’s Day)पर आप भी अपने पिता,डेड और फादर को स्पेशल फील कराने के लिए, उनके प्यार,समर्पण और त्याग व मजबूत शख्सियत के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए उन्हें हैप्पी फादर्स डे कोट्स(Happy-fathers-day-quotes),दिल के जज़्बातों से जुड़ी फादर्स डे शायरी(Fathers-day-India-Hindi-shayari),फादर्स डे मैसेज(fathers-day-message),फादर्स डे शुभकामनाएं(Father’s day wishes in Hindi) और कार्ड्स(father’s day-cards)भेजें।
चूंकि महंगे से महंगे गिफ्ट्स वो असर नहीं कर पाते जितना दिल से लिखे या कहें गए शब्द करते है।
इसलिए आज हम खास आपके लिए लाएं है फादर्स डे कोट्स,हिंदी शायरी,फादर्स डे मैसेज,विशेज,फादर्स डे कार्ड्स,जिन्हें भेजकर आप भी अपने पिता को कहें-हैप्पी फादर्स डे 2022(Happy father’s day 2022).
Fathers-day-India-Hindi-shayari-Happy-fathers-day-quotes-2022-fathers-day-message:
उंगली को पकड़ कर सिखलाता,जब पहला क़दम भी नही आता,
नन्हे प्यारे बच्चे के लिए,पापा ही सहारा बन जाता
Happy Father’s Day 2022
कभी हंसी तो कभी अनुशासन है पिता,
कभी मौन तो कभी भाषण है पिता,
माँ अगर घर में रसोई है,
तो चलता है जिससे घर वो राशन है पिता..!!
Happy Father’s Day 2022
बच्चे को सुख देने के लिए,जो अपनी नींदे त्याग देते है
वो है हमारे पापा जो सुबह होते ही,अपने काम की तरफ भाग देते है
Happy Father’s Day 2022
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है..!!
Happy Father’s Day 2022
समय चला गया, छोड़ गई परछाई,
पापा के बाद सिर्फ रह गई तन्हाई,
आ जाते हैं अक्सर आंखों में आंसू,
जब याद आती है हमारी छोटी-छोटी लड़ाई।
Happy Father’s Day 2022
पिता का प्यार मेरे साथ है,
न होकर भी पिता मेरे पास है,
आपके होने का मुझे एहसास है,
तभी तो जिंदगी खुशहाल है।
Happy Father’s Day 2022
खिल उठती है पिता की बाहें जब बेटी अपनी हंसी की आवाज़ करती है ,
किसी ने सच ही कहा है बेटियां जब तक पिता के घर होती है राज करती है।
Happy Father’s Day 2022
पापा की डांट से डर लगता है हमें,
वो प्यार नहीं करते रहती ग़लतफहमी हमें,
उनके प्यार करने का तरीका अलग है,
चिंता भरी डांट में उनके प्यार की झलक है
Happy Father’s Day 2022
समयधारा की ओर से आप सभी को फादर्स डे 2022 की शुभकामनाएं!
Samaydhara wishes you Happy Father’s Day 2022!
Fathers-day-India-Hindi-shayari-Happy-fathers-day-quotes-2022-fathers-day-message