breaking_newsअन्य ताजा खबरेंचटपट चुटकले व शायरीदेशलाइफस्टाइलशायरी
Trending

Happy fathers day:पापा का प्यार निराला है, पापा के साथ रिश्ता न्यारा है..भेजें ऐसे ही फादर्स डे संदेश

फादर्स डे(Fathers day) हमेशा जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है।

Happy-fathers-day-fathers-day-quotes-fathers-day-wishes-Hindi-shayari

नई दिल्ली:भारत सहित विश्वभर में आज रविवार,20जून को फादर्स डे(father’s day)प्यार से मनाया जा रहा है।

फादर्स डे पिताओं(Happy-fathers-day)को समर्पित दिन होता है। पिता किसी भी परिवार में उस पेड़ के समान होता है,जो अपनी छाया तले सभी को सुकून और सुरक्षा प्रदान करता है।

दुनियाभर में लोग फादर्स डे पर अपने पिता(Daddy) को उनके प्रति निभाई गई जिम्मेदारियों,प्यार,संस्कार और सुरक्षा के लिए शुक्रिया अदा करते है।

फादर्स डे(Fathers day) हमेशा जून महीने के तीसरे रविवार(3rd Sunday of June) को मनाया जाता है।

इस वर्ष फादर्स डे(Father’s day 2021) रविवार,20 जून को सेलिब्रेट किया जा रहा है।हालांकि फादर्स डे हो या मदर्स डे(Mother’s day)…माता-पिता के प्यार,समर्पण,त्याग और निश्छल प्रेम का शुक्रिया अदा करने के लिए आपको किसी दिन की जरुरत नहीं।

लेकिन यह भी सच है कि आज के समय में जब रिश्तों की जगह स्वार्थ,पैसा और लालच ने ले ली है,ऐसे में अपने ख्वाहिशों की खातिर ज्यादातर लोग अपनी जड़ों यानि माता-पिता के त्याग को भूल जाते है।

ऐसे में बहुत जरुरी हो जाता है कि कोई एक खास दिन ऐसा हो,जब हम सब मिलकर अपने पैरेंट्स का शुक्रिया अदा करें।

ऐसा ही दिन है फादर्स डे(Father’s day)- जोकि पिताओं को समर्पित है।

भले ही आपका रिश्ता अपने पिता के साथ कैसा भी हो, कम से कम फादर्स डे के दिन आप उन्हें स्पेशल फील करवा सकते है।

उन्हें एहसास दिला सकते है कि आप उन्हें पिता के रूप में पाकर कैसा महसूस करते है।

इसके साथ ही अपने बजट के अनुसार, कोई प्यारा सा गिफ्ट भी आप अपने पिता(father’s day gift) को दे सकते है।

फिर चाहे वो उनकी मन-पसंद कोई डिश हो,शर्ट हो या फिर स्मार्टफोन और वॉच या फिर हेल्थ इंश्योरेंस।

आपकी सुविधा के लिए हम आपके दिलों के जज्बात फादर्स डे कोट्स(fathers-day-quotes),

फादर्स डे विशेज(fathers-day-wishes),

फादर्स डे (father’s day message),

इमेजेस(father’s day images)और

फादर्स डे हिंदी शायरी(father’s day hindi shayari) के साथ लेकर आएं है।

आप भी आज की सुबह अपने पिता को फादर्स डे की शुभकामनाएं भेजकर कहें-हैप्पी फादर्स डे(Happy-fathers-day)

Happy-fathers-day-fathers-day-quotes-fathers-day-wishes-Hindi-shayari:

happy-fathers-day-fathers-day-quotes-fathers-day-wishes-fathers-day-gift-min

नसीब वाले हैं जिनके सिर पर पिता का हाथ होता हैं,

ज़िद पूरी हो जाती हैं सब, गर पिता का साथ होता हैं

Happy Father’s Day 2021

 

 

happy-fathers-day-fathers-day-quotes-fathers-day-wishes-min

जिसने अपनी सारी उम्र गंवा दी

मेरी खुशियां कमाने में,

और मैं दो प्यार भरे लफ्ज़ भी न

बोल सका उसके घर आने पे!!

Happy Father’s Day 2021

 

 

fathers-day-wishes-fathers-day-gift-images-fathers-day-hindi-shayari-min

चुपके से एक दिन रख आऊं,

सभी खुशियां उनके सिरहाने में!

जिन्होंने एक अरसा बिता दिया,

मुझे बेहतर इंसान बनाने में!!

Happy Father’s Day 2021

 

 

happy-fathers-day-fathers-day-quotes-fathers-day-wishes-4-min

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,

शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया

Happy Father’s Day 2021

 

 

happy-fathers-day-fathers-day-quotes-fathers-day-wishes-fathers-day-gift-images-fathers-day-hindi-shayari-6-min

खुशियां मिलती अपार,

सुकून मिलता अपार,

जब मिल जाता है बस पापा का प्यार।

Happy Father’s Day 2021

 

 

happy-fathers-day-fathers-day-quotes-fathers-day-wishes-fathers-day-gift-images-7-min

तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं,

क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,

यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से

पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं

Happy Father’s Day 2021

 

 

fathers-day-quotes-fathers-day-wishes-fathers-day-gift-images-fathers-day-hindi-shayari-7-min

पापा का प्यार निराला है, पापा के साथ रिश्ता न्यारा है,

इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं, यही रिश्ता दुनिया में सब से प्यारा है

Happy Father’s Day 2021

 

 

happy-fathers-day-fathers-day-quotes-fathers-day-wishes-fathers-day-gift-8 -min

हैं समाज का नियम भी ऐसा, पिता सदा गंभीर रहे,

मन मे भाव छुपे हो लाखों, आंखो से न नीर बहे!

करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,

दिल में प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!

Happy Father’s Day 2021

 

 

Happy fathers day-fathers day quotes-fathers day wishes-father’s day gift-images-father’s-day-hindi-shayari-min

मुझे मोहब्बत है,

अपने हाथ की सब उंगलियों से,

ना जाने किस उंगली को पकड़ के

पापा ने चलना सिखाया होगा!

Happy Father’s Day 2021

 

 

 

Samaydhara Wishes All Readers

Happy Father’s Day 2021

 

Happy-fathers-day-fathers-day-quotes-fathers-day-wishes-Hindi-shayari

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button