
Happy Rose Day 2021 photo Hindi Shayari quotes love status
नई दिल्ली,(समयधारा) : Valentine वीक की शुरूआत कल से शुरू हो जायेगी l
और आज प्यार के पर्व का पहला दिन रोज़ डे (Rose Day) है, जोकि प्रत्येक वर्ष 7 फरवरी को मनाया जाता है।
वैलेंटाइन डे (valentine’s day) के पहले दिन यानि रोड़ डे (Rose Day)पर वैसे तो प्रेमी युगल एक-दूसरे को रेड रोज़ेज देकर प्यार का इज़हार करते है,
लेकिन बदलते वक्त के साथ अब रोज़ केवल प्रेमी युगल का दिन नहीं रहा है,
बल्कि अब वैलेंटाइन डे (valentine day)हो या रोज़ डे (Happy Rose Day 2021 photo Hindi Shayari quotes love status) फ्रेंड्स,पति-पत्नी,प्रियजन और भाई-बहन तक के बीच भी मनाया जाने लगा है।
दरअसल, प्यार का कोई सीमित दायरा नहीं होता बल्कि इसके नाना रूप होते है,
और प्यार केवल वो ही नहीं जो एक लड़का और एक लड़की के बीच हो बल्कि प्यार तो वो सुखद एहसास है,
जिसकी अनुभूति सबसे पहले एक मां और एक बच्चे के बीच होती है और फिर इसी प्यार के कारण पिता,भाई,
बहन और दोस्त व रिश्तेदार कई रिश्ते मिलते है। तो ऐसे में रोज़ डे (Rose Day)को सिर्फ प्यार के एक ही रूप तक भला क्यों सीमित रखें?
वैलेंटाइन डे (valentine day) का पहला दिन रोज़ डे (Rose Day) होता है,
और इस दिन आप भी अपने प्रियजन को लाल गुलाब देकर अपने खूबसूरत एहसास शेयर कर सकते है।
लेकिन जब प्यार के विभिन्न रूप है तो भला गुलाब यानि रोज़ के क्यों न होंगे।
तभी तो आज रोज़ डे पर आप अपने रिश्ते के अनुसार अपने प्रियजन को रोज़ यानि गुलाब (Rose)भेंट कर सकते है।
रेड रोज़(Happy Rose Day 2021 photo Hindi Shayari quotes love status) यानि लाल गुलाब जहां प्यार की निशानी है तो वहीं पिंक गुलाब हैप्पीनेस यानि खुशी का।
ऐसे ही व्हाइट गुलाब यानि सफेद गुलाब शांति का प्रतीक है तो येलो यानि पीला गुलाब दोस्ती की निशानी होता है।
नारंगी गुलाब उत्साह की कहानी बयां करता है।
यह भी पढ़े: Valentine’s Day Beauty Tips : प्यार भरे दिन के लिए,हर्बल क्वीन‘शहनाज हुसैन’के ये ‘ब्यूटी टिप्स’
हाथ में प्यार भरा गुलाब और बिन बोले आपको जज़्बातों को बयां करती दिल छूने लेने वाली शायरी,
रोज़ डे के कोट्स (rose day quotes),एसएम…इस दिन को आपके और आपके प्रियवर के लिए और खास बना सकते है।
इसलिए रोज़ डे पर खास आपके लिए हम लेकर आएं है गुलाबों सी महकती प्यार भरी शायरी (#Valentine day shayari in hindi),
रोमांटिक शायरी (romantic shayari), लव स्टेटस love status और रोज़ डे कोट्स (Rose Day quotes): Happy Rose Day 2021 photo Hindi Shayari quotes love status
मेरा हर ख्वाब आज हक़ीक़त बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखों में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब महोब्बत की शुरूआत बन जाये
Happy Rose Day 2021

गुलाबों से बढ़ कर गुलाब दूँ आपको,
गुलाब की खुशबू से वार दूँ आपको,
हो हर लम्हे में खूबसूरत एहसास आपको,
उतना हर पल में में प्यार दूँ आपको.
Happy Rose Day 2021

Happy Rose Day 2021 photo Hindi Shayari quotes love status
प्यार के समंदर में डूबना चाहते है,
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोड़ना चाहते है,
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते है.
Happy Rose Day 2021

फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको
Happy Rose Day 2021

दोस्ती का रिश्ता अनोखा है, ना गुलाब सा है, ना काँटों सा,
दोस्ती का रिश्ता तो उस डाली की तरह है, जो गुलाब और कांटे,
दोनों को एक साथ जोड़े रखता हे आखिरी दम तक
Happy Rose Day 2021

Happy Rose Day 2021 photo Hindi Shayari quotes love status
ये लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा है,
ये समां मेरी मोहब्बत से भरा है,
इस गुलाब को सिर्फ गुलाब मत समझना
गौर से देखना ये गुलाब मेरी मोहब्बत से भरा है

Happy Rose Day 2021
अगर छू जाये मेरे गुलाब की खुशबू आपको,
तो एतबार ज़रूर करना…
हम से न सही,
पर गुलाब से हमारे, प्यार ज़रूर करना…
हम तो समझ जायेंगे आपकी आँखों को भी,
बस अपनी आँखों से ही इज़हार ज़रूर करना
Happy Rose Day 2021

यह भी पढ़े: Valentine’s day 2019: वैलेंटाइन डे पर इन लव स्टेटस,हिंदी शायरी से करें अपने प्यार का इज़हार
Happy Rose Day 2021 photo Hindi Shayari quotes love status