
Astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope-23rd-May-2023-starsigns-zodiac-signs
23 मई राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन,मंगलवार
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
आज हालात को नियंत्रण में रखने के लिए शांत रहें। इससे आपको फ़ायदा होगा। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। पिता जी का तल्ख़ बर्ताव आपको नाराज़ कर सकता है।
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
आज दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं।
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
आज कोई राज की बात भी आज आपको पता चल सकती है और इससे आपके मन में कई दिनों से चला आ रहा तनाव खत्म होने के योग हैं। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। आपकी तकनीकी या भावनात्मक समस्याएं सुलझ सकती हैं।
Astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope-23rd-May-2023-starsigns-zodiac-signs
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
शरीर में स्फूर्ति तथा मन में प्रसन्नता का अभाव रह सकता है। परिजनों के साथ तनाव के प्रसंग बनने से घर का वातावरण अशांत रह सकता है। आपका स्वभिमान भंग न हो इसका ध्यान रखें। धनहानि का योग है।
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
दिन शुभ फलदायी है। नए कार्य के प्रारंभ के लिए दिन अच्छा है। परिवार के सदस्यों तथा मित्रों के साथ भोजन का अवसर प्राप्त होगा। धनलाभ होगा, फिर भी अधिक खर्च न हो जाए इसका ध्यान रखें। कार्य में सफलता मिलेगी।
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
स्वास्थ्य पर ध्यान दें। व्यापार-व्यवसाय लाभदायी रहेगा। कार्य में व्यस्तता बढ़ेगी। घरेलू उलझनें आपके प्रयासों से ही सुलझेंगी। आज प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। ज़रूरत से ज़्यादा जज़्बाती होना आपका दिन बिगाड़ सकता है- ख़ास तौर पर तब जब आप अपने प्रिय को किसी और के साथ थोड़ा ज़्यादा दोस्ताना मिज़ाज का होते हुए देखेंगे।
Astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope-23rd-May-2023-starsigns-zodiac-signs
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
आज प्रतिकूलता में भी आप परिश्रमपूर्वक कार्य करेंगे तो अग्रगामी होने के अवसर हैं। विद्यार्थियों को विद्याभ्यास में सफलता मिलेगी, परंतु मध्याहन के बाद परिस्थिति अधिक अनुकूल बनेगी। जो न केवल आपको बल्कि आपके परिवार को भी रोमांचित कर देगी।
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
आज कार्य की गति बढ़ेगी। यात्रा सुखद, सुफलदायक रहेगी। सुखद भविष्य का स्वप्न साकार होगा। अर्थ संबंधी कार्यों में सफलता मिलने से हर्ष होगा, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों।
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आज अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।
Astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope-23rd-May-2023-starsigns-zodiac-signs
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आज आप यह जानकर बहुत उदास महसूस करेंगे कि कोई ऐसा जिसपर आपने हमेशा विश्वास किया, दरअसल उतना भरोसेमंद नहीं है। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है।
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
किसी नए कार्य के प्रारंभ के लिए आज का दिन शुभ है। दिनभर चित्त की प्रसन्नता बनी रहेगी। भाई-बंधुओं के साथ परिवार को लेकर आवश्यक चर्चा करेंगे।कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ।
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
आज परिवार में किसी सदस्य की ख़राब सेहत की वजह से घूमने का कार्यक्रम टल सकता है। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी।
Astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope-23rd-May-2023-starsigns-zodiac-signs
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते
(इनपुट सोशल मीडिया से)
Astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope-23rd-May-2023-starsigns-zodiac-signs