breaking_newsअन्य ताजा खबरेंघरेलू नुस्खेडाइटलाइफस्टाइलहेल्थ
Trending

यह चमत्कारी ड्रिंक आपके मोटापे को चुटकियों में कर देंगा गायब

पेट की चर्बी को घटाने में मदद कर सकता है ये ड्रिंक, आज ही डायट में करें शामिल

 include these drinks in diet today loss weight in some days

नई दिल्ली (समयधारा): मोटापे की बढ़ती समस्या से ना सिर्फ आज की पीढ़ी बल्कि आने वाली पीढ़ी के स्वास्थ्य के लिए भी खतरा हैं।

मोटापा और पेट की चर्बी एक ऐसी समस्या है जिसके कारण ओर बहुत सी समस्याएं हो सकती हैं जैसे उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, शरीर में दर्द, हर वक्त थकान आदि।

आज के समय में युवाओं के साथ-साथ बढ़ती उम्र के बच्चों में भी मोटापे और पेट की चर्बी की समस्या बढ़ती जा रही हैं।

पेट की चर्बी बढ़ने की समस्या ऐसी स्थिति होती है जब हमारे शरीर में अत्यधिक वसा एकत्रित होकर पेट के आस-पास जमा हो जाती है

जिसकी वजह से आपकी सेहत और स्वास्थय पर हानिकारक प्रभाव पड़ता हैं।

बरसाती मौसम की बीमारियां,बचाव और इलाज,होमियोपैथिक के साथ

बरसाती मौसम की बीमारियां,बचाव और इलाज,होमियोपैथिक के साथ

पेट की चर्बी बढ़ने की समस्या के कई कारण हो सकते हैं जैसे अधिक वसा युक्त या अत्यधिक कैलोरी वाले खाद्य पदार्थों का सेवन,

 include these drinks in diet today loss weight in some days

व्यायाम और शारीरिक गतिविधि ना करना, डब्बाबंद शीतल पेय पीना, उचित पोषण का अभाव, अनुचित खान-पान, असंतुलित जीवनशैली औऱ मानसिक तनाव आदि।

इसके अलावा कुछ आनुवांशिक कारण जैसे हाइपोथाइरॉयडिज़्म भी होते हैं जिसके कारण पेट की चर्बी बढ़ने की समस्या हो जाती हैं।

Health News : जानियें शंखपुष्पी पौधें के यह ताकतवर महाशक्तिशाली फायदे

Health News : जानियें शंखपुष्पी पौधें के यह ताकतवर महाशक्तिशाली फायदे

एक व्यक्ति को पेट की चर्बी को घटाने और स्वस्थ रहने के लिए एक उच्च आहार शैली अपनानी चाहिए क्यूंकि आहार और स्वास्थ्य के बीच एक मजबूत संबंध होता है।

अगर आपके आहार में विभिन्न खाद्य पदार्थ जैसे विटामिन, मिनरल्स और सभी पोषक तत्व शामिल है,

 include these drinks in diet today loss weight in some days

तो आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आपको पेट की चर्बी से भी निजात मिलेगी।

इसे ठीक रखने के लिए एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर सुपरफूड्स और ड्रिंक्स पीने चाहिए।

रात में पी लें ये सौंफ और दूध,शादीशुदा जिंदगी का हर दुख होगा दूर

पेट की चर्बी को घटाने में मदद करने में कुछ ड्रिंक जो गाजर, संतरा और अदरक से बने होते है,

अगर आप नियमित रूप से इनका सेवन करते है तो आपको पेट की चर्बी को घटाने में मदद मिल सकती हैं।

आइये जानते है पेट की चर्बी को घटाने वाले ड्रिंक के बारे में।

Tips : बालों और त्वचा के लिए भी दही है बेहद फायदेमंद

गाजर, संतरा और अदरक का ड्र‍िंक –

गाजर, संतरा और अदरक से बने पेय में प्राकृतिक विटामिन और खनिज की अच्छी मात्रा होती है जो शरीर में जमी हुई अतिरिक्त वसा को नियंत्रित करते हैं और आपको शेप में रहने में मदद करते हैं। इस ताजा ड्रिंक को पीने से आपके शरीर में पोषक तत्वों से भरपूर विटामिन, खनिज, एंटीऑक्सिडेंट और फाइबर जाते हैं। इसको पीने से आपके शरीर में स्फूर्ति आने के साथ-साथ आपका पाचन तंत्र स्वस्थ बनता हैं। ये आपके शरीर से अधिक कैलोरी को कम करने में भी मदद करता हैं।

 include these drinks in diet today loss weight in some days

Viagra भी फेल! फर्टिलिटी के लिए ये घरेलू नुस्खे है बूस्टर डोज

आइये जाने कैसे तैयार कैसे करें इस ड्रिंक को –

सामग्री –

  • छोटे-छोटे पीस में कटा हुआ गाजर, 2 संतरे का ताजा निकाला हुआ रस, 1 अदरक का पीस।

बनाने की विधि –

आप गाजर और अदरक को लेकर एक ब्लेंडर या मिक्सर में डालकर एक पेस्ट बना लें। अब इसमें 2 संतरे का ताजा निकाला हुआ रस मिलाएं। इसको अच्छे से मिक्स कर लें और रोजाना सुबह पीएं। ऐसा करने से शरीर से अतिरिक्त वसा निकलने के साथ – साथ शरीर में ऊर्जा भी आती है और आपका शरीर स्फूर्तिदायक बन जाता हैं।

दमकती त्वचा के लिए घर पर इस तरह बनाएं मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक

सब्जि‍यों का जूस-

जहां फलों के जूस को वजन बढ़ाने से जोड़कर देखा जाता है वहीं सब्जियों का जूस पीने का विपरीत प्रभाव हो सकता है। एक अध्ययन के मुताबिक, जो लोग कम कैलोरी आहार का सेवन करते हुए कम सोडियम के साथ सब्जि‍यों का जूस पीते हैं उन लोगों के पेट की चर्बी जल्दी ही कम होने लगती है।

मसाज को अपने दिनचर्या में जरूर करें शामिल, होंगे कई ढेर सारे फायदे

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button