देश में कोरोना के नए मामलों में भारी उछाल-141986, दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू

Omicron के नए मामलों के अलावा कोरोना के मामलों में भी तेजी, दिल्ली, मुंबई, केरल, तमिलनाडु सहित कई शहरों/राज्यों में Covid19 का कहर

omicron-corona-new-cases-141986 weekend-curfew-in-delhi

नयी दिल्ली (समयधारा) : देश में कोरोना के नए मामलों में पिछले दिनों की तुलना में बड़ा उछाल देखने को मिला हैl 

भारत में नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे के बीच Covid-19 मामलों की डेली संख्या तेजी से 1.4 लाख मामलों को पार कर गई है

और 24 घंटे में में देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) 1,41,986 नए केस आए हैं और 285 लोगों की मौत हुई है।

Saturday Thoughts – जिंदगी हमेशा आपको एक नया मौक़ा देती है सरल शब्दों में उसे कल कहते है

स्वास्थ्य मंत्रालय के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 40895 मरीज रिकवर या ठीक हुए हैं।

इसके बाद देश में एक्टिव केस संख्या 4,72,169 हो गई है। वहीं अब कुल रिकवरी की संख्या 3,44,12,740 और मरने वालों की कुल संख्या 4,83,178 है।

इसके अलावा देश में वैक्सीन की कुल 150.06 करोड़ खुराक लगाई गई है।

इस बीच, इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन, वाशिंगटन के डायरेक्ट डॉ. क्रिस्टोफर मरे ने चेतावनी दी कि

फरवरी में चरम के दौरान देश में हर दिन 5 लाख नए मामले देखने को मिल सकते हैं।

उधर दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू की शुरुआत हो गयी है l 
 

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने शनिवार और रविवार के वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) को लेकर मेट्रो के लिए डिटेल गाइडलाइन जारी की है।

कोरोना की रफ़्तार 6 गुना, दिल्ली सहित महाराष्ट्र,बंगाल,तमिलनाडु,केरल आदि राज्यों में नए मामलों में उछाल

omicron-corona-new-cases-141986 weekend-curfew-in-delhi

इस हफ्ते की शुरुआत में, दिल्ली ने बेहद संक्रामक वेरिएंट, ओमीक्रोन के कारण वायरस को तेजी से फैलने से रोकने के लिए वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा की।

इसके बाद, DMRC ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान मेट्रो ट्रेनें येलो लाइन (यानी हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली) और ब्लू लाइन (यानी द्वारका सेक्टर -21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी / वैशाली) पर 15 मिनट के अंतराल से चलेंगी।

वहीं दूसरी लाइन पर ट्रेन कर्फ्यू के दौरान 20 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। हफ्ते के बाकी दिनों यानी सोमवार से शुक्रवार तक मेट्रो सेवाएं मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार हमेशा की तरह उपलब्ध रहेंगी। हालांकि, मेट्रो ट्रेनों में 100% बैठने की अनुमति है, लेकिन खड़े होने की अनुमति नहीं है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button