breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराशिफललाइफस्टाइल

10 दिसंबर राशिफल : कई दिनों के रुके कार्य पूर्ण होने के अवसर हैं

Daily Horoscope 10th Dec 2024 : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन,मंगलवार

Astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope-10th-december-2024 

 10 दिसंबर 2024 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन,मंगलवार

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (Aries):

आज ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें। जीवनसाथी से अच्छी बातचीत हो सकती है; आप महसूस करेंगे कि आप-दोनों में कितना प्यार है।

वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus):

दिन उत्साहवर्धक एवं मनोरंजनमयी रहेगा। कई दिनों के रुके कार्य पूर्ण होने के अवसर हैं। पारिवारिक संबंध मधुर एवं प्रगाढ़ होंगे l सुख शान्ति घर में बनी रहेगी l  वैवाहिक जीवन का आनन्द लेने के पर्याप्त मौक़े हैं आज आपके पास।  

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):

आज आप क्रोध पर विजय प्राप्त करने का प्रयास करें, कहते है क्रोध सभी गुणों को हर लेता है और लोगो के सामने आपके छुपे हुए अवगुण आ जाते है l आज क्रोध आने की  बहुत ही ज्यादा संभावना है l  गणेश जी की सेवा करने से मन प्रफुल्लित और आनंदमय रहेगा l 

Astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope-10th-december-2024 

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):

आज भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। मुश्किल मामलों से बचने के लिए आपको अपने संपर्क उपयोग करने की ज़रूरत है। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। आपके जीवन में सबसे विशेष व्यक्ति – आपका जीवन-साथी – आज बीमार हो सकता है। उनका पुरा ख़याल रखें। 

सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):

आज आपका मन चंचल रहेगा l एक ही समय पर कई काम करने का मन करेगा l न चाहते हुए भी आपसे गलतियां होंगी l अगर गलतियों को कम  करना है तो संयम रखें शांत रहे l बह्कावें में न आयें जल्दबाजी तो बिल्कुल न करें l कहते है जल्दबाजी का काम शैतान का l गणेशजी का नाम ले काम आराम से ध्यानपूर्वक करें सफलता मिलेगी l  

कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):

हर तरफ लोग आपके काम और आपके नाम की चर्चा करेंगे l देश-विदेश की यात्रा होगी l आपका समय उत्तम चल रहा है l कभी भी किसी भी काम में आपके लिए सफलता का योग है l दोपहर बाद कोई बड़ा शुभ समाचार मिलेगा l आपका दिन मंगलमय हो l  

Astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope-10th-december-2024 

तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):

कभी-कभी हमारा स्वार्थ छोड़ दूसरों की तरफ भी ध्यान देना चाहियें l आपकी जिंदगी का सबसे कठिन दौर शुरू है l पर आपकी मेहनत और लगन से आप कठनाइयों पर विजय पालेंगे l आपका घर-परिवार आपके साथ बना रहेगा l यह परिवार की शक्ति आपके विजय का सबसे बड़ा कारण हैl 

वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  (Scorpio):

आज आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे, अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो।

धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  (Sagittarius):

आज पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी। आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए।

Astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope-10th-december-2024 

मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी  (Capricorn):

आज आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। समूहों में शिरकत दिलचस्प, लेकिन ख़र्चीली रहेगी, ख़ास तौर पर अगर आप दूसरों पर ख़र्च करना नहीं बन्द करेंगे तो। दोस्तों के साथ कुछ दिलचस्प और रोमांचक समय बिताने के लिए अच्छा समय है।

कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा  (Aquarius):

आज अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है।

मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):

आज प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। रोमांस का मौसम है। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। लोगों की दख़लअन्दाज़ी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है।

Astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope-10th-december-2024 

नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।

नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते 

(इनपुट सोशल मीडिया से)

 

 

Astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope-10th-december-2024 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button