20 अक्टूबर राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, मंगलवार
20 अक्टूबर 2020 राशिफल : आज के दिन आप को थोड़ा सा कष्ट देने के लिए है, घर परिवार से थोड़ी अनबन रहेंगी
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 20th-october-2020 starsigns-zodiacsigns
20 अक्टूबर 2020 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, मंगलवार
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
आज के दिन आप को थोड़ा सा कष्ट देने के लिए है l घर परिवार से थोड़ी अनबन रहेंगी l आपकी दोस्त आपको धोखा दे सकते है l किसी प्रियजन से ठेस लग सकती है l कोई अपना ही दुःख का कारण बनेगा l इसके निवारण के लिए आज आपको शक्ति की देवी काली माँ को लाल फुल चढ़ाने होंगे l माता काली आपके सभी दुःख हर लेगी l
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
धैर्य रखेंगे तो सफल हो जाएंगे । भागीदारी के कार्यो में भी हानि की सम्भवना है l अगर सफल होना है तो व्यर्थ के झगड़ों से बचें और अपना सारा ध्यान अपनी मेहनत पर दे फिर देखे किस तरह आप प्रगति करतें है l
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
भीड़ भाड़ वाली जगह चोरी होने का डर है सावधान रहें।अपने मकान और जमीन संबंधी काम पूरे होंगे। कोर्ट संबंधित मामलों में सफलता मिल सकती है। लक्ष्य को ध्यान में रखें। सफलता मिलने की पूरी संभावना रहेगी।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 20th-october-2020 starsigns-zodiacsigns
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
सरकारी कार्य करना ठीक रहेगा निश्चित सफलता मिलेगी। संध्या के समय धन की आमद होने से आर्थिक स्थिति सुधरेगी। मध्यान तक का समय उदासीनता से भरा रहेगा किसी गुप्त कारण से मन में दुविधा बनेगी।
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
आज कुछ गलत हो सकता है l अपने घर वालों के अलावा किसी पर भरोसा न करें l आपके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें l आज आपकी सेहत ख़राब हो सकती है l क्यों की स्वस्थ रहना ही जीवन जीने का सबसे अच्छा तरीका है l किसी अपने से दुःख और सुख दोनों ख़बरें मिल सकती है l
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
आज आपकी जिंदगी खुशियों से भर जायेंगी l सब जगह सफलता हाथ लगने वाली है l कहते है उस रब के घर देर है, अंधेर नहीं बस अब आपके दुःख के दिन मिटें l घर परिवार में ख़ुशी का वातावरण व्याप्त होगा l बीवी या प्रेमिका से संबंध मधुर होंगे l
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 20th-october-2020 starsigns-zodiacsigns
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
आज का दिन आपकी खुशियों पर किसी की नजर लग सकती है l कुछ नया करने का मन करेगा पर राह थोड़ी मुश्किल होगी l आपकी जिंदगी बदलने वाली है l थोड़े छोटे ही सही पर आज कुछ ख़ुशी के लम्हे आपको राहत देंगे l आपका मंगल हो l
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
अपने पर भरोसा रखें l सब सही होगा l बुरा न करें न सोचें l आप अपने भविष्य के कर्ता-धर्ता है, कोई और आपका भविष्य तय नहीं कर सकता, वो कहते है न की जैसी चाह वैसी राह ..! घर परिवार से ध्यान भटकेगा l संतान के कारण तनाव में रहेंगे l
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आज आपके लिए दिन अच्छा है l दोपहर बाद आपके सारे बिगड़े काम बन जाएगे l कुछ काम बेमन से भी करने पड़ेंगे लेकिन इसका फल निकट भविष्य में मंत्रियों जैसा सम्मान दिलाएगा। आपके ऑफिस से आज शुभ समाचार मिल सकते है l
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 20th-october-2020 starsigns-zodiacsigns
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आज का दिन रिश्तों में खटास ला सकता है l आपका सख्त व्यवहार आपको आज थोड़ी तकलीफ होगी l “जीवन में रिश्तों के पारखी अवश्य बनिए” l कभी-कभी जिंदगी में बड़ा कदम उठाना ही पड़ता है l लोगों को उनका आइना दिखाना जरुरी है l
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
आपकी जिंदगी में उथल-पथल लेकर आएगा l आपकी लाइफ का एक हिस्सा ऐसा भी है जिसे आप दिल से अपने साथ नहीं रखना चाहते, जो लोग दिल से आपके साथ रहना चाहते हैं, उन्हें स्वीकार कीजिए और जो लोग आपके अपने होने का झूठा आडंबर दिखाते हैं उन्हें अस्वीकार करने का साहस रखिये।
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
आज के दिन आपकी लाइफ का बड़ा दिन है l कही विशेष कार्य होने को है l माता रानी की विशेष पूजा करें आपका सब भला होगा l विद्यार्थियों की लिए दिन अच्छा है l व्यवसाय व नौकरी वालों के लिए दिन मिला-जुला रहेगा l
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 20th-october-2020 starsigns-zodiacsigns
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते
(इनपुट सोशल मीडिया से)