वार्षिक राशिफल 2024-जानियें कर्क, सिंह और कन्या राशि का वार्षिक राशिफल
Yearly Horoscope 2024 - कर्क(Cancer), सिंह(Leo) और कन्या(Virgo) राशि के उपाय, कौन सा होगा शुभ महीना, व कौन सा वार आपकी राशि के लिए अच्छा
Kark-Singh-Kanya Rashi-Ka-Varshik-Rashifal Cancer-Leo-Virgo Yearly-Horoscope-In-hindi Rashifal-2024
Horoscope : जानियें कर्क, सिंह और कन्या राशि का वार्षिक राशिफल :
कहते है जहाँ चाह होती है वहां राह होती है, पर आपकी राह क्या हो सकती है वह पहले ही लिखा जा चुका हैl
हमारे सोचने से कुछ भी होता। आपके सितारों की चाल और आपकी कुण्डली में मौजूद ग्रहों की स्थिति के अनुसार आपको सुख दु:ख और कामयाबी मिलती है।
तो आइए देखें कि सितारों की चाल का आपकी जिंदगी आपके पारिवारिक जीवन, आर्थिक स्थिति व आपके स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
इस साल आपके लिए गुरूवार का दिन शुभ रहेगा
Kark-Singh-Kanya Rashi-Ka-Varshik-Rashifal Cancer-Leo-Virgo Yearly-Horoscope-In-hindi Rashifal-2024
जनवरी : यह महिना स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से हल्की-फुल्की समस्याएं दे सकता है। पाचन तंत्र के रोग, पैर, घुटने की तकलीफ, सिर दर्द आदि के कारण परेशानियां हो सकती है।
‘मंगल’ ग्रह कर रहा है ‘अमंगल’..? तो आजमायें यह अचूक उपाय
फरवरी : कामकाज को बड़ी ही गंभीरता से करें, लापरवाही के परिणाम नुकसान दायक हो सकते हैं।आपको फालतू खर्चों का सामना करना पड़ सकता हैं। इस समय आपके सुख में कमी आ सकती है।
मार्च : बॉस व अधिकारी की डांट-फटकार सुननी पड़ सकती है। मेहनत व परिश्रम का भी पूरा लाभ नहीं मिल पाएगा। भागीदार व पार्टनर पर भरोसा नहीं करें, यह भी हो सकता है कि आपके साथ कोई विश्वासघात हो सकता हैं।
अप्रैल : कहते है अंत भला तो सब भला l नवंबर के अंत में आते-आते जो कामों में रुकावट आ रही थी वह अब छटने लगेगी l आपके सफलता के द्वार खुल गएँ है जो आगे के लिए एक शुभ संकेत है l
Kark-Singh-Kanya Rashi-Ka-Varshik-Rashifal Cancer-Leo-Virgo Yearly-Horoscope-In-hindi Rashifal-2024
मई : सबको एकसाथ लेकर चलने की नीति को सही दिशा देने में थोड़ा वक्त लग सकता है, लेकिन इसमें आपको सफलता मिलेगी। पिछले छह महीने आपके थोड़े से कठिन बीते है l पर अगले महीने से आपकी परेशानियों का अंत होने लगेगा l
गणेशजी और बुधवार, करें यह काम और हो जाए मालामाल.!!!
जून : महीने की शुरुआत से ही सफलता कदम चूमने लगेगी l आपकी मेहनत का आपको फल मिलेगा l संभल कर आगे बड़ने में ही समझदारी है l कुल मिलाकर इस महीनें से आपका शुभ समय शुरू हो जाएगा l
जुलाई : उत्तम समय है l भाग्य का साथ मिलेगा l पर्याप्त धनार्जन करेंगे l वाहन सुख प्राप्त होगा l अभिलाषाएँ पूर्ण होंगी l मन प्रसन्न रहेगा l साहस, पराक्रम भरपूर बना रहेगा l थोड़ा मतिभ्रम से चिंतित होंगे l अभिमान से बचें l मन सहज रखें l
Kark-Singh-Kanya Rashi-Ka-Varshik-Rashifal Cancer-Leo-Virgo Yearly-Horoscope-In-hindi Rashifal-2024
अगस्त : खुशनुमा माहौल बना रहेगा। परिवार के सदस्यों की जरूरतें पूर्ति करने से संबंधित आपसे कई अपेक्षाएं होंगी, जिन्हें आप प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने में सफल रहेंगे।
सितंबर : माह के आरम्भ में जीवनसाथी के क्रोध का सामना करना पड़ेगा l टकराव से बचें l विवाहेत्तर संबंधों से जीवन में उथल पुथल संभव है l प्रोफेशन- धनागमन के उत्तम अवसर प्राप्त करेंगे l व्यापारियों के लिए थोड़ी समस्या किन्तु माह के मध्य में सब कुछ सुलझ जाएगा l
क्या सच में आँखों के लिए एक बहुत बड़ा खतरा बन गयी है यह जरुरी उपयोगी चीज..?
क्या सच में आँखों के लिए एक बहुत बड़ा खतरा बन गयी है यह जरुरी उपयोगी चीज..?
अक्टूबर : स्वास्थ्य- नसों नाड़ियों की समस्या, शरीर में दर्द हो सकता है l रक्तचाप नियंत्रित रखें l निरोग होने का अवसर मिलेगा l रोगों से छुटकारा प्राप्त करेंगे l करियर- विचारों की बहुलता रहेगी l बुद्धिमता जागृत रहेगी l समय का सदुपयोग करें l मेडिकल के विद्यार्थियों के लिए उत्तम समय l
नवंबर : पूरी तरह से सेहतमंद और चुस्त-दुरूस्त बने रहेंगे। फिर भी आपको अपनी सेहत के प्रति लापरवाही बरतना ठीक नहीं होगा। खाने-पीने में सावधानी रखनी होगी। साथ ही मानसिक संतुष्टि के लिए योग-ध्यान और पूजा-पाठ का सहारा सही होगा।
bay leaf है लाभकारी,इसकी चाय है सेहत के लिए गुणकारी, जानें फायदे
bay leaf है लाभकारी,इसकी चाय है सेहत के लिए गुणकारी, जानें फायदे
दिसंबर : अक्टूबर माह संपत्ति की खरीद के लिए अच्छा समय नहीं है। इस दौरान प्रॉपर्टी के लिहाज से ग्रहों की दशा आपने पक्ष में नहीं बन रही है। आपको अपना व्यक्तित्व संवारने और सहेजने के कुछ मौके मिलने वाले हैं।
आपके लिए भाग्यशाली ये महीने होंगे : मार्च, मई, और सितम्बर
आपके लिए यह शुभ तारीखें होंगी : 6, 13, 24, 15
Kark-Singh-Kanya Rashi-Ka-Varshik-Rashifal Cancer-Leo-Virgo Yearly-Horoscope-In-hindi Rashifal-2024
हाँ सच है लहसुन खाने से होता है कोलेस्ट्रॉल कम
आपके लिए सफलता पाने के उपाय है : गुरु का सम्मान और बड़ों का आदर आपको समाज में तरक्की के साथ-साथ यश और सम्मान दिलाएगा l गुरूवार को बड़ो का आशीर्वाद ले कोई नया काम करें l
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
इस साल आपके लिए गुरुवार का दिन शुभ रहेगा
जनवरी : परिवारजनों से कुछ खिंचाव हो सकता है l प्रोफेशन- धनहानि होने वाली है l निवेश करते समय बुद्धिमता से काम लें अन्यथा उलझ सकते हैं l स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा l वायु विकार से कुछ समस्याएं होंगी l ताजा भोजन करें l खांसी- जुकाम हो सकता है l
फरवरी : नौकरी और शत्रुओं के बारे में सावधान रहें l बाद में सब सहज हो जाएगा l घरेलू विषयों में उदारता रखें l छोटी-छोटी बातों की ओर ध्यान न दें l क्रोध नियंत्रित रखें l
मार्च : आप बड़े ही मनोवैज्ञानिक तरीके से काम करेगे। काम में चली आ रही उठा-पठक व उतार-चढाव का असर आपके पारिवारिक जीवन पर नही पडऩे देंगे।
दालचीनी वाला दूध है बहुत गुणकारी, बचेगा लाखों का खर्चा नहीं होगी ये 7 बीमारी
दालचीनी वाला दूध है बहुत गुणकारी, बचेगा लाखों का खर्चा नहीं होगी ये 7 बीमारी
अप्रैल : व्यापार व कारोबार की दृष्टि से समय इतना लाभप्रद नहीं हैं। कामकाज का दबाव व मेहनत ज्यादा रहेगी, उस अनुपात में प्रतिफल की कामना कमजोर रहेगी।
मई : काम पर ध्यान केंद्रित कर बाधाओं को दूर कर न केवल सफलता प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि अच्छे नतीजे भी पा सकते हैं। यानी इस साल आपकी कार्यशैली खास स्थान रखती है। करियर को पंख लग सकता है।
जून : घर-परिवार की कुछ चिंताओं से ग्रस्त रहेंगे l जून के अंत में समाधान निकल जाएगाl l संबंध- जीवनसाथी से मधुर संबंध रहेंगेl परस्पर सहयोग का अवसर मिलेगा l दुख बांटने का अवसर मिलेगा l प्रोफेशन- दैनिक आय प्रभावित हो रही है l व्यापार में तरलता की समस्या होगी l
Kark-Singh-Kanya Rashi-Ka-Varshik-Rashifal Cancer-Leo-Virgo Yearly-Horoscope-In-hindi Rashifal-2024
जुलाई : व्यय को नियंत्रित करें l व्यापारिक दांवपेंच के भी शिकार होंगे l स्वास्थ्य- जननांगों में कोई व्यादि हो सकती है l कहीं चोट लगने से रक्त निकल सकता है l ऑपरेशन की स्थिति भी बन सकती है l सावधान रहें, करियर- वाचनकला का विकास करें l प्रश्नोत्तरी, सेमिनार इत्यादि में सहभागिता करें l आत्मबल बढ़ेगा, प्रोत्साहन मिलेगा l
Diabetes हो या मासिक धर्म, अदरकवाले पानी के ये 5 फाडू फायदे
अगस्त : इस माह से शुरू होने वाले दूसरें हाफ में आपके व्यवहार में परिवर्तन दिखाई देगा क्योंकि कुछ ग्रह आपकी राशि में विपरीत चाल चलेगे। आप आंतरिक चेतना का सामना करेंगे।
सितंबर : इस समय कठिनाईयां, परेशानियां बेवजह की भागदौड़, कोर्ट-केस, मुकदमेबाजी व मानसिक तनाव की स्थितियां बन सकती हैं सावधान रहें। घर के किसी बड़े-बुजुर्ग का स्वास्थ्य डांवाडोल हो सकता है, जिसको लेकर अस्पताल भी जाना पड़ सकता है।
Kark-Singh-Kanya Rashi-Ka-Varshik-Rashifal Cancer-Leo-Virgo Yearly-Horoscope-In-hindi Rashifal-2024
अक्टूबर : सब कुछ होते हुए भी चिंतित होंगे l सब सुखों में भी दुख ढूंढ लेंगे l रहस्यमयी आशंकाओं से व्यथित रहेंगेl भविष्य का भय सता रहा है l समाधान शीघ्र ही निकलने वाला है l धार्मिक यात्रा का अवसर आएगा प्रिय जनों से विलगाव होने वाला है, किंतु आपकी कई समस्याओं का समाधान अपने आप हो जाएगा l
कच्ची नींद से है परेशान? गहरी और अच्छी नींद के लिए करें ये सरल काम
कच्ची नींद से है परेशान? गहरी और अच्छी नींद के लिए करें ये सरल काम
नवंबर : जिस काम को लेकर आप काफी समय से कोशिश कर रहे थे, उसके पूरे होने में कुछ रुकावटें आ सकती हैं। कई बार आप उम्मीद भी छोड़ देंगे। किसी रिश्तेदार या मित्र से संबंधित कोई अप्रिय या अशुभ समाचार आपको मिल सकता है।
दिसंबर : नकद राशि एकत्र करने में सफलता प्राप्त करेंगेl डूबे हुए धन की प्राप्ति की संभावना हैl संबंध- संबंधों के विषय में भाग्यशाली होंगे l किन्तु कुछ निकटस्थ लोगों से दुखी होंगे l जीवनसाथी का स्वास्थ्य तंग कर सकता हैl प्रोफेशन- खाद्य पदार्थों से जुड़े व्यापार में बहुत बढ़िया लाभ होगा l
आपके लिए भाग्यशाली ये महीने होंगे : फरवरी, अक्टूबर,
आपके लिए यह शुभ तारीखें होंगी : 5, 14, और 23 साथ ही 7 तारीख भी आपके लिए शुभ है
आपके लिए सफलता पाने के उपाय है : हर सोमवार शिवजी तथा मंगलवार और शनिवार को हनुमान मंदिर जरुर जाएँ l घर से निकलने से पहले अपना सीधा पैर आगे रख कर निकले l
fever treatment : इन नुस्खों से घर बैठे ही बुखार चुटकियों में करे ठीक
fever treatment : इन नुस्खों से घर बैठे ही बुखार चुटकियों में करे ठीक
नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करतेl
Kark-Singh-Kanya Rashi-Ka-Varshik-Rashifal Cancer-Leo-Virgo Yearly-Horoscope-In-hindi Rashifal-2024
आलू तो है खाने की जान पर छिलकों में भी है छुपा पोष्टिक स्वादिष्ट आहार
आलू तो है खाने की जान पर छिलकों में भी है छुपा पोष्टिक स्वादिष्ट आहार
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
इस साल आपके लिए बुधवार का दिन शुभ रहेगा
जनवरी : भोग-विलास के सभी सुख उपलब्ध होंगे l नौकरी के लिए सुखद योग है l अच्छी नौकरी प्राप्त करेंगे l मान-सम्मान प्राप्त करेंगे l राजनीतिक सफलता प्राप्त होगी l समाज में मान-सम्मान प्राप्त होगा l लोकप्रियता बढ़ेगीl
फरवरी : सेहत संबंधी छोटी-मोटी परेशानियां हो सकती हैं। इससे आपके कार्य में कोई बड़ी बाधा नहीं आएगी। सामान्य रोगों का इलाज डाक्टरी सलाह से ही करना सही होगा।अवसर को हाथ से जाने नहीं दें और निःस्वार्थ भाव से अपनी सक्रियता को योग्यता, परिश्रम एवं सकारात्मक सोच के साथ बनाए रखें।
Kark-Singh-Kanya Rashi-Ka-Varshik-Rashifal Cancer-Leo-Virgo Yearly-Horoscope-In-hindi Rashifal-2024
मार्च : आपको पारिवारिक परेशानियों को झेलना पड़ सकता है, जो साधारण होंगी। इनसे आप धैर्यपूर्वक निपट लेंगे। समझदारी के साथ परिवार को संभालना होगा।
अप्रैल : मनोवांछित फलों की प्राप्ति होगी l आपकी इच्छा पूर्ण होने वाली है l धन से परिपूर्ण हो जाएंगे l गाड़ी मिलने का योग है l भूमि प्राप्ति होगी l भवन निर्माण की योजना बनाएँगे l घर में सब प्रकार की प्रसन्नता होगी l
मई : बुद्धिमत्ता से काम लें l खर्च नियंत्रित रखें l घाटे से बचाव की तैयारी रखें l आय-व्यय का ध्यान रखें l बही-खाता तैयार रखें l गाड़ी संभालकर चलाएं l माह के मध्य में आय में वृद्धि होगी l
Horoscope 2024 – जानियें कर्क, सिंह और कन्या राशि का वार्षिक राशिफल
Horoscope 2022 – जानियें कर्क, सिंह और कन्या राशि का वार्षिक राशिफल
जून : इस राशि के लोग लक्ष्य के प्रति पूर्ण समर्पित होते हैं। आपका यही समर्पण हर तरह की निराशा और नकारात्मकता के बावजूद आपके आत्मविश्वास को बनाए रखेगा।धर्म और अध्यात्म के प्रति आपकी पूरी रुचि रहेगी, सार्वजनिक महत्व व लोक कल्याण के कार्यों में आप व्यस्त हो सकते हैं।
जुलाई : इस माह में कामकाज का दबाव कुछ ज्यादा ही हो सकता है। आर्थिक रूप से मेहनत के बाद भी मनचाहे परिणाम नही मिलने से कुछ निराशापूर्ण स्थितियां बन सकती हैं।
Kark-Singh-Kanya Rashi-Ka-Varshik-Rashifal Cancer-Leo-Virgo Yearly-Horoscope-In-hindi Rashifal-2024
अगस्त : इस महीने आपको शुरूआती दिनों में तकलीफ होगी पर 14 तारीख के बाद समय उत्तम है l स्वास्थ्य में थोड़ा सा उतार-चढ़ाव रहेगा l परिवार वालों से भी थोड़ी सी अनबन रहेगी l थोड़ा सा संयम बनाकर रखें l यह वक्त भी निकल जाएगा l
सितंबर : थोड़े दिन संभाल लेने से बढ़िया धनागमन होने वाला हैl स्वास्थ्य- मानसिक तनाव बढ़ने वाला हैl करियर- प्रैक्टिकल के कार्यों को शीघ्र निपटाएं l अनुकूल समय हैl लेखन कार्य के लिए भी बढ़िया समय हैl नोट्स इत्यादि बनाने के काम पूर्ण कर लें l
शुक्र ग्रह है भोग-विलास व सम्पन्नता का कारण ऐसे करो प्रसन्न
अक्टूबर : माह के अंत में आगे बढ़ने के उत्तम अवसर प्राप्त होंगेl संबंध- जीवनसाथी से संबंधों का ध्यान रखें l अन्यथा समस्या खड़ी होने वाली हैl व्यापारिक सहयोगी धोखा दे सकता हैl प्रोफेशन- धनागमन ठीक ठाक रहेगाl कुछ हानि के योग हैं l सावधानी आवश्यक है l
नवंबर : करियर- पढ़ाई में मित्रों से सहयोग लें l संगति में समय खराब न करें l यह समय महत्वपूर्ण है l इस समय कठिन परिश्रम कर लेने से आपको अच्छे अंकों की प्राप्ति होगी l
Kark-Singh-Kanya Rashi-Ka-Varshik-Rashifal Cancer-Leo-Virgo Yearly-Horoscope-In-hindi Rashifal-2024
दिसंबर : आपको महत्वाकांक्षी योजनाओं की पूर्ति में विघ्नों का सामना करना पड़ेगा l 7 दिसंबर तक धनागमन का सुखद संयोग है l संबंध- थोड़े मतभेदों के बाद भी संबंन्ध अत्यंत मधुर होंगे l जीवनसाथी का साथ मिलेगा l प्रेम भरपूर प्राप्त होगा l
गुरु ग्रह को करों प्रसन्न, रहो धन-धान्य से संपन्न
आपके लिए भाग्यशाली ये महीने होंगे : अप्रैल जून और अगस्त
आपके लिए यह शुभ तारीखें होंगी : 3, 9, 12, और 21
आपके लिए सफलता पाने के उपाय है : पीपल के पेड़ पर गुड रखें, चीटियों को खाना खिलाना आपके पापों का नाश करेगा और उन्नति का मार्ग खोलेगा l