breaking_newsअन्य ताजा खबरेंफैशनराशिफललाइफस्टाइल
Trending

New Year 2021 Thoughts in Hindi : जिंदगी अपने हिसाब से ही जीनी चाहिए,

लोगों को खुश रखने के चक्कर में तो "शेर" को भी सर्कस में नाचना पड़ता है : 2021 सुविचार

New Year 2021 Thoughts in Hindi, thoughts of the day, suvichar, suprbhat, good morning thoughts, motivational thought in hindi, सुविचार, 2021 सुविचार, सुप्रभात, विचार

सिर्फ़, ‘दिखावे’ के लिए अच्छा बनना’..!

“बुरे होने से भी ज़्यादा, “बुरा” है”…!!

====================

जिंदगी अपने हिसाब से ही जीनी चाहिए

लोगों को खुश रखने के चक्कर में तो

“शेर” को भी सर्कस में नाचना पड़ता है….

यह Thoughts भी पढ़े : 

Sunday Thoughts : हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो, हार जाओ चाहे

Saturday Thoughts : जब तक जीना ,तब तक सीखना,अनुभव ही जिंदगी में सर्वश्रेष्ठ..

New Year 2021 Thoughts in Hindi

Wednesday Thoughts : मन ऐसा रखो कि किसी को बुरा न लगे…

Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से….

जरुरी नहीं की हर समय जुबान पर,

भगवान् का नाम आए,

वो लम्हा भी भक्ति का होता है,

जब इंसान-इंसान के काम आए !!”

Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..

Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…

किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं है।

जो लोग दिल से आपके साथ रहना चाहते हैं, उन्हें स्वीकार कीजिए

और जो लोग आपके अपने होने का झूठा आडंबर दिखाते हैं

New Year 2021 Thoughts in Hindi

उन्हें अस्वीकार करने का साहस रखिये।

जीवन में रिश्तों के पारखी अवश्य बनिए” 

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

मुझमे आत्मविश्वास  है क्योंकि मैं स्वीकार कर सकता हूं कि मैं कौन हूं,

मैंने क्या किया है और जो मैं हूं उसके लिए खुद से प्यार करता हूं।

आत्मविश्वास हमेशा सही होने से नहीं

बल्कि गलत होने का डर न होने से आता है।

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

New Year 2021 Thoughts in Hindi

समयवह है जिसे हम सबसे ज्यादा चाहते हैं

पर जिसे हम सबसे गलत तरीके से उपयोग करते हैं।।

कमजोर लोग बदला लेते है
ताकतवर लोग माफ करते है
और समझदार लोग नजरअंदाज

हमेशा अपनी “बात” कहनें का अन्दाज खूबसूरत रखो..
ताकि “जवाब” भीं खूबसूरत सुन सको..
प्रेम की धारा, बहती है जिस दिल में,
चर्चा उसकी होती है, हर महफ़िल में…

 

धन से ना  दौलत से

ना द्वार से

जीवन की डोर बंधी है तो बस…

प्यार से …. 

 

आप हमेशा सही समय का इंतजार नही कर सकते..
कभी-कभी आपको
हिम्मत करके छलांग लगानी होती है…

 

दुनिया का एक सबसे खुबसुरत

अहसास यह होता है कि….

कोई आपकी वजह से खुश हैं..!!

 

सृष्टि का एक नियम है 

जो बांटोगो वो ही आपके पास बेहिसाब  होगा 

फिर वह चाहे अन्न हो, धन हो,

सम्मान हो या अपमान हो

नफरत हो या प्रेम 

Show More

Dropadi Kanojiya

द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button