breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंफैशनलाइफस्टाइल
Trending

Navratri 9th Day-अनंत सिद्धियों को हो पाना, तो माँ सिद्धिदात्री की शरण में जाना

नवरात्रि के अंतिम दिन यानी नौवें दिन माँ सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जाती है l

shardiy navratri 9th day maa siddhidatri puja vidhi archana  
नई दिल्ली (समयधारा): आज नवरात्रि का अंतिम दिन हैl इस दिन को महानवमी कहा जाता हैl
नवरात्रि के अंतिम दिन यानी नौवें दिन माँ सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जाती है l
कहते है की अगर आपको सर्व सिद्धि पानी है तो माँ को नवरात्रि के नौवें दिन प्रसन्न कर लो l बस आपके वारे-न्यारेl 

इस नवरात्र में हमने माँ के हर रूप (नौ रूप) के बारे में हमने आपको जानकारी दी l

उनका महत्व उनकी पूजा अर्चन किस तरह से की जाती है हमने आपको बताया l

Ashtami-Navami 2022:शारदीय नवरात्रि में अष्टमी और नवमी कब है? क्या है कन्या पूजन का समय और विधि

Ashtami-Navami 2022:शारदीय नवरात्रि में अष्टमी और नवमी कब है? क्या है कन्या पूजन का समय और विधि

अब आज माँ दुर्गा के नौवें रूप के बार में हम बता रहे है l

समयधारा की यही कामना है की माँ आप सब के दुःख हर ले और आपको सुख-समृद्धि प्रदान करें l

shardiy navratri 9th day maa siddhidatri puja vidhi archana  

सिद्धिदात्री (माँ का ज्ञानी रूप )

माँ का नौवा रूप है ” सिद्धिदात्री ” ,आठ सिद्धिः है ,जो है अनिमा ,महिमा ,गरिमा ,लघिमा,

प्राप्ति ,प्राकाम्य ,लिषित्वा और वशित्व। माँ शक्ति यह सभी सिद्धिः देती है।

Wah भाई Wah..! अक्टूबर में 21 दिन बैंक व 13 दिन शेयर बाजार रहेंगे बंद, कर लो मजे..!!

उनके पास कई अदबुध शक्तिया है ,यह कहा जाता है “देवीपुराण” में भगवान शिव को  यह सब सिद्धिः मिली है महाशक्ति की पूजा करने से।

उनकी कृतज्ञता के साथ शिव का आधा शरीर देवी का बन गया था और वह ” अर्धनारीश्वर ” के नाम से प्रसिद्ध हो गए।

माँ सिद्धिदात्री की सवारी शेर हैl  उनके चार हाथ है और वह प्रसन्न लगती है।

दुर्गा का यह रूप सबसे अच्छा धार्मिक संपत्ति प्राप्त करने के लिए सभी देवताओं, ऋषियों मुनीस , सिद्ध , योगियों , संतों और श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा जाता है।

माँ का मंत्र 

स्वर्णावर्णा निर्वाणचक्रस्थितां नवम् दुर्गा त्रिनेत्राम्।शख, चक्र, गदा, पदम, धरां सिद्धीदात्री भजेम्॥ 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button