![Status Thursday-thought good-morning-quote inspirational-motivation-quotes-in-hindi, , shrishti ka niyam hai pahle dena padta hai fir milta hai](/wp-content/uploads/2023/07/shrishti-ka-niyam-hai-pahle-dena-padta-hai-fir-milta-hai.webp)
Status Thursday-thought good-morning-quote inspirational-motivation-quotes-in-hindi
श्रृष्टि का नियम है
पहले देना पड़ता है फिर मिलता है
और ये भी नियम है कि
जो दोगे उसका सूत समेत वापस मिलेगा
Thursday-thought-status good-morning-quotes inspirational-motivation-quotes-in-hindi
जाति देखकर पानी पिने वाले लोग
खून की बोतल किसी से भी ले लेते है
Monday Thoughts:जब तालाब भरता है;तब मछलियाँ चीटियों को खाती हैं….
जब तालाब भरता है;
तब मछलियाँ चीटियों को खाती हैं;
और जब तालाब सूखने लगता है;
तब चीटियाँ मछलियों को खाती हैं;
यानि प्रकृति सभी को;
कभी न कभी मौका जरूर देती है;
बस अपनी बारी का इंतजार करो।
बार बार विफलता मिले तो निराश मत हो,
महान वैज्ञानिक एडीसन सफल होने से पहले 10,000 बार विफल हुये थे ।
प्रत्येक विफलता में लाभों के बीज होते हैं ।
यह आवश्यक नहीं कि;
हर लड़ाई जीती ही जाए।
आवश्यक तो यह है कि;
हर हार से कुछ सीखा जाए।
Status Thursday-thought good-morning-quote inspirational-motivation-quotes-in-hindi
पसीने की स्याही से जो लिखते है अपने इरादों को,
उनके मुक़द्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते ।
यह भी पढ़े:
समझदारी की बात इसी में है की
आप कभी भी उस व्यक्ति पर पूरा विश्वास मत करे
जिससे आप एक बार भी धोखा खा चुके हो।
Sunday Thoughts : ‘समय’ वह है जिसे हम सबसे ज्यादा चाहते हैं…
अगर आप में आत्मविश्वास है,
तो आप किसी काम को शुरू करने से पहले ही जीत चुके हो।
सिर्फ़, ‘दिखावे’ के लिए अच्छा बनना’..!
“बुरे होने से भी ज़्यादा, “बुरा” है”…!!
Sunday Thoughts : सिर्फ अपनों के होने से कुछ नहीं होता, उन अपनों से अपनेपन का अहसास भी होना चाहिए
कल शीशा था,
सब देख-देख कर जाते थे।
आज टूट गया,
सब बच-बच कर जाते हैं।
समय के साथ,
देखने और इस्तेमाल का
नजरिया बदल जाता है।