breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंलाइफस्टाइल
Trending

Tuesday Thoughts:जो आपसे अपने mood से बात करे बेहतर यही रहेगा…

....की आप उनसे थोड़ा दूर से बात करे।

Tuesday-thoughts-good-morning-images-prernadayak-suvichar-Positive-vibes

 

जो आपसे अपने mood से बात करे बेहतर यही रहेगा,
की आप उनसे थोड़ा दूर से बात करे।

 

 

जीवन मे लाना है निखार,तो खुद से,
करे प्यार selfish नही बनना है,
पर self love जरूरी है।

 

 

किसी ने कहा था की बुरे वक़्त में रिश्तेदार काम आते हैं,
पर अफ़सोस बुरा वक़्त लाने वाले भी अक्सर रिश्तेदार ही होते हैं।

 

 

किसी की अच्छाई पर,
उसे कोई कुछ नहीं बोलता,
मगर हो थोड़ा भी बुरा,
तो उसे हर कोई टटोलता।

 

 

 

 

यह भी पढ़े:

 

समझदारी की बात इसी में है की

आप कभी भी उस व्यक्ति पर पूरा विश्वास मत करे

जिससे आप एक बार भी धोखा खा चुके हो।

Sunday Thoughts : ‘समय’ वह है जिसे हम सबसे ज्यादा चाहते हैं…

 अगर आप में आत्मविश्वास है,

तो आप किसी काम को शुरू करने से पहले ही जीत चुके हो।

 सिर्फ़, ‘दिखावे’ के लिए अच्छा बनना’..!
“बुरे होने से भी ज़्यादा, “बुरा” है”…!!

Sunday Thoughts : सिर्फ अपनों के होने से कुछ नहीं होता, उन अपनों से अपनेपन का अहसास भी होना चाहिए

कल शीशा था,
सब देख-देख कर जाते थे।
आज टूट गया,
सब बच-बच कर जाते हैं।
समय के साथ,
देखने और इस्तेमाल का
नजरिया बदल जाता है।

Sunday Thoughts : उठाना खुद ही पड़ता है, थका हुआ बदन अपना 

 

 

 

 

Tuesday-thoughts-good-morning-images-prernadayak-suvichar-Positive-vibes

Show More

Dropadi Kanojiya

द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button