breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंफैशनलाइफस्टाइल
Trending

अनलॉक होते ही आप भी बाहर घूमने जा रहे है या बच्चों को भेज रहे है पार्क,रखें इन बातों का ध्यान

भले ही दूसरी लहर कम हो गई है लेकिन तीसरी लहर का खतरा अभी आने ही वाला है और ऐसे में आपको बाहर निकलने से पहले जिन बातों का ध्यान रखना चाहिए,वे हम बता रहे है...

Visiting-out-side-or-sending-children-to-the-park-after-unlock-keep-these- things-in-mind

नई दिल्ली:देश के ज्यादातर राज्यों में अब अनलॉक(unlock)की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है।

दिल्ली सहित तमाम राज्यों में मेट्रो,जिम,योगा सेंटर,ऑफिस,बाजार,मॉल,साप्ताहिक बाजार और ट्रेनें व फ्लाइट्स की सेवाएं चालू कर दी गई है।

इतना ही नहीं, शादी-समारोह के लिए भी बैंक्वेट हॉल,होटल और रेस्टोरेंट्स को भी मंजूरी दे गई है।

एक-डेढ़ साल से घरों में बंद रहकर देशवासी अब कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने और अनलॉक होने से न केवल घर से बाहर ज्यादा से ज्यादा निकल रहे है बल्कि कई लोग घूमने-फिरने भी जा रहे है।

Visiting out side after unlock-keep these things in mind-2-min

ऐसे में जरुरी है कि आप बाहर घूमने जा रहे है या फिर ऑफिस या मार्केट जा रहे या फिर किसी की शादी को अटेंड कर रहे है या बच्चों को भी अब घर के बाहर पार्क में खेलने भेज रहे है तो अभी भी कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें।

 

चूंकि भले ही दूसरी लहर कम हो गई है लेकिन तीसरी लहर का खतरा(Corona third wave)अभी आने ही वाला है और ऐसे में आपको बाहर निकलने से पहले जिन बातों का ध्यान रखना (Travel tips)चाहिए,वे हम बता रहे है।

Visiting-out-side-or-sending-children-to-the-park-after-unlock-keep-these- things-in-mind:

 

-बाहर से आकर कपड़े जरुर बदलें और धोएं। खुद भी जरुर नहाएं।

-रेस्टोरेंट से आकर भी कपड़े बदले। मास्क उतारकर खाना है तो खाकर फौरन मास्क चढ़ा लें। ओपन एरिया में ही बने होटल या रेस्टोरेंट में जाएं।

sending children to the park after unlock keep these things-min

बच्चों को पार्क में धीरे-धीरे बाहर निकालें,जहां आसापास कोई न हो। आउटडोर एक्टिविटी में ध्यान रखें कि डबल मास्क लगाएं।

-बाहर पहनकर निकलें कपड़ों को तुरंत घर आकर बदलें। हो सकें तो हाथ के हाथ धो लें और स्वंय बाहर से आकर जरुर नहाएं।

-कोरोना वैक्सीन(Corona Vaccine)जरुर लगवाएं।

-बाहर चाहे घूमने जाएं,ऑफिस या पार्क मुंह पर मास्क और साथ में सैनेटाइजर की शीशी जरुर होनी चाहिए।

-जिन जगहों या पार्को में दूर-दूर तक कोई नहीं है और भीड़ नहीं है,वहां आप बिना मास्क के घूम सकते है।

-मेट्रो,ऑफिस,पार्क या कहीं बाहर देश या विदेश यात्रा पर घूमने जा रहे है तो इन बातों का हमेशा ध्यान रखें।

ट्रैवल इंश्योरेंस(travel insurance)जरुर लें। ताकि अगर बाहर यात्रा के समय आपके साथ कोई अनहोनी हो जाएं,मसलन-दुर्घटना,सेहत खराब होना, सामान चोरी हो जाना,फ्लाइट या ट्रेन छूट जाना सरीखी परेशानियां तो ट्रैवल इंश्योरेंस होने से कंपनी आपको उचित मुआवजा दे देती है।

 

 

Visiting-out-side-or-sending-children-to-the-park-after-unlock-keep-these- things-in-mind

 

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button