अनलॉक होते ही आप भी बाहर घूमने जा रहे है या बच्चों को भेज रहे है पार्क,रखें इन बातों का ध्यान
भले ही दूसरी लहर कम हो गई है लेकिन तीसरी लहर का खतरा अभी आने ही वाला है और ऐसे में आपको बाहर निकलने से पहले जिन बातों का ध्यान रखना चाहिए,वे हम बता रहे है...
Visiting-out-side-or-sending-children-to-the-park-after-unlock-keep-these- things-in-mind
नई दिल्ली:देश के ज्यादातर राज्यों में अब अनलॉक(unlock)की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है।
दिल्ली सहित तमाम राज्यों में मेट्रो,जिम,योगा सेंटर,ऑफिस,बाजार,मॉल,साप्ताहिक बाजार और ट्रेनें व फ्लाइट्स की सेवाएं चालू कर दी गई है।
इतना ही नहीं, शादी-समारोह के लिए भी बैंक्वेट हॉल,होटल और रेस्टोरेंट्स को भी मंजूरी दे गई है।
एक-डेढ़ साल से घरों में बंद रहकर देशवासी अब कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने और अनलॉक होने से न केवल घर से बाहर ज्यादा से ज्यादा निकल रहे है बल्कि कई लोग घूमने-फिरने भी जा रहे है।
ऐसे में जरुरी है कि आप बाहर घूमने जा रहे है या फिर ऑफिस या मार्केट जा रहे या फिर किसी की शादी को अटेंड कर रहे है या बच्चों को भी अब घर के बाहर पार्क में खेलने भेज रहे है तो अभी भी कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें।
चूंकि भले ही दूसरी लहर कम हो गई है लेकिन तीसरी लहर का खतरा(Corona third wave)अभी आने ही वाला है और ऐसे में आपको बाहर निकलने से पहले जिन बातों का ध्यान रखना (Travel tips)चाहिए,वे हम बता रहे है।
Visiting-out-side-or-sending-children-to-the-park-after-unlock-keep-these- things-in-mind:
-बाहर से आकर कपड़े जरुर बदलें और धोएं। खुद भी जरुर नहाएं।
-रेस्टोरेंट से आकर भी कपड़े बदले। मास्क उतारकर खाना है तो खाकर फौरन मास्क चढ़ा लें। ओपन एरिया में ही बने होटल या रेस्टोरेंट में जाएं।
–बच्चों को पार्क में धीरे-धीरे बाहर निकालें,जहां आसापास कोई न हो। आउटडोर एक्टिविटी में ध्यान रखें कि डबल मास्क लगाएं।
-बाहर पहनकर निकलें कपड़ों को तुरंत घर आकर बदलें। हो सकें तो हाथ के हाथ धो लें और स्वंय बाहर से आकर जरुर नहाएं।
-कोरोना वैक्सीन(Corona Vaccine)जरुर लगवाएं।
-बाहर चाहे घूमने जाएं,ऑफिस या पार्क मुंह पर मास्क और साथ में सैनेटाइजर की शीशी जरुर होनी चाहिए।
-जिन जगहों या पार्को में दूर-दूर तक कोई नहीं है और भीड़ नहीं है,वहां आप बिना मास्क के घूम सकते है।
-मेट्रो,ऑफिस,पार्क या कहीं बाहर देश या विदेश यात्रा पर घूमने जा रहे है तो इन बातों का हमेशा ध्यान रखें।
–ट्रैवल इंश्योरेंस(travel insurance)जरुर लें। ताकि अगर बाहर यात्रा के समय आपके साथ कोई अनहोनी हो जाएं,मसलन-दुर्घटना,सेहत खराब होना, सामान चोरी हो जाना,फ्लाइट या ट्रेन छूट जाना सरीखी परेशानियां तो ट्रैवल इंश्योरेंस होने से कंपनी आपको उचित मुआवजा दे देती है।
Visiting-out-side-or-sending-children-to-the-park-after-unlock-keep-these- things-in-mind