![groom touches the bride's feet after marriage-video-viral- Groom takes brides ashirwaad](/wp-content/uploads/2021/09/groom-touches-the-brides-feet-after-marriage-video-viral-Groom-takes-brides-ashirwaad.webp)
groom-touches-the-bride’s-feet-after-marriage-video-viral
शादी(Marriage)में आज तक आपने एक से बढ़कर एक शरारतें,छेड़खानियांऔर मजाक-मस्तियां देखी होगी,जिनके वीडियो भी सोशल मीडिया(Social Media)पर तेजी से वायरल होते है।
हालांकि यह सब दूल्हा-दुल्हन के दोस्तों,रिश्तेदारों के बीच होता है।
लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी(viral-video)से वायरल हो रहा है,जिसमे दूल्हे ने कुछ ऐसा किया है कि सबका दिल ही जीत लिया है।
तेजी से वायरल होते इस वीडियो को 35 मिलियन से ज्यादा बार लोगों द्वारा देखा जा चुका है और यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
दरअसल,इस वीडियो में एक कपल की नई-नई शादी हुई है और शादी के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन के पैर छूकर आशीर्वाद लेता दिख(Groom takes brides ashirwaad)रहा है।
पहले दुल्हन दूल्हे के पैर छूती है लेकिन दूल्हा उसे रोक देता है और वह खुद झुककर अपनी जीवनसंगनी के पैर(groom-touches-the-bride’s-feet-after-marriage-video-viral) छूता है।
दुल्हन दूल्हे की इस अदा पर शरमा जाती है।
मुझे सौतेली मम्मा चाहिए…जानें क्यों इस बच्ची ने की पापा से ये डिमांड-Viral हुआ Video
लोगों को यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है। साथ ही दूल्हे का अपनी दुल्हन के प्रति प्यार और समर्पण यूजर्स का दिल जीत रहा है।
इस वीडियो के बैकग्राउंड में गाना भी बज रहा है…तुझमें रब दिखता है…यारा मैं क्या करुं….आप भी देखें यह वायरल वीडियो
groom-touches-the-bride’s-feet-after-marriage-video-viral:
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को mr_robin_hudd नामक पेज से शेयर किया गया है।
Valentine’s day special:Lockdown में दिल्ली वालों के हुए सबसे ज्यादा ब्रेकअप
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन मंदिर में खड़े हैं और दोनों ने वरमाला पहन रखी है।
पहले दुल्हन नीचे झुककर दूल्हे का पैर छूकर आशीर्वाद लेती है।
फिर उसके बाद दूल्हा भी नीचे झुकता है और दुल्हन के पैर छूने लगता(groom-touches-the-bride’s-feet-after-marriage-video-viral)है,
लेकिन तभी दुल्हन मुस्कुराते हुए उछलकर पीछे हट जाती है।वीडियो में दोनों ही बेहद खुश दिखाई दे रहे है।
सच्चा इश्क! जब कांपते हाथों से बुजुर्ग पति ने अपनी पत्नी को पिलाया पानी,Video viral
सोशल मीडिया पर इन लव-बर्ड्स का यह वीडियो सभी को बहुत पसंद आ रहा है। लोगों का कहना है कि दूल्हे ने हमारा दिल जीत लिया है।
अभी तक इस वीडियो को सोशल मीडिया(Social Media)पर 35 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।यूजर्स वीडियो पर एक से बढ़कर एक कॉमेंट्स कर रहे है और दूल्हे मियां की तारीफ करते नहीं थक रहे।
groom-touches-the-bride’s-feet-after-marriage-video-viral