Jaipur-Mumbai एक्सप्रेस चलती ट्रेन में RPF जवान चेतन कुमार ने ASI सहित 3 यात्रियों को गोलियों से भूना,वीडियो वायरल
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हैशटैग #JaipurExpressTerrorAttack ट्रेंड करने लगा है और कई यूजर्स इसे मीडिया द्वारा दिन रात हिंदुओं और मुसलमानों के बीच बोई गई नफरत का परिणाम बता रहे है।
Jaipur-Mumbai-Express-shootout-RPF-Jawan-Chetan-Kumar-shoots-dead-ASI-3-passengers
जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में सोमवार सुबह पांच बजे भयानक गोलीबारी हुई। रेलवे(Railway)यात्रियों की सुरक्षा में तैनात एक RPF जवान चेतन कुमार ने अपने साथी ASI टीकाराम मीना सहित तीन अन्य यात्रियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला(Jaipur-Mumbai-Express-shootout-RPF-Jawan-Chetan-Kumar-shoots-dead-ASI-3-passengers)दी।
जिससे इन चारों की मौके पर ही मौत हो गई।आरपीएफ सिपाही चेतन कुमार चौधरी(Chetan Kumar Choudhary)को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान ने कुल चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी, उन्होंने कहा कि मृतक परिवारों से संपर्क किया गया है और उन्हें अनुग्रह राशि दी जाएगी।
अब्दुल कादिर, मोहम्मद हुसैन, असगर हुसैन को चलती ट्रेन में RPF आतंकवादी चेतन कुमार ने प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारकर हत्या कर दी!
और उसके बाद नीचे पड़ी लाश के पास खड़े हो कर कहता है: मुसलमानों, हिंदुस्तान में रहना है तो…..#JaipurExpressTerrorAttackpic.twitter.com/Vj1Xf81pwm— Ali Sohrab (@007AliSohrab) July 31, 2023
आरोपी की पहचान कांस्टेबल चेतन कुमार चौधरी के रूप में हुई है, जिसने अपने स्वचालित हथियार से गोली चलाई थी. पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि उसने सुबह 5 बजे के तुरंत बाद जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस(Jaipur-Mumbai-Express)के आरपीएफ सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) और तीन अन्य यात्रियों की हत्या कर(Jaipur-Mumbai-Express-shootout-RPF-Jawan-Chetan-Kumar-shoots-dead-ASI-3-passengers)दी।
Hate is so mainstream in India now because of news channels that have consistently spewed venom over the last several years. Noida media is the greatest national security threat India faces.#Islamophobia_in_india#JaipurExpressTerrorAttack pic.twitter.com/EnU78EYDF5
— Mahboob Ashraf Imam🇮🇳محبوب اشرف امام (@TheMAImam) July 31, 2023
हालांकि इस घटना का सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है उसमें पता चल रहा है कि RPF जवान चेतन कुमार ने अपने साथी टीकाराम मीना सहित जिन तीन अन्य को मारा है,उन्हें मारकर वह कह रहा है कि मीडिया यह सब दिखाएंगी और हिंदुस्तान में रहना है तो मोदी-योगी कहना होगा…इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हैशटैग #JaipurExpressTerrorAttack ट्रेंड करने लगा है और कई यूजर्स इसे मीडिया द्वारा दिन रात हिंदुओं और मुसलमानों के बीच बोई गई नफरत का परिणाम बता रहे है।
Tag all the godi media anchors on the #JaipurExpressTerrorAttack they need to be held accountable. Our voices have to be louder than their lies, their hatred #GodiMedia #bjpexposed
— notjustpapers (@notjustpapers) July 31, 2023
Who radicalised Terrorist Chetan Singh??#JaipurExpressTerrorAttack https://t.co/sDsWZp1oRy
— Syed Salman (@SyedSal17683079) July 31, 2023
चूंकि कई यूजर्स का दावा है कि आरपीएफ सिपाही चेतन कुमार ने अपने साथी एएसआई टीकाराम सहित जिन तीन को मारा है उनका नाम अब्दुल कादर,मोहम्मद हुसैन और असगर है।
चेतन कुमार चौधरी इनमें से किसी को भी पहले से नहीं जानता था लेकिन मोदी राज में मीडिया द्वारा दिन-रात नफरत का जो जहर बोया गया,उसने एक सरकारी नौकरी में तैनात RPF सिपाही चेतन कुमार को खूनी-दरिंदा बना दिया और चार मासूम लोगों की जान ले ली।
#JaipurExpressTerrorAttack pic.twitter.com/74PTWs6CCp
— KAPIL AGAL (@KAPILAGAL) July 31, 2023
मुंबई जयपुर एक्सप्रेस (Mumbai Jaipur Express)में सोमवार को दिल दहला देने वाली वारदात हुई. यात्रियों की सुरक्षा में तैनात RPF सिपाही चेतन कुमार ने अपने साथी एएसआई टीकाराम सहित 4 को गोली मार(Jaipur-Mumbai-Express-shootout-RPF-Jawan-Chetan-Kumar-shoots-dead-ASI-3-passengers)दी.
चारों की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी सिपाही चेतन को पकड़ लिया गया है. शुरुआती जांच में आरोपी चेतन को मेंटली डिस्टर्ब बताया जा रहा है.
आरपीएफ (पश्चिमी रेलवे) के महानिरीक्षक प्रवीण सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह काफी गुस्सैल स्वभाव का था. चेतन सिंह के साथ मृतकों का कोई विवाद नहीं था.
उसने बस अपना आपा खो दिया और अपने वरिष्ठ को गोली मार दी. इसके बाद उसने जिसे भी देखा उसके ऊपर गोली चला दी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी आरपीएफ कांस्टेबल मानसिक रूप से अस्थिर है.
उन्होंने कहा, ‘उसने (आरोपी) चलती ट्रेन में अपने एस्कॉर्ट ड्यूटी प्रभारी एएसआई टीका राम मीना पर गोलियां चला (Jaipur-Mumbai-Express-shootout-RPF-Jawan-Chetan-Kumar-shoots-dead-ASI-3-passengers)दीं।’
अधिकारी ने बताया कि अपने सीनियर की हत्या करने के बाद कांस्टेबल दूसरी बोगी में गया और तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी.
अधिकारी ने कहा, ‘इसके बाद आरोपी ने मीरा रोड और दहिसर के बीच ट्रेन से भागने की कोशिश की, लेकिन बाद में सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और उसका हथियार भी जब्त कर लिया।’
डीआरएम नीरज कुमार ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, ‘सुबह करीब 6 बजे हमें पता चला कि एक आरपीएफ कांस्टेबल, जो एस्कॉर्टिंग ड्यूटी पर था, ने गोली चला दी…चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।’
“हमारे रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिजनों से संपर्क किया गया है. अनुग्रह राशि दी जाएगी,’ उन्होंने एएनआई के हवाले से कहा
घटना ‘दुर्भाग्यपूर्ण’: जयपुर-मुंबई ट्रेन फायरिंग पर सीपीआरओ पश्चिम रेलवे
सीपीआरओ वेस्टर्न रेलवे ने घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया और बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि गोलीबारी का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं.
“आज मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सूचना मिली है। अधिकारी ने एएनआई को बताया, ‘आरपीएफ कांस्टेबल चेतन कुमार ने अपने सहयोगी एएसआई टीकाराम मीना पर गोली चला दी और घटना के दौरान तीन अन्य यात्रियों को भी गोली लग(Jaipur-Mumbai-Express-shootout-RPF-Jawan-Chetan-Kumar-shoots-dead-ASI-3-passengers)गई।’
“प्रारंभिक जांच के अनुसार, उसने अपने आधिकारिक हथियार का उपयोग करके गोलीबारी की। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा, ‘गोलीबारी का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, हम इसकी जांच कर रहे हैं।’
डीआरएम नीरज वर्मा ने एएनआई को बताया, ‘यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। घटना के दौरान चार लोगों को गोली लगी है. हम गवाहों से भी पूछताछ कर रहे हैं. हम हर पहलू से जांच करने की कोशिश कर रहे हैं।’
फिलहाल आरोपी मीरा रोड रेलवे पुलिस की हिरासत में है और शवों को बोरीवली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतार लिया गया है.
Mira Road Murder Case – जानें बर्बरता-क्रूरता की हद पार करने वाले मर्डर की पूरी जानकारी
(इनपुट एजेंसियों से )
Jaipur-Mumbai-Express-shootout-RPF-Jawan-Chetan-Kumar-shoots-dead-ASI-3-passengers