Breaking News – विनेश फोगाट अयोग्य घोषित,100gm ने छीना पदक, टुटा गोल्ड मेडल का सपना
ओलिंपिक में फाइनल से पहले विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित हो गईं है, उनका वजन 50KG से ज्यादा निकला l
Paris-Olympics-2024 Vinesh-Phogat-Disqualified-Before-Final
नयी दिल्ली (समयधारा) : विनेश फोगाट अयोग्य घोषित, भारत के पदक को लगा झटका l
उनका वजन 50KG से ज्यादा निकला, भारत के लिए एक और पदक की उम्मीद को लगा बड़ा झटका l
उनका वजन सिर्फ 100ग्राम ज्यादा निकल जाने की वजह से उन्हें ओलिंपिक में फाइनल से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गयाl
इससे पहले,
पेरिस/नयी दिल्ली (समयधारा):Paris-Olympics-2024-Vinesh-Phogat-becomes-first-female-wrestler-reaches-final-भारत के लिए मंगलवार, 6 अगस्त 2024 का दिन पेरिस ओलंपिक(Paris Olympics 2024)में बहुत शानदार और यादगार रहा।
भारत की नामचीन महिला पहलान विनेश फोगाट(Vinesh-Phogat)ने कुश्ती स्पर्धा(Women Wrestling Match)में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए भारत के लिए ओलंपिक में चौथा मेडल कंफर्म कर दिया।
इसके साथ ही विनेश फोगाट पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई है जिन्होंने पेरिस ओलंपिक(2024 Paris Olympics)के फाइनल में भारत को पहुंचा दिया है।
महिला कुश्ती मुकाबले के सेमीफाइनल में मंगलार को 29 वर्षीय विनेश फोगाट ने युस्नेलिस लोपेज को हराकर फाइनल में भारत के लिए जीत की राह आसान की।
अब विनेश भारत के लिए पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने को पूरी तरह से तैयार है।
वह महिला कुश्ती स्पर्धा के 50 किलोवर्ग के फाइनल(Paris Olympics women’s 50kg final) में पहुंच चुकीं हैं।
इस तरह विनेश फोगाट के पास ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान बनने का सुनहरा मौका है।
सेमीफाइनल में उन्होंने एकतरफा अंदाज में अपनी क्यूबन प्रतिद्विंद्वी पहलवाना युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराया।
विनेश Olympic में पहली बार 50 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश कर रही है। इससे पहले वह 53 किग्रा वर्ग में खेलती थी। विनेश के पास ओलंपिक छोड़ हर बड़े खेल का पदक है।
इसमें राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण, एशियाई खेल का खिताब, विश्व चैंपियनशिप के दो कांस्य के साथ एशियाई चैंपियनशिप के आठ पदक शामिल हैं।
वह रियो और तोक्यो ओलंपिक में हालांकि पदक नहीं जीत सकी थी।
29 साल की विनेश फोगाट ने पिछले साल भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण सिंह शरण(Brijbhushan Sharan Singh)पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाने के बाद उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए काफी समय मैट से दूर बिताया था।