breaking_newsअन्य खेल खबरेंअन्य ताजा खबरेंखेलदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

Olympics Breaking News-विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी, चौथा मेडल कंफर्म

Paris Olympics 2024 - विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने से सिर्फ एक जीत दूर हैं। 29 साल की विनेश फोगाट महिला कुश्ती स्पर्धा के 50 किलोवर्ग के फाइनल में पहुंच चुकीं हैं।

पेरिस/नयी दिल्ली (समयधारा):Paris-Olympics-2024-Vinesh-Phogat-becomes-first-female-wrestler-reaches-final-भारत के लिए मंगलवार, 6 अगस्त 2024 का दिन पेरिस ओलंपिक(Paris Olympics 2024)में बहुत शानदार और यादगार रहा।

भारत की नामचीन महिला पहलान विनेश फोगाट(Vinesh-Phogat)ने कुश्ती स्पर्धा(Women Wrestling Match)में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए भारत के लिए ओलंपिक में चौथा मेडल कंफर्म कर दिया।

इसके साथ ही विनेश फोगाट पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई है जिन्होंने पेरिस ओलंपिक(2024 Paris Olympics)के फाइनल में भारत को पहुंचा दिया(Paris-Olympics-2024-Vinesh-Phogat-becomes-first-female-wrestler-reaches-final)है।

Paris-Olympics-2024-Vinesh-Phogat-becomes-first-female-wrestler-reaches-final-confirms-medal-for-India
विनेश फोगाट की जीत से भारत ओलंपिक के फाइनल में

महिला कुश्ती मुकाबले के सेमीफाइनल में मंगलार को 29 वर्षीय विनेश फोगाट ने युस्नेलिस लोपेज को हराकर फाइनल में भारत के लिए जीत की राह आसान की।

अब विनेश भारत के लिए पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने को पूरी तरह से तैयार है।

वह महिला कुश्ती स्पर्धा के 50 किलोवर्ग के फाइनल(Paris Olympics women’s 50kg final) में पहुंच चुकीं हैं।

इस तरह विनेश फोगाट के पास ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान बनने का सुनहरा मौका है।

सेमीफाइनल में उन्होंने एकतरफा अंदाज में अपनी क्यूबन प्रतिद्विंद्वी पहलवाना युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराया।

विनेश Olympic में पहली बार 50 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश कर रही है। इससे पहले वह 53 किग्रा वर्ग में खेलती थी। विनेश के पास ओलंपिक छोड़ हर बड़े खेल का पदक है।

इसमें राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण, एशियाई खेल का खिताब, विश्व चैंपियनशिप के दो कांस्य के साथ एशियाई चैंपियनशिप के आठ पदक शामिल हैं।

वह रियो और तोक्यो ओलंपिक में हालांकि पदक नहीं जीत सकी थी।

29 साल की विनेश फोगाट ने पिछले साल भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण सिंह शरण(Brijbhushan Sharan Singh)पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाने के बाद उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए काफी समय मैट से दूर बिताया था।

पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 50 किलोग्राम भारवर्ग में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज के खिलाफ सेमीफाइनल में पहला पॉइंट लेकर 1-0 की बढ़त ले(Paris-Olympics-2024-Vinesh-Phogat-becomes-first-female-wrestler-reaches-final) ली।
पहले राउंड के खत्म होने पर स्कोर स्कोर 1-0 से विनेश के पक्ष में रहा। इसके बाद विनेश ने लगातार पॉइंट लेकर 5-0 की बढ़त बना ली। इसी स्कोर पर मैच खत्म हुआ और विनेश ने फाइनल में एंट्री मार ली। इसके साथ ही उनका मेडल पक्का हो गया है।
अब वह गोल्ड मेडल जीतने की कोशिश करेंगी। भारत विनेश फोगाट की इस शानदार जीत से ओलंपिक के फाइनल में अपना वजूद दर्ज कराने में सफल रहा है।
विनेश फोगाट को कम से कम रजत पदक मिलना तय है लेकिन वह स्वर्ण पदक जीतेंगी! 8 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे फाइनल में उनका मुकाबला यूएसए की सारा एन हिल्डेब्रांट से होगा।
(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button