Trending

INDvsENG T20i – सूर्यकुमार यादव के शतक के बावजूद भारत हारा

Highlights 3rd T20i : भारत ने सीरीज तो पहले ही जीत ली थी पर अंतिम टी 20 मैच में भारत 17 रनों से हार गया

Highlights ind vs eng 3rd t20i england defeat india by 17 runs

इंग्लैंड (समयधारा) : इंग्लैंड ने भारत को तीसरे और अंतिम टी20 में 17 रनों से हराया l 

इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने शतक लगाया पर यह शतक भी भारत की हार को नहीं बचा सका l 

मैच का विवरण : 

इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनायें l

जवाब में भारत की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 198 रन ही बना सकी l 

भारत ने पहला टी 20 पचास रनों से व दूसरा टी 20 49 रनों से अपने नाम किया था l 

Wah..! विदेश में नहीं देश में – पानी में तैरता सोलर प्लांट

इंग्लैंड की बल्लेबाजी :

इंग्लैंड ने डेविड मलान की 39 गेंद में 77 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत सात विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने भारत के दूसरे दर्जें के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ काफी रन बटोरे।

कप्तान जोस बटलर (18 रन) और जेसन रॉय (27 रन) ने इंग्लैंड को पावरप्ले में एक विकेट पर 52 तक पहुंचाने में मदद की।

इंग्लैंड ने 10 ओवर तक तीन विकेट पर 86 रन बना लिये थे। Highlights ind vs eng 3rd t20i england defeat india by 17 runs

मलान के पांच छक्कों में रविंद्र जडेजा पर स्कवेयर लेग पर स्लॉग स्वीप और आवेश खान की फुल टॉस गेंद पर काउ कार्नर का शॉट दर्शनीय था।

मलान और लियाम लिविंगस्टोन (29 गेंद में नाबाद 42 रन) ने फिर 84 रन की भागीदारी निभाकर टीम को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

लिविंगस्टोन ने हैरी ब्रुक (19 रन) और क्रिस जोर्डन (तीन गेंद में 11 रन) के साथ मिलकर इंग्लैंड को 200 रन के पार कराया।

Eid ul-adha-Bakra eid 2022:आज है ईद उल-अजहा/बकरीद,राष्ट्रपति,पीएम मोदी ने दी देशवासियों को बधाई

लिविंगस्टोन को जीवनदान मिला जब डीप में विराट कोहली ने उनका कैच छोड़ दिया।

इंग्लैंड ने अंतिम 10 ओवर में 129 रन बनाये। उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा रन लुटाये, उन्होंने चार ओवर में 56 रन खर्चे और एक विकेट लिया।

भारत की बल्लेबाजी :

48 गेंदों पर शतक लगाने वाले सूर्या ने 55 गेंदों पर 117 रन बनाए। उनकी पारी में 14 चौके और 6 छक्के शामिल थे।

वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक लगाने वाले 5वें बल्लेबाज बन गए हैं।

वहीं 117 रन भारतीय बल्लेबाज का टी20 इंटरनेशनल में विदेशी सरजमीं पर सबसे बड़ी पारी है।

19वें ओवर में सूर्या के आउट होते ही भारत के जीत की उम्मीद समाप्त हो गई।

शायरी – कितना ठहराव होता है, कुछ लोगों में…  

सूर्या के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज 30 रन भी नहीं बना पाया। Highlights ind vs eng 3rd t20i england defeat india by 17 runs

उन्होंने श्रेयस अय्यर (28) के साथ शतकीय साझेदारी बनाई। इंग्लैंड के लिए रीस टोपली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिये।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button