Highlights Ind vs SL1st Test-Day-3-India-beats-Sri-Lanka-by-an-innings-and-222 runs-Jadeja-MOM
मोहाली (समयधारा):मोहाली में खेले जा रहें भारत बनाम श्रीलंका(Ind vs SL) के पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने पारी और 222 रनों के विशालकाय अंतर से श्रीलंका को रौंद दिया और सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
मेजबान भारत ने खेल खत्म होने से महज एक घंटा पहले ही श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हरा दिया।
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗪𝗜𝗡! 👏 👏@ImRo45 begins his Test captaincy stint with a win as #TeamIndia beat Sri Lanka by an innings & 2⃣2⃣2⃣ runs in the first @Paytm #INDvSL Test in Mohali. 👌 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/XaUgOQVg3O pic.twitter.com/P8HkQSgym3
— BCCI (@BCCI) March 6, 2022
जड़ेजा के हरफनमौला प्रदर्शन ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
रविंद्र जडेजा(Ravindra Jadeja)को ही मैन ऑफ द मैच चुना गया है।
मेजबान भारत के पहली पारी में 8 विकेट पर 574 रनों पर पारी घोषित करने के बाद पहली पारी में 174 पर सिमटने वाली श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में मैदान में उतरने से पहले ही मानिसक रूप से हार गयी।
दूसरी पारी में भी उसके बल्लेबाज नहीं चले और इस पारी में भी मेहमान 188 रन पर ढेर हो गए और भारत ने एक बहुत ही विशाल अंतर से मेहमानों को धो दिया।
पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में गेंद के साथ जलवा बिखेरते हुए चार विकेट लिए।इसलिए जडेजा को ही मैन ऑफ द मैच चुना गया।
A round of applause 👏👏 for @imjadeja for his Man of the Match performance 🔝
Victory for #TeamIndia indeed tastes sweet 🍰😉#INDvSL @Paytm pic.twitter.com/8RnNN7r38w
— BCCI (@BCCI) March 6, 2022
उनके अतिरिक्त। आर। अश्विन ने भी चार और शमी ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। इससे पहले श्रीलंका की पहली पारी 174 रन पर सिमट गई ।
श्रीलंका की ओर से एक मात्र बल्लेबाज पथुम निसानका 61 रन बना कर नाबाद रहे। पहली पारी में भारत से 400 रन से पिछड़ने के बाद कप्तान रोहित नेश्रीलंका को फॉलोऑन कराया।
विराट के 100वें टेस्ट में भारत ने टॉस जीत बल्लेबाजी का लिया फैसला, IND-133/2
Highlights Ind vs SL1st Test-Day-3-India-beats-Sri-Lanka-by-an-innings-and-222 runs-Jadeja-MOM
(इनपुट एजेंसी से भी)