Trending

Highlights INDvsNZ 2nd ODI : शमी-रोहित ने भारत को न्यूजीलैंड पर 8 विकेट से जीत दिलाई

न्यूज़ीलैण्ड की पूरी टीम 108 रन पर ढेर, मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए, कप्तान रोहित शर्मा ने 51 वही शुभमन गिल ने 40 रन बनायें.

Highlights INDvsNZ 2nd ODI india beat newzeland by 8 wickets 

रायपुर (समयधारा) : शमी-रोहित ने भारत को न्यूजीलैंड पर 8 विकेट से जीत दिलाई l

भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l न्यूज़ीलैण्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन ही बनायें l

जवाब में भारत ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को पार कर लिया l इस तरह से भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को 8 विकेट से मात दी l

मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब मिला l

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की अगुआई में गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए,

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ दूसरे वनडे में 8 विकेट की आसान जीत दिला दी।

तीन मैचों की इस सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है।

टॉस हारने के बाद पहले खेलने उतरी न्यूजीलैंड की पारी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में सिर्फ 108 रनों पर ही सिमट गई।

कप्तान रोहित शर्मा की फिफ्टी से टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 21वें ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।

भारत आने से पहले कीवी टीम पाकिस्तान दौरे पर थी और तीन मैच की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था।

भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की शुरुआत की और न्यूजीलैंड ने 11वें ओवर में 15 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे।

शमी (18 रन देकर तीन विकेट) और मोहम्मद सिराज (10 रन देकर एक विकेट) ने गेंदबाजों के मुफीद पिच पर

अपनी बेहतरीन सीम गेंदबाजी से बल्लेबाजों के लिये रन जुटाना मुश्किल कर दिया।

गेंद रूककर आ रही थी जिससे बल्लेबाजों के लिये एक एक रन जोड़ना कठिन था।

Highlights INDvsNZ 2nd ODI india beat newzeland by 8 wickets 

सलामी बल्लेबाज फिल एलेन खाता भी नहीं खोल सके और शमी की फुल लेंथ गेंद को चूक गये जो उनके स्टंप उखाड़ कर चली गयी।

फिर सिराज की गेंद तीसरे नंबर के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स का बल्ले का किनारा लेकर शुभमन गिल के हाथों में पहुंच गयी।

शमी और हार्दिक पंड्या (16 रन देकर दो विकेट) के शानदार रिटर्न कैच ने फिर न्यूजीलैंड को और परेशानी में डाल दिया।

शमी ने डेरिल मिचेल को अपनी ही गेंद पर आउट किया। वहीं हार्दिक का 10वें ओवर में डेवोन कॉनवे का अपनी ही गेंद पर एक हाथ से कैच लपकना बेहतरीन रहा।

शार्दुल ठाकुर (26 रन देकर एक विकेट) भी एक विकेट झटकने में सफल रहे जब उनकी गेंद टॉम लॉथम के बल्ले का किनारा लेकर शुभमन गिल के हाथों में चली गयी।

न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल में थी लेकिन पिछले मैच के शतकवीर माइकल ब्रेसवेल (22 रन) क्रीज पर थे तो उम्मीद बंधी हुई थी।

उनके साथ उनके जितने ही खतरनाक ग्लेन फिलिप्स (36 रन) भी क्रीज पर थे।

ब्रेसवेल से 19वें ओवर में लगातार चौके खाने के बाद शमी ने एक तेज बाउंसर फेंका और गेंद बल्ला छुआकर विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों में चली गई।

मिचेल सैंटनर (27 रन) फिर फिलिप्स के साथ क्रीज पर थे।

इन दोनों ने सातवें विकेट के लिये 47 रन की साझेदारी निभाकर टीम को 100 रन के पार कराया।

हालांकि ये दोनों छह गेंद के अंदर आउट हो गये जिससे न्यूजीलैंड की वापसी करने की उम्मीद भी खत्म हो गयी।

फिलिप्स ने वाशिंगटन सुंदर (दो विकेट) की गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कैच दे दिया।

कुलदीप यादव (एक विकेट) ने 11वें नंबर के ब्लेयर टिकनर को आउट कर न्यूजीलैंड की पारी 34.3 ओवर में समाप्त की।

भारतीय टीम को एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दिलवाई।

5वें ओवर में रोहित ने लॉकी फर्ग्यूसन की तेज रफ्तार वाली बाउंडर पर छक्का जड़ दिया।

उन्होंने 13वें ओवर में 47 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। 50 गेंदों पर 51 रन बनाने के बाद रोहित शिप्ली की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए।

Highlights INDvsNZ 2nd ODI india beat newzeland by 8 wickets 

अपनी पारी में भारतीय कप्तान ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। पिछले 5 मैचों में रोहित और गिल की जोड़ी ने चौथी बार 50+ की साझेदारी बनाई।

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर उतरे। वह एक बार फिर मिचेल सेंटनर का शिकार बने।

9 गेंदों पर 11 रन बनाने के बाद कोहली स्टंप हो गए। ईशान किशन (8 नाबाद) ने शुभमन गिल (40 नाबाद) के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

सीरीज का आखिरी मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button