Highlights INDvsSCO : भारत ने स्कॉटलैंड को क्रिकेट का क-ख-ग सिखाया
WorldCup T-20 : स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हरा भारत ने सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद को रखा ज़िंदा
highlights indvssco india beat scotland by 8 wickets
दुबई (समयधारा) Highlights INDvsSCO : भारत ने स्कॉटलैंड को क्रिकेट का क-ख-ग सिखाया l
स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हरा भारत ने सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद को रखा ज़िंदा l
भारतीय गेंदबाजों ने पहले दमदार खेल दिखाया स्कॉटलैंड को 85 रन पर ऑल आउट कर दिया।
इसके बाद महज 6.3 ओवर में 2 विकेट पर 89 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
मैन ऑफ़ द मैच रविंद्र जडेजा को मिला l उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए l
Bhai Dooj 2021:भाई दूज पर इस समय करें तिलक,जानें सबसे शुभ मुहूर्त,पूजा विधि
इस जीत के साथ ही भारत की नेट रन रेट काफी अच्छी हो गयी है l वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुँच गयी है l
अब भारत के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद पूरी तरह से अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैण्ड के मैच पर टिकी है l
highlights indvssco india beat scotland by 8 wickets
अगर अफगानिस्तान यह मैच जीत जाती है तो भारत की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद काफी हद तक हो जायेगी l
और अगर अफगानिस्तान हार जाता है तो न्यूज़ीलैण्ड सेमीफाइनल में पहुँच जाएगा l
भारत ने आज टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया उसने जडेजा मोहम्मद शमी बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए स्कॉटलैंड को महज 85 रनों पर आल आउट कर दिया l
वही मात्र 6.3 ओवर में उसने यह मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया l highlights indvssco india beat scotland by 8 wickets
आर्यन खान केस से NCB अधिकारी समीर वानखेड़े को हटाया गया,अब SIT करेगी जांच
इस बड़ी और धमाकेदार जीत के साथ ही भारत की नेट रन रेट सभी टीमों में सबसे अच्छी हो गयी है l
ऐसी ही एक और जीत व न्यूज़ीलैण्ड की हार से भारत सेमीफाइनल में पहुँच सकता है l
वही एक बार फिर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला फाइनल में देखने को मिल सकता है l
पर यह सब कुछ अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैण्ड के नतीजे पर ही निर्भर है l
भारत ने अभी तक खेले 4 मैच में 2 मैच जीते है वही पाकिस्तान अब तक खेलें गए चारों मैच जीत कर पहले ही सेमीफाइनल में पहुँच गया है l
उधर ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल में जाने की होड़ लगी हुई है l
इंग्लैंड पहले से ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चूका है l
आज भारतीय कप्तान विराट कोहली के जन्मदिन पर यह जीत मिली है l
जीत के बाद उन्होंने कहा की मैच जीत गए है और अब हमारी सारी निगाहें अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैण्ड के ऊपर टिकी हुई है l
Delhi में 10 नवंबर छठ पूजा पर होगी सार्वजनिक छुट्टी- दिल्ली सरकार