breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएल-13क्रिकेटखेल
Trending

Highlights Qualifier 1 – चेन्नई का फिर फाइनल में प्रवेश, दिल्ली को 4 विकेट से हराया

आईपीएल 2021 : दिल्ली का अंतिम ओवर में सपना टूटा, IPL-14 के फाइनल में CSK

Highlights Qualifier-1 : CSK beat DC by 4 wickets enter in to the final of IPL 2021

Dubai/New Delhi (समयधारा) : आईपीएल के पहले क्वालीफ़ायर में चेन्नई ने दिल्ली को 4 विकेट से मात दे दीl

CSK ने इसी के साथ एक बार फिर आईपीएल 14 के फाइनल में प्रवेश कर लिया l 

चेन्नई ने टॉस जीत पहले दिल्ली को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया l 

दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 172 रन बनायें l जवाब में चेन्नई ने 173 रन बना 4 विकेट से मैच अपने नाम कर दिया l मैन ऑफ़ द मैच एक बार फिर ऋतुराज गायकवाड रहे l 

दिल्ली ने काफी अच्छी शुरुआत की पर धवन जल्दी ही आउट हो गए l उसके बाद अय्यर भी चलते बने l

लेकिन दिल्ली के बल्लेबाज निरंतर स्कोरबोर्ड पर रन लगाते गए l जिस वजह से DC ने निर्धारित 20 ओवर में 172 रन बनायें l 

नवरात्रि 5वां दिन : माँ स्कंदमाता हमें समस्त मोह-माया से छुटकारा दिलाती है.

दिल्ली की और से पृथ्वी शॉ ने 60 और कप्तान ऋषभ पंत ने नाबाद 51* रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली l वही चेन्नई के HAZLEWOOD ने 2 विकेट लिए l 

जवाब में चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चेन्नई ने फॉर्म में चल रहे डू फ्लेस्पी का विकेट पहले ही ओवर में गवा दिया l

Highlights Qualifier-1 : CSK beat DC by 4 wickets enter in to the final of IPL 2021

पर ओपनर ऋतुराज और रोबिन उत्थपा ने शानदार शतकीय साझेदारी कर चेन्नई की जीत को सुनिश्चित किया l

बाद में बचा हुआ काम कप्तान धोनी और मोईन अली ने पूरा कर लिया l

Match Preview DCvsCSK : फाइनल में चेन्नई की इडली या दिल्ली की चाट, फैसला होगा आज

इस जीत ने चेन्नई को आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुँचने के रिकॉर्ड को और भी मजबूत कर दिया l

चेन्नई ने आईपीएल का खिताब तीन बार अपने नाम किया है l वही दिल्ली और बैंगलोर एक बार भी यह खिताब अपने नाम नहीं कर पायी है l

Highlights KKRvsRR-कोलकाता ने राजस्थान को बुरी तरह हराकर प्ले ऑफ में जगह पक्की की

चेन्नई अगर जीत जाती है तो वह आईपीएल ट्राफी को चौथी बार अपने नाम करेगी l 

Highlights Qualifier-1 : CSK beat DC by 4 wickets enter in to the final of IPL 2021

दूसरी तरफ हर के बावजूद दिल्ली को फाइनल में प्रवेश करने का एक और सुनहरा मौक़ा मिल सकता है l

आज के दुसरें क्वालीफ़ायर के विजेता को दिल्ली अगले मैच में हरा देती है तो वह फाइनल में प्रवेश कर लेगी l 

बैंगलोर और कोलकाता के बीच आज दूसरा क्वालीफ़ायर मैच खेला जाएगा l इस मैच को जीतने वाली टीम को दिल्ली से भिड़ना होगा l 

Breaking News : IPL-14 से मुंबई इंडियंस बाहर..! प्ले ऑफ में बैंगलोर और यह टीम…?

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button