![Highlights rsa-vs-ind-2nd-test day2, Highlights Day2-ठाकुर की घातक गेंदबाजी, अफ्रीका 229 पर ढेर, भारत दूसरी पारी-85/2, cricket news updates](/wp-content/uploads/2022/01/africa-vs-india-day-2_optimized.jpg)
Highlights rsa-vs-ind-2nd-test day2
जोहानसबर्ग/साउथ अफ्रीका (समयधारा) : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरें टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैl
इससे पहले, भारत ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी 229 रनों पर समेट दी l शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाए l
वही शमी को 2 और बुमराह को 1 विकेट मिला l वही साउथ अफ्रीका की और से पीटरसन ने सर्वाधिक 62 रन बनायें l
Highlights INDvsRSA Day 1 : भारत 202 रन पर ढेर, अफ्रीका-35/1
इससे पहले,
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दुसरे टेस्ट मैच का आगाज हो गया l
भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l कप्तान लोकेश राहुल (50) और रविचंद्रन अश्विन(46) के अलावा,
कोई भी भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और भारत की पहली पारी 202 रनों पर ढेर हो गयी l
वही साउथ अफ्रीका ने पहले दिन 1 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए l
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में 4099 नए केस
मैच की शुरुआत में भारत ने एक बार फिर टॉस जीता l
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम ने मयंक अग्रवाल के रूप में अपना पहले विकेट मात्र 36 रन पर गवा दिया l
इसके बाद पुजारा (3) रहाणे (0) और विहारी (20) भी जल्द चलते बने l ऋषभ पंत(17) ठाकूर (0) शमी (9) सिराज (1) और बुमराह (14) भी कोई खास कमाल नहीं कर पायें l
अफ्रीका की और से रबाडा और ओलिविएर ने 3 तीन विकेट झटके l वही मार्को जनसेन ने 4 विकेट लिए l
Highlights rsa-vs-ind-2nd-test day2
दक्षिण अफ्रीका के लिए टॉस हारना एक तरह से अच्छा साबित हुआ और उसके गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को 202 रनों पर रोक दिया l
वही भारतीय बल्लेबाजी का आलम यह रहा की दो खिलाडी ठाकुर और अजिंक्य रहाणे शून्य पर आउट हुए
वही अश्विन और राहुल के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा score नहीं बना सका l
पहले दिन का खेल खत्म होने तक 18 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 35 रन बनाए।
बाजार में निवशकों की रही बल्ले-बल्ले, साल के पहले कारोबारी दिन बाजार में जोरदार तेजी
अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर (11) और कीगन पिटरसन (14) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
टीम अभी भी भारत से 167 रनों से पीछे है। भारत के रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत एक बार फिर खराब रही,
क्योंकि मोहम्मद शमी ने एडेन मार्करम को आउट कर भारत को शुरुआती सफलता दिलाई।
Highlights rsa-vs-ind-2nd-test day2
इसके बाद कप्तान एल्गर और पिटरसन भारतीय तेज गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते नजर आए।
लेकिन तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय गेंदबाजों को कोई और विकेट नहीं मिला
और अफ्रीकाई टीम ने 18 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 35 रन बनाए।
अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर (11) और कीगन पिटरसन (14) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
Jokes-अंग्रेजी सिर्फ सीखने में मुश्किल है, पीने में तो बहुत आसान है