ICC WorldCup Final AUSvsIND-पूरा देश क्रिकेटमय, सब तरफ नारे भारत की जय-जय

हर तरफ है विश्वकप फिनाले का खुमार, सब मांगे भारत की जीत एक और बार

ICC WorldCup Final Australia vs India Match Preview Pitch Report AUSvIND Live Score,पूरा देश क्रिकेटमय, सब तरफ नारे भारत की जय-जय

ICC WorldCup Final Australia vs India Match Preview Pitch Report AUSvIND Cricbuzz Live Score

अहमदाबाद/गुजरात (समयधारा) : आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2023) के फाइनल का मंच जम चूका है l

फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला होना है l और पूरा देश इस समय फिनाले के खुमार में डूबा है l 

हर तरफ फिनाले के आगोश में लोग है सन्डे होने की वजह से लोगों ने घर में ही दोस्तों के साथ डेरा डाल छोटे पर्दे पर मैच का लुफ्त उठाने के लिए सभी तैयारियां कर ली है l 

जहाँ एक और भारत लगातार 10 जीत शानदार फॉर्म के साथ फाइनल में पहुंची है वही ऑस्ट्रेलिया ने शुरूआती हार को भुलाते हुए आईसीसी वर्ल्ड कप के फिनाले में 8वीं बार कदम रखा है l 

फिनाले में किसी भी टीम को कम नहीं समझना होगा खास्कार ऑस्ट्रेलिया को वह मैच में कभी भी भारत का तख्ता पलट सकती है l 

वही भारतीय टीम जोश से भरी हुई है पर टीम फाइनल के प्रेसर को झेलने के लिए पूरी तरह तैयार है या नहीं..? 

इसका अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि भारत की टीम शांत है खासकर कप्तान रोहित शर्मा और फॉर्म में जो अन्य खिलाड़ी है l 

ICC WorldCup Final Australia vs India Match Preview Pitch Report AUSvIND Cricbuzz Live Score

अब बात करते है अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की क्रिकेट मैच में टॉस सबसे अहम हिस्सा होता है।

इस विशाल स्टेडियम की स्ट्रेट बाउंड्री 75 गज के करीब है। स्क्वॉयर बाउंड्री भी लंबी है।

ऐसे में इस बात की संभावना रहती है कि अगर बल्लेबाज स्पिनर्स पर क्लीन हिट ना करें तो गेंद बाउंड्री के भीतर गिर या लपकी जा सकती है।

इसको देखते हुए फाइनल में एक्स्ट्रा स्पिनर उतारकर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लाइन की परीक्षा ले सकती है।

अश्विन को पिछला वर्ल्ड कप भी खेलने का अनु‌भव है और वह टीम के काम आ सकता है।

मैदान पर कमाल के साथ ही कई बार टीमों को किस्मत का भी साथ चाहिए होता है।

कई बार ऐसी परिस्थिति होती है कि टॉस के साथ ही लगभग तय हो जाता है कि विजेता कौन सी टीम होगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल होना है।

ICC WorldCup Final Australia vs India Match Preview Pitch Report AUSvIND Cricbuzz Live Score

इससे पहले भी पिच के साथ ही टॉस को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस टॉस जीतने पर पहले क्या करेंगे?

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर 11 पिचें हैं। अभी तक साफ नहीं है कि मुकाबला किस पिच पर होगा।

लेकिन इतना तो साफ है कि मैच वैसी पिच पर होगी, जहां स्पिनर्स को मदद मिलेगी। अच्छी खासी टर्न देखने को मिल सकती है।

ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी ही करेगा। क्योंकि पुराने होने के साथ पिच पर बल्लेबाज मुश्किल होती जाएगी।

कोलकाता में हुए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के सेमीफाइनल में भी ऐसा ही हुआ था।

वैसे भी क्रिकेट को जानने वाले हमेशा कहते हैं कि बड़े मैचों में टीमों को पहले बल्लेबाजी ही करनी चाहिए।

लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को हमेशा स्कोरबोर्ड प्रेशर होता है। 1983 में भारत ने 183 रन बनाकर खिताब जीत लिया था।

2019 में इंग्लैंड की विस्फोटक बैटिंग लाइनअप 242 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी और अंत में मुकाबला जैसे-तैसे टाई हो पाया था।

इसलिए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में रोहित शर्मा टॉस जीते या फिर पैट कमिंस, पहले बल्लेबाजी ही चुनेंगे।

भारतीय टीम के कुछ सदस्य ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन के लिए निर्धारित समय से पहले ही स्टेडियम पहुंच गए थे।

राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा समेत भारतीय टीम के तमाम महत्वपूर्ण सपोर्ट स्टाफ ने जिस तरह से पिच के आसपास चहलकदमी करते हुए काफी माथापच्ची की,

उससे बहुत कुछ तो नहीं, लेकिन कुछ संकेत जरूर मिला।

अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की सक्रियता देखते हुए यह सवाल भी उभरा कि क्या भारत फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन को लेकर ऑस्ट्रेलिया को ‘गुगली’ देगा।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क, मार्नस लाबुशेन।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा।

ICC WorldCup Final Australia vs India Match Preview Pitch Report AUSvIND Cricbuzz Live Score

Ravi: