breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Live Score INDvsENG 2nd T20i : भारत के 5 विकेट गए IND-119/6 (14)

भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, इंग्लैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनायें.

Live Score IND vs ENG 2nd T20i England Tour Of India

चेन्नई (समयधारा) : भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरें टी 20 मैच जारी है l

लाइव स्कोर (#livescore)  खबर लिखे जाने तक भारत के 5 विकेट चले गए l  IND-116/6 (13.5over)

इससे पहले,  खबर लिखे जाने तक भारत के 5 विकेट चले गए l  IND-79/5 (10over)

भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, इंग्लैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनायें l 

भारत की और से अक्षर पटेल और वरुण चक्रवती ने 2 -2 विकेट चटकाए l 

अभिषेक शर्मा, अर्शदीप, हार्दिक पंड्या और वाशिंगटन सुंदर को 1-1 सफलता मिली l  सिर्फ रवि बिश्नोई को पारी में सफलता नहीं मिल पाई।

वहीं इंग्लैंड की तरफ से एक बार फिर कप्तान जोस बटलर ने अपना दम दिखाया और 46 रनों की पारी खेली।

PAKvsWI 2nd Test Day1 Live: नोमन अली की हैट्रीक, वेस्टइंडीज163 रनों पर ढेर पाक भी  154 रनों पर ढेर

 

PAKvsWI 2nd Test Day1 Live: नोमन अली की हैट्रीक, वेस्टइंडीज163 रनों पर ढेर

Live Score IND vs ENG 2nd T20i England Tour Of India

अभिषेक शर्मा की जादुई गेंद : 

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज वैसे तो अपनी तूफानी बैटिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वह जरुरत पड़ने पर पार्ट टाइम गेंदबाजी भी करते हैं।

ऐसा ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 मैच भी किया, लेकिन जैमी स्मिथ ने अभिषेक शर्मा को हल्के में लेने की भूल कर दी।

अभिषेक शर्मा जैसे ही गेंदबाजी के लिए जैमी स्मिथ ने उन्हें पहले सिक्स और फिर फोर लगा दिया।

बैक टू बैक बाउंड्री के बाद अभिषेक ने अपनी तीसरी गेंद पर ऐसा कमाल किया कि स्मिथ को वापस जाना पड़ गया।

Delhi Traffic Advisory: 26 जनवरी घर से निकलने से पहले जान ले कौन से रूट है बंद, मेट्रो तडके 3 बजे से चलेगी

 

दरअसल जैमी स्मिथ ने लगातार दो बाउंड्री लगाने के बाद अगली गेंद पर भी बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी यह कोशिश नाकाम हो गई।

अभिषेक शर्मा ने अपनी तीसरी गेंद पर जैमी को चकमा देते हुए तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कर दिया। इस तरह अभिषेक ने जैमी से अपना बदला पूरा कर लिया।

सिर्फ अभिषेक शर्मा ही नहीं, टीम इंडिया के बाकी के स्पिनर भी अपनी फिरकी के आगे इंग्लैंड के गेंदबाजों को खूब नचाया।

Live Score IND vs ENG 2nd T20i England Tour Of India

यही कारण है कि इंग्लैंड की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना पाई।

इस तरह टीम इंडिया को मैच में जीत के लिए 166 रनों का टारगेट मिला है।

26 Republic Day Quotes in Hindi : 26 जनवरी भारत के गणतंत्र दिवस पर 26 प्रेरणादायक सुविचार/कोट्स

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button