breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल

Highlights INDvsNZ 1st Test Match Day3 : न्यूज़ीलैण्ड 296, भारत 14/1

न्यूज़ीलैण्ड की पहली पारी 296 रनों पर सिमटी, अक्षर पटेल ने लिए 5 विकेट अश्विन के खाते में भी 3 विकेट

Highlights INDvsNZ 1st Test Match DAY3 newzealand score 296 runs india 14 runs 

कानपूर (समयधारा) : भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका हैl

खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिएl वही न्यूज़ीलैण्ड ने अपनी पहली पारी में 296 रन बनायें l

तीसरे दिन का खेल की शुरुआत में न्यूज़ीलैण्ड ने आज शानदार तरीके से की l 

 Highlights Day2 : 

न्यू ज़ीलैण्ड ने दुसरें दिन बिना विकेट गवाएं रन बना लिए है l

भारत के गेंदबाज न्यूज़ीलैण्ड के बल्लेबाजों के सामने फीके पड़ गए l    

रविंद्र जडेजा आउट, भारत – 266/5 

कल के स्कोर 50 रन पर रविन्द्र जडेजा आज आउट हो गए l भारत की आधी टीम पेवेलियन पहुँच गयी है l

Live Score Day2- रविंद्र जडेजा आउट भारत-284/5

इससे पहले, 

टी-20(T-20) सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच पहले टेस्ट मैच का आज आगाज हो गयाl 

Highlights INDvsNZ 1st Test Match DAY1-भारत-258/4, जडेजा-50* अय्यर-75*

भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए है l 

highlights INDvsNZ 1st Test Match DAY3 newzealand score 296 runs india 14 runs 

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसने 21 रन के score पर मयंक अग्रवाल के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया l वह महज 13 रन बनाकर चलते बने l 

OMG…! राष्ट्रपति जो बाइडेन-कमला हैरिस में दरार..!

वही दूसरें छोर पर शुभमन गिल भी अर्धशतक बनाते ही 52 रन पर आउट हो गए l बाद में चेतेश्वर पुजारा ने थोड़े हाथ खोले ही थे की वह भी 26 रन बनाकर पवेलियन चले गए l 

कप्तान आजिंक्य रहाणे भी 36 रन बनाकर आउट हुए l भारत अपने चार विकेट 145 रनों पर खो चुका था l

क्रीज पर  श्रेयश अय्यर और रविन्द्र जडेजा ने जमकर न्यूज़ीलैण्ड के गेंदबाजों की खबर ली l इन्होने दिन का खेल खत्म होने तक भारत के score को 258 रनों तक पहुंचा दिया l

हाँ सच है लहसुन खाने से होता है कोलेस्ट्रॉल कम

अभी तक इन दोनों के बीच 113 रनों की भागीदारी हो चुकी है l और दोनों ने अपने अर्धशतक भी पुरें कर लिए है l

श्रेयस अय्यर 75 रन बनाकर वही रविन्द्र जडेजा 50 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है l दिन का खेल 84 ओवर में ही खत्म करना पडाl 

ख़राब रोशनी के कारण 6 ओवर का खेल नहीं खेला जा सका l पर इस समय भारत मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है l   

इससे पहले, भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में न्यू ज़ीलैण्ड को 3-0 से हराया l

शेयर बाजार बढ़त लेकर हुए बंद, सोना-चांदी भी ऊपर

नए कोच राहुल द्रविड़ और टी20 के नए कप्तान रोहित शर्मा ने अपने नए सफ़र की शुरुआत शानदार तरीके से की l

वही कप्तान कोहली को टेस्ट मैच में अन्य खिलाडियों के साथ आराम दिया गया है l यह आराम टीम की रोटेशन नीति के तहत दिया जाता है l 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button