breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

अब विराट कोहली ने की RCB की कप्तानी छोड़ने की घोषणा,IPL2021 है बतौर कप्तान आखिरी सीजन

अभी कुछ दिन पहले ही विराट कोहली ने घोषणा की थी कि इस साल के अंत में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप(T-20 World Cup 2021) बतौर कप्तान उनका आखिरी सीजन है।

Virat-Kohli-announces-step-down-from-RCB-captaincy-after-IPL2021

नई दिल्ली:विराट कोहली(Virat-Kohli)ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB)की भी कप्तानी छोड़ने का एलान करके फिर एक बार अपने आलोचकों को क्लीन बोल्ड कर(Virat-Kohli-announces-step-down-from-RCB-captaincy) दिया।

आईपीएल(IPL 2021) का मौजदूा सीजन बतौर कप्तान उनका आखिरी सीजन है और अब वह आरसीबी(RCB) में बतौर खिलाड़ी ही खेलेंगे,जब तक की अपने जीवन का आखिरी आईपीएल नहीं खेल लेते।

अभी कुछ दिन पहले ही विराट कोहली ने घोषणा की थी कि इस साल के अंत में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप(T-20 World Cup 2021) बतौर कप्तान उनका आखिरी सीजन है।

Cricket: विराट कोहली कप्तानी से देंगे इस्तीफा..! रोहित शर्मा होंगे नए कप्तान..!!

इसके बाद वह टी20 फॉर्मेंट में अपनी कप्तानी छोड़ने(Virat Kohli will step down T-20 captaincy) का एलान कर रहे है।

अब कोहली ने आरसीबी की भी कप्तानी छोड़ने का एलान करते हुए कहा कि जारी सीजन बतौर कप्तान उनका अंतिम सीजन(Virat-Kohli-announces-step-down-from-RCB-captaincy-after-IPL2021)है

और वह अगले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी नहीं करेंगे।हालांकि वह बतौर खिलाड़ी आरसीबी में खेलते रहेंगे।

इस बात की घोषणा आरसीबी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से विराट कोहली का वीडियो शेयर करके दी।

IPL 2021 19 सितंबर को शुरू होगा, 10 अक्टूबर को फाइनल.! जाने पूरा टाइम टेबल

आपको बता दें कि जब कुछ दिन पहले विराट ने वर्कलोड के कारण भारत की कप्तानी(Virat Kohli quits team India captaincy) छोड़ने की घोषणा की थी, तो एक वर्ग ने कोहली की आलोचना करते हुए कहा था कि अगर वर्कलोड ही असल वजह है, तो आरसीबी की कप्तानी क्यों नहीं छोड़ी?

यह चर्चा खत्म भी नहीं हुई थी कि अब विराट ने स्पष्ट कर दिया है कि वह रविवार से शुरू हुए IPL के दूसरे चरण में आखिरी बार आईपीएल की कप्तानी करने जा(Virat Kohli quits RCB captaincy)रहे हैं।

T20 World Cup में धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर,कोहली रहेंगे कैप्टेन,ये है पूरी टीम

विराट ने रविवार को कहा कि बेंगलोर के शानदार प्रशंसक और सालो के आरसीबी के समर्थकों के लिए मुझे एक घोषणा करनी थी।

आज शाम को मैंने आज मैनेजमेंट से बात की थी। जारी आईपीएल का दूसरा चरण शुरू होने से पहले मैं हर शख्स को यह बता दूं

IPL 2021 Highlights RCBvMI : रोमांचक मैच में विराट के वीरों ने जीता मैच

कि यह बतौर कप्तान मेरा आखिरी आईपीएल होने जा रहा(Virat-Kohli-announces-step-down-from-RCB-captaincy-after-IPL2021)है।

मैंने आज मैनेजमेंट से बात की थी और यह बात पिछले काफी समय से मेरे जहन में चल रही थी।

मैंने अपना वर्कलोड मैनेज करने के लिए हाल ही में भारत की टी20 कप्तानी छोड़ने की भी घोषणा की थी। पिछले कई सालों से वर्कलोड बहुत ही ज्यादा रहा है।

विराट बोले कि मुझे अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए खुद को तरोताजा रखने की जरूरत है। मैं इस बात को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट हूं कि मुझे आगे कैसे बढ़ना है।

मैं यह भी समझ रहा हूं कि आरसीबी बदलाव की प्रक्रिया से गुजर रही है।

अगले साल बड़ी नीलामी होने जा रही है।

BREAKING NEWS IPL : लगातार उपेक्षा से परेशान धोनी ने आईपीएल से भी लिया संन्यास..!!

मैंने मैनेजमेंट को बताया है कि मैं RCB के अलावा किसी और टीम में होने के बारे में सोच भी नहीं सकता।

यह मेरी पहले दिन से  प्रतिबद्धता रही है और अपना आखिरी मैच खेलने तक मैं आरसीबी से  ही जुड़े रहना चाहता हूं।

आरसीबी कप्तान बोले कि पिछले नौ साल के भीतर यह खुशी, हताशा , खुशी और दुख के पलों से भरी एक शानदार यात्रा रही है और मैं अपने समर्थन और मेरे भीतर दिखाए गए भरोसे के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।

मैं एक बार फिर से कहना चाहता हूं कि मैं आईपीएल में अपना आखिरी मैच आरसीबी के लिए ही खेलने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

Virat-Kohli-announces-step-down-from-RCB-captaincy-after-IPL2021

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button