breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल

T-20 World Cup 2021 अब UAE में होगा, जानियें पूरी जानकारी

कोरोना संकट के कारण स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को देखते हुए अक्टूबर-नवंबर में टी-20 विश्व कप का आयोजन भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा.

T-20 World cup 2021 now hosted at uae know timetable schedule in hindi

नई दिल्ली (समयधारा) : कोरोना की दूसरी लहर लगभग खत्म होने के बाद भी अब तीसरी लहर का खतरा सर पर मंडरा रहा है l 

ऐसे में देश के कई इंटरनेशनल टूर्नामेंट का आयोजन दूसरें देश में हो रहे है l

आईपीएल(IPL 2021) के बाकी बचे मैच का आयोजन UAE में होगा l 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) ने पिछले कई सप्ताहों से चल रही अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए, 

सोमवार को कहा कि कोरोना संकट के कारण स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को देखते हुए

अक्टूबर-नवंबर में टी-20 विश्व कप 2021 (T 20 WORLD CUP 2021) का आयोजन भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा। 

गांगुली ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि हमने आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) को आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि

टी-20 विश्व कप को संयुक्त अरब अमीरात में ट्रांसफर किया जा सकता है। इस बारे में ब्यौरा तैयार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह निर्णय सभी हितधारकों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया गया।

बीसीसीआई हालांकि इस प्रमुख प्रतियोगिता का मेजबान बना रहेगा।     

T-20 World cup 2021 now hosted at uae know timetable schedule in hindi

गांगुली से पूछा गया कि क्या टूर्नामेंट 17 अक्टूबर को ही शुरू होगा, इस पर उन्होंने कहा कि हम कार्यक्रम को कुछ दिनों में अंतिम रूप देंगे।

17 अक्टूबर से टूर्नामेंट शुरू होगा इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं किया गया है।

यहां तक कि आईसीसी के प्रवक्ता ने भी पुष्टि की कि विश्व संस्था ने अभी तक अंतिम कार्यक्रम पर फैसला नहीं किया है।    

T-20 World cup 2021 now hosted at uae know timetable schedule in hindi

आईसीसी ने इस महीने के शुरू में बीसीसीआई को यह फैसला करने और उसे सूचित करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया था कि

कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए क्या भारत इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर सकता है।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) को स्थगित किए जाने के बाद ऐसी संभावना बन गई थी।

आईपीएल के बाकी बचे मैचों का आयोजन भी सितंबर-अक्टूबर में यूएई में ही होगा।

यह पहले ही तय लग रहा था कि भारत के लिए नौ शहरों में 16 देशों के टूर्नामेंट को आयोजित करना मुश्किल होगा,

क्योंकि इससे स्वास्थ्य सुरक्षा की कई परतें जुड़ी हैं। यहां तक कि आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी थी

जो कि दुबई, अबुधाबी और शारजाह में आयोजित किया जाएगा। क्वालीफाईंग दौर के मैच मस्कट में आयोजित किए जा सकते हैं

जिससे यूएई की पिचों को तैयार करने के लिये पर्याप्त समय मिल जाएगा क्योंकि आईपीएल के बाकी बचे 31 मैच 15 अक्टूबर तक खेले जाएंगे।     

T-20 World cup 2021 now hosted at uae know timetable schedule in hindi

भारतीय टीम के खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए 15 सितंबर को मैनचेस्टर से विशेष विमान से दुबई पहुंचेंगे।

इस तरह से टी-20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल खिलाड़ी लगभग दो महीने तक यूएई में ही रहेंगे।

आपको बता दें कि 2020 में भी यूएई में आईपीएल का सफल आयोजन हुआ था।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button