![Womens world cup pakw-vs-indw india women beat pakistan women by 107 run know india womensworldcup match schedule timetable, भारत ने पाकिस्तान को दी पटखनी](/wp-content/uploads/2022/03/Womens-World-cup-2022-schedule-time-table.webp)
Womens world cup pakw-vs-indw india women beat pakistan women by 107 run know india womensworldcup match schedule timetable
माउंट माउंगानुई/न्यूज़ीलैण्ड : एक तरफ भारत की पुरुष टीम ने विराट कोहली के 100वें टेस्ट में श्रीलंका को हराते हुए शानदार जीत हासिल की l
वही दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम ने महिला वर्ल्ड कप में जीत के साथ शुरुआत करते हुए पाक को 107 रनों से रौंदाl
भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 107 रन के बड़े अंतर से हराया।
भारत के हाथों 50 ओवरों के प्रारूप में पाकिस्तान महिला टीम की यह लगातार 11वीं हार है।
IPL 2022:सामने आया IPL के 15वें सीजन का शेड्यूल,देखें,पहला मैच CSK vs KKR के बीच
IPL 2022:सामने आया IPL के 15वें सीजन का शेड्यूल,देखें,पहला मैच CSK vs KKR के बीच
इससे पहले फॉर्म में चल रही सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर के अर्धशतक की मदद से भारत ने शुरुआती झटको से उबरते हुए सात विकेट पर 244 रन बनाए।
भारतीय टीम ने एक समय 114 रन पर 6 विकेट खो दिए थे।
इसके बाद स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर ने अर्धशतक लगाकर टीम बनाम 244 रन तक पहुंचाया।
जीत के लिये 245 रन के जवाब में पाकिस्तानी टीम 43 ओवर में 137 रन पर आउट हो गई ।
पूजा वस्त्राकर को उनकी कठिन परिस्थितियों में खेली गयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द वीमेन का ख़िताब मिला l
भारत की और से बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 10 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट लिए।
वही अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने 29 रन देकर दो और राणा ने 27 रन देकर दो विकेट चटकाए।
पाक की कप्तान बिस्माह ने इस मैच में 15 रनों की पारी खेली। उन्हें दीप्ति शर्मा ने आउट किया।
इस मैच के बाद एक ऐसा वीडियो आया है, जिसने सभी खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया है।
मैच की समाप्ति के बाद भारतीय टीम की स्पिनर एकता बिष्ट (Ekta Bisht) ड्रेसिंग रूप में बिस्माह मारूफ की बेटी के साथ मस्ती करती नजर आईं।
Womens world cup pakw-vs-indw india women beat pakistan women by 107 run know india womensworldcup match schedule timetable
एकता को टूर्नामेंट की मुख्य भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। वे रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ है।
इससे पहले बेटी के साथ किट बैग लेकर जाते हुए बिस्माह मारूफ की फोटो भी वायरल हुई थी। फैंस ने इस फोटो की काफी सराहना की थी।
अब जानते है भारतीय महिला टीम के वर्ल्ड कप मैचों का पूरा टाइम टेबल
- 06 मार्च बनाम पाकिस्तान महिला टीम (INDW vs PAKW)
- 10 मार्च बनाम न्यूज़ीलैण्ड की महिला टीम (INDW vs NZW)
- 12 मार्च बनाम वेस्टइंडीज महिला टीम (INDW vs WIW)
- 16 मार्च बनाम इंग्लैंड महिला टीम (INDW vs ENGW)
- 19 मार्च बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (INDW vs AUSW)
- 22 मार्च बनाम बांग्लादेश महिला टीम (INDW vs BANW)
- 27 मार्च बनाम साउथअफ्रीका महिला टीम (INDW vs RSAW)
- 30 मार्च को फर्स्ट सेमीफाइनल (TBC vs TBC)
- 31 मार्च को सेकंड सेमीफाइनल (TBC vs TBC)
- 3 अप्रैल रविवार को फाइनल (TBC vs TBC)