breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीतिराज्यों की खबरें
Trending

UP Assembly Elections 2022:यूपी में सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग जारी,कई महारथियों की साख दांव पर

उत्तर प्रदेश चुनावों का यह आखिरी चरण बहुत महत्वपूर्ण है।चूंकि इस चरण में योगी मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों सहित विपक्ष के भी कई महारथियों की साख दांव पर है।

UP Assembly Elections 2022 voting for 7th phase today

लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Elections 2022)के आखिरी और सातवें चरण के लिए आज,सोमवार,7 मार्च को मतदान शुरु हो गया है।वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई है।

यूपी के सातवें और अंतिम चरण में कुल 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा (UP Assembly Elections 2022 voting for 7th phase today-on-54-seats)है।

उत्तर प्रदेश चुनावों(Elections in Uttar Pradesh)का यह आखिरी चरण बहुत महत्वपूर्ण है।चूंकि इस चरण में योगी मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों सहित विपक्ष के भी कई महारथियों की साख दांव पर है।

यूपी विधानसभा चुनाव(UP Assembly Elections 2022 voting for 7th phase today)के सातवें चरण में सीएम योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) के अतिरिक्त सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बसपा चीफ मायावती (Mayawati) की प्रतिष्‍ठा दांव पर हैं।

UP Assembly Elections 2022:उप्र. में 5वें चरण के लिए वोटिंग जारी,12जिलों की 61 सीटों पर मतदान

वहीं दूसरी ओर, अनुप्रिया पटेल, डॉ। संजय निषाद और ओम प्रकाश राजभर भी कड़ी परीक्षा होगी।

यूपी चुनाव के आखिरी चरण में 2 करोड़ 5 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे है।

इस सातवें चरण में 613 प्रत्याशी मैदान में हैं, इनमें 75 महिला कैंडिडेट हैं। चुनाव आयोग ने 12 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ और 23 हजार से अधिक मतदेय स्थल बनाए हैं।

इन सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि 7 मार्च को नौ जिलों की 54 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान(UP Assembly Elections 2022 voting for 7th phase today) होगा।

मतदान क्षेत्रों में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था है। कोरोना संक्रमण(Coronavirus)को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर, पीपीई किट और मास्क की व्यवस्था की गई है।

UP assembly elections 2022:UP में 59 सीटों पर तीसरे चरण की वोटिंग शुरु,अखिलेश,शिवपाल सहित अन्य की सांख दांव पर

 

 

सातवें चरण में इन जिलों में डाले जाएंगे वोट-UP Assembly Elections 2022 voting for 7th phase today

यूपी चुनाव के सातवें चरण में नौ जिलों वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही की 54 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।

बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में सातवें चरण की इन 54 सीट में से भाजपा और उसके सहयोगियों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) को कुल 36 सीट मिली थीं।

इस दौरान भाजपा को 29, अपना दल (एस) को चार और सुभासपा को तीन सीटों पर जीत मिली थी।

जबकि समाजवादी पार्टी को 11, बहुजन समाज पार्टी को छह और निषाद पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी। इस बार सुभासपा सपा तो निषाद पार्टी भाजपा के साथ है।

यूपी में सातवें चरण में अतरौलिया, गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आजमगढ़, निजामाबाद, फूलपुर-पवई, दीदारगंज, लालगंज, मेहनगर, मधुबन, घोसी, मुहम्मदाबाद-गोहना, मऊ, बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हनी, मुंगरा बादशाहपुर, मछलीशहर, मड़ियाहू, जफराबाद, केराकत, जखनियां, सैदपुर, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, जमानिया, मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा, चकिया, पिंडरा, अजगरा, शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई, छानबे, मिर्जापुर, मझवां, चुनार, मड़िहान, घोरावल, रॉबर्टसगंज, ओबरा और दुद्धी विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।

UP Assembly election 2022:चौथे चरण में आज लखनऊ सहित 59 सीटों पर वोटिंग शुरु,सुरक्षा बल तैनात

 

 

इन महारथियों की साख आज दांव पर

उप्र. चुनाव के अंतिम चरण(UP-chunav-antim-din-voting)के चुनाव में भाजपा के कई मंत्रियों की साख दांव पर है।

योगी कैबिनेट के मंत्री अनिल राजभर (शिवपुर), रवींद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), गिरीश यादव (जौनपुर सदर), रमाशंकर सिंह पटेल (मड़िहान), संगीता यादव बलवंत (गाजीपुर सदर) और राज्य मंत्री संजीव गोंड (ओबरा सीट) से मैदान में हैं।

इसके अतिरिक्त सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चीफ ओम प्रकाश राजभर (जहूराबाद सीट), बाहुबली धनंजय सिंह (मल्हनी सीट), मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर), अल्का राय (मोहम्मदाबाद ), पारसनाथ यादव के बेटे लकी यादव (मल्हनी सीट), बाहुबली बृजेश सिंह के भतीजे सुशील सिंह (सैय्यदराजा सीट) और आगरा जेल में बंद बाहुबली विजय मिश्रा (ज्ञानपुर विधानसभा सीट) की किस्‍मत दांव पर है।

UP Assembly Elections 2022 voting for 7th phase today

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button