Wrestlers Protest- आखिरकार दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की
दिल्ली पुलिस ने बताया कि पहलवानों को FIR की एक कॉपी दी गई है। POCSO के तहत दर्ज FIR की कॉपी पहलवानों को नहीं दी जाएगी, क्योंकि ये सिर्फ पीड़ित परिवार को दी जाएगी.
delhi-police-registers-fir against-wfi-chief brij-bhushan-sharan-singh
नई दिल्ली (समयधारा) : Wrestlers Protest दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर FIR दर्ज कर ली है।
शनिवार को पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और अन्य पहलवान नई दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने पहुंचे थे, जहां उन्हें FIR की एक कॉपी भी सौंपी गई।
WFI प्रमुख के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर बैठे पहलवानों के वकील नरेंद्र हुड्डा ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने IPC की धारा 354, 354(A), 354(D) और 34 के तहत एक FIR दर्ज की है।
दूसरी FIR की कॉपी हमें उपलब्ध नहीं कराई गई, क्योंकि ये सिर्फ पीड़ित परिवार को दी जाएगी।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि पहलवानों को FIR की एक कॉपी दी गई है। POCSO के तहत दर्ज FIR की कॉपी पहलवानों को नहीं दी जाएगी, क्योंकि ये सिर्फ पीड़ित परिवार को दी जाएगी।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि वो पहलवानों को सुरक्षा मुहैया कराएगी। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक नाबालिग समेत कुल 7 खिलाड़ियों ने शिकायत की है।
पुलिस जल्द ही पीड़ितों के बयान दर्ज करेगी। आरोप है कि बृजभूषण शरण सिंह ने ना केवल देश में बल्कि विदेशों में भी अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के दौरान महिला पहलवानों का यौन शोषण किया है।
delhi-police-registers-fir against-wfi-chief brij-bhushan-sharan-singh
इससे पहले,
कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा(BJP)सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह(Brij-Bhushan-Sharan-Singh) के खिलाफ यौन-उत्पीड़न(sexual assault)का आरोप लगाने वाली सात महिला पहलवानों की शिकायत पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने आज,शुक्रवार 28 अप्रैल को कहा है कि वह भारतीय कुश्ती संघ(W.F.I.)के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आज ही एफआईआर दर्ज(Delhi-Police-to-Supreme-court-on wrestlers-complaint-will-file-F.I.R-today-against-Brij-Bhushan-Singh) करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court)ने आज भारतीय कुश्ती महासंघ (W.F.I.) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों की याचिका पर सुनवाई की और दिल्ली पुलिस को ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के साथ यौन-उत्पीड़न करने के आरोप पर एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की,नोटिस जारी कर पूछा।
delhi-police-registers-fir against-wfi-chief brij-bhushan-sharan-singh
इसके साथ ही कोर्ट ने सातों महिला पहलवानों को पूरी सुरक्षा देने के भी निर्देश दिल्ली पुलिस(Delhi Police)को दिए है।
सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद अब दिल्ली पुलिस ने कहा कि वह ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आज ही एफआईआर दर्ज(Delhi-Police-to-Supreme-court-on wrestlers-complaint-will-file-F.I.R-today-against-Brij-Bhushan-Singh)करेंगे।
Sonali Phogat Death:BJP नेता सोनाली फोगाट का हिसार में हुआ अंतिम संस्कार,बेटी यशोधरा ने दी मुखाग्नि
आपको बता दें कि भारतीय पहलवान बीते कई दिनों से देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध में बैठे है।
पहलवानों को ओलंपिक पदों के विजेता अभिनव बिंद्रा,नीरज चोपड़ा का भी साथ मिला है। दोनों का कहना है कि पहलवानों की बात सुननी चाहिए।
ये पहलवान कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज(file-F.I.R-today-against-Brij- Bhushan-Singh)करने और उन्हें सभी पदों से तत्काल हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे है।
तीन महीने पहले भी पहलवान ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे,तब खेल मंत्रालय ने इन्हें आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द इस मामले की जांच होगी और उसके बाद कार्रवाई,इसके लिए एक कमेटी भी गठित की गई थी।
delhi-police-registers-fir against-wfi-chief brij-bhushan-sharan-singh
लेकिन साक्षी मलिक,बजरंग पुनिया जैसे हमारे देश के प्रतिष्ठित टॉप लेवल के पहलवानों को वापिस सड़क पर बैठकर धरना करना पड़ राह है,चूंकि इनका आरोप है कि मंत्रालय या कमेटी की ओर से ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया। इसके बाद इन लोगों ने सुप्रीम कोर्ट का रूख(Delhi-Police-to-Supreme-court-on wrestlers-complaint-will-file-F.I.R-today-against-Brij- Bhushan-Singh)किया।
BJP के 6000 करोड़ के टोल-टैक्स घोटाले के खिलाफ LG से CBI जांच की मांग: AAP ने प्रदर्शन कर लगाएं आरोप
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों के अनुरोध पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर कहा कि उनके आरोपों पर कोई मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया है।
दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसने पहलवानों की शिकायत पर डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का फैसला किया(Delhi-Police-to-Supreme-court-on wrestlers-complaint-will-file-F.I.R-today-against-Brij- Bhushan-Singh)है।
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि आज प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
पहलवान, बृजभूषण शरण सिंह और अन्य प्रशिक्षकों के खिलाफ अपने आरोपों के साथ पहली बार इस साल जनवरी में सड़कों पर उतरे, लेकिन अनुराग ठाकुर के आश्वासन के बाद अपना विरोध वापस ले लिया।
वे इस सप्ताह विरोध प्रदर्शन पर फिर बैठ गए और कहा कि उनके आरोपों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बृजभूषण सिंह, जिन्होंने यौन दुराचार के आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि वह खुद को निर्दोष साबित करने के लिए कड़ा संघर्ष करेंगे, उन्होंने बृहस्पतिवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि वह उस दिन मौत को गले लगाना चाहेंगे, जिस दिन वे खुद को असहाय महसूस करेंगे।
delhi-police-registers-fir against-wfi-chief brij-bhushan-sharan-singh
सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court)के आदेश का पहलवानों ने स्वागत किया है और कहा है कि वह ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अपना धरना जारी रखेंगे।
चूंकि उन्हें दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं है। जब तक मंत्रालय ब्रजभूषण शरण सिंह को सभी पदों से नहीं हटा देता और उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं शुरू करता वह अपना धरना जारी रखेंगे।
Delhi-Police-to-Supreme-court-on wrestlers-complaint-will-file-F.I.R-today-against-Brij- Bhushan-Singh