breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएल 2022क्रिकेटखेल

Highlights 7th Match CSKvsLSG : लुईस ने दिलाई लखनऊ को चेन्नई पर धमाकेदार जीत

लखनऊ की दबंगई से चेन्नई पस्त, 210 रनों के बड़े स्कोर के बावजूद पूर्व चैंपियन CSK को मिली हार

Highlights 7th Match CSKvsLSG Lucknow beat Chennai by 6 wicket 

मुंबई (समयधारा) : आईपीएल 2022 (IPL) के सातवें मुकाबले में लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकेट से हरा दिया l

लखनऊ ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का लिया फैसला l चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनायें l

जवाब में लखनऊ ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को पा लिया l प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे एविन लुईस l 

जिन्होंने 23 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के उड़ाते हुए टीम को टूर्नामेंट की पहली जीत दिला दी।  लखनऊ ने 4 गेंद शेष रहते 211 रन बनाते हुए मैच जीता।

महंगाई का ढाईसौ प्रहार, LPG गैस सिलिंडर के दाम 250 रुपये बढ़े

महंगाई का ढाईसौ प्रहार, LPG गैस सिलिंडर के दाम 250 रुपये बढ़े

मैच की शुरुआत में रोबिन उथप्पा और शिवम दुबे की ताबड़तोड़ पारियों से चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ सात विकेट पर 210 रन बनाए।

उथप्पा ने 27 गेंद में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली जबकि दुबे ने 30 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्कों से 49 रन बनाए।

Highlights 7th Match CSKvsLSG Lucknow beat Chennai by 6 wicket 

मोईन अली (22 गेंद में 35 रन) और अंबाती रायुडू (20 गेंद में 27 रन) ने भी उपयोगी पारियां खेली।

सुपरजायंट्स की ओर से रवि बिश्नोई ने 24, आवेश खान ने 38 और एंड्रयू टाइ ने 41 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे सुपर किंग्स ने तीसरे ओवर में ही रुतुराज गायकवाड़ (1) का विकेट गंवा दिया जो रन आउट हुए।

Delhi:आज से बसों-ट्रकों के लिए अलग लेन,उल्लंघन पर 10,000 रु जुर्माना,6 माह तक की कैद

Delhi:आज से बसों-ट्रकों के लिए अलग लेन,उल्लंघन पर 10,000 रु जुर्माना,6 माह तक की कैद

टीम हालांकि अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा की तूफानी बल्लेबाजी से पावर प्ले में एक विकेट पर 73 रन बनाने में सफल रही।

उथप्पा ने तेज गेंदबाज आवेश खान की मैच की पहली दो गेंद पर चौके के साथ शुरुआत की।

Highlights 7th Match CSKvsLSG Lucknow beat Chennai by 6 wicket 

उन्होंने अगले ओवर में दुष्मंता चमीरा और फिर आवेश पर छक्का और चौका जड़ा।

उथप्पा ने एंड्रयू टाइ के ओवर में चार चौके जड़े जबकि मोईन अली ने क्रुणाल पंड्या का स्वागत लगातार तीन गेंद पर दो चौके और एक छक्के के साथ किया।

Friday thoughts:प्यार दोस्ती सब रखो, पर जहाँ पर तुम्हारी इज्जत नहीं…

 

उथप्पा ने लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की गेंद पर दो रन के साथ 25 गेंद में अपना 26वां आईपीएल अर्धशतक पूरा किया।
वह हालांकि एक गेंद बाद पगबाधा हो गए जिससे मोईन के साथ उनकी 78 रन की साझेदारी का अंत हुआ।

उन्होंने 27 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का मारा।

Highlights 7th Match CSKvsLSG Lucknow beat Chennai by 6 wicket 

शिवम दुबे ने आते ही चमीरा पर तीन चौके के साथ अपने तेवर दिखाए जबकि मोईन ने बिश्नोई पर चौके के साथ 10वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

पेट्रोल-डीजल के बाद अब 1 अप्रैल से मोबाइल फोन,TV,फ्रिज,AC,LED भी महंगे

आवेश ने इसके बाद गेंदबाजी में वापसी करते हुए मोईन को बोल्ड करके सुपर किंग्स को तीसरा झटका किया।

उन्होंने 22 गेंद का समाना करते हुए चार चौके और दो छक्के मारे। दुबे और रायुडू ने इसके बाद पारी को संवारा।

दुबे ने दीपक हुड्डा जबकि रायुडू ने टाइ पर छक्का जड़ा। दुबे ने क्रुणाल पर चौके के साथ 16वें ओवर में टीम के 150 रन पूरे किए

लेकिन अगली गेंद पर चमीरा ने उनका आसान कैच टपका दिया। रायुडू ने इसी ओवर में सीधा लंबा छक्का जड़ा।

Highlights 7th Match CSKvsLSG Lucknow beat Chennai by 6 wicket 
बिश्नोई ने रायुडू को बोल्ड करके 60 रन की इस साझेदारी को तोड़ा। रायुडू ने 20 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और दो छक्के मारे।
दुबे भी इसके बाद आवेश की गेंद पर एविन लुईस को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। धोनी ने आते ही आवेश पर लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा।
कप्तान रविंद्र जडेजा (17) ने टाइ पर चौके के साथ 20वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया लेकिन अगली गेंद पर आउट हो गए।

211 रन का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को राहुल और डि कॉक ने अच्छी शुरुआत दिलाई।

DA hiked by 3 percent:केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! सरकार ने DA बढ़ाकर 31 से किया 34 फीसदी

राहुल ने तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी पर छक्के और चौके के साथ शुरुआत की जबकि तुषार देशपांडे के ओवर में तीन चौके मारे।

डिकॉक ने पांचवें ओवर में चौधरी पर भी तीन चौके जड़े। डिकॉक 30 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब ड्वेन ब्रावो की गेंद पर मोईन ने उनका आसान कैच टपका दिया।

टीम ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 55 रन बनाए। राहुल ने रविंद्र जडेजा और मोईन का स्वागत छक्कों के साथ किया।

Highlights 7th Match CSKvsLSG Lucknow beat Chennai by 6 wicket 

वह हालांकि मोईन के ओवर में भाग्यशाली रहे जब देशपांडे ने उनका मुश्किल कैच छोड़ दिया।

डि कॉक ने ब्रावो की गेंद पर एक रन के साथ 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

जडेजा ने इसके बाद गेंद ड्वेन प्रिटोरियस को गेंद थमाई और उन्होंने कप्तान को निराश नहीं करते हुए दूसरी ही गेंद पर राहुल को फाइन लेग पर रायुडू के हाथों कैच करा दिया।

Tejasswi Prakash की सेक्सी कमर देख Karan Kundrra के मुंह से निकला-‘मर गया’

उन्होंने 26 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और दो चौके मारे। मनीष पांडे भी पांच रन बनाने के बाद देशपांडे की गेंद पर मिड ऑफ पर ब्रावो को कैच दे बैठे।

एविन लुईस ने आते ही तेवर दिखाए। उन्होंने देशपांडे पर दो चौके और एक छक्का जड़कर रन गति में इजाफा किया।

डिकॉक हालांकि प्रिटोरियस की गेंद को हवा में लहराकर विकेटकीपर धोनी के हाथों लपके गए। उन्होंने 45 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके मारे।

सुपरजायंट्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 67 रन की दरकार थी। लुईस और दीपक हुड्डा ने ब्रावो पर चौके जड़े।
लुईस ने प्रिटोरियस पर छक्का भी मारा। हुड्डा (13) ने ब्रावो पर छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर जडेजा को कैच दे बैठे।
इसके विकेट के साथ ब्रावो आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज भी बन गए। यह आईपीएल में उनका 171 विकेट था।
लसिथ मलिंगा के नाम 170 विकेट दर्ज हैं। सुपरजायंट्स को अंतिम दो ओवर में 34 रन की जरूरत थी।
गेंदबाजी के लिए दुबे उतरे और बडोनी ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। Highlights 7th Match CSKvsLSG Lucknow beat Chennai by 6 wicket 
लुईस ने भी ओवर की अंतिम तीन गेंद पर दो चौके और छक्के जड़कर 23 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। इस ओवर में 25 रन बने।
अंतिम ओवर में सुपरजायंट्स को सिर्फ नौ रन की जरूरत थी। बडोनी ने चौधरी पर छक्का और फिर एक रन के साथ टीम को जीत दिलाई।

IPL Auction Live : ईशान किशन ने मारी बाजी 15.25 करोड़ में मुंबई पलटन में शामिल

IPL Auction Live : ईशान किशन ने मारी बाजी 15.25 करोड़ में मुंबई पलटन में शामिल

जाने अभी तक खेलें गए सभी मैचों की डिटेल्स 

Highlights 1st Match CSKvsKKR-चेन्नई को हरा कोलकाता ने लिया पिछली हार का बदला

Highlights 2nd Match MIvsDC : अक्षर पटेल ने मुंबई के जबड़े से छीना मैच

Highlights 3rd Match PBKSvsRCB : बड़े स्कोर का पीछा करते हुए आसानी से जीता पंजाब

Highlights 4th Match GTvsLSG- गुजरात ने जीत के साथ की शुरुआत, लखनऊ हारा

Highlights 5th Match RRvsSRH : रजवाड़ों की आंधी में उड़े नवाब

Highlights 6th Match RCBvsKKR : हसरंगा-पटेल ने बैंगलोर को दिलाई पहली जीत

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button