Highlights 8th Match KKRvsPBKS : उमेश यादव का जलवा, कोलकाता की आसान जीत
आईपीएल 2022 - कोलकाता ने पंजाब को बड़ी आसानी से 6 विकेट से हरा दिया, प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे उमेश यादव
Highlights 8th-match-kkr-vs-pbks- kolkata beat punjab by 6 wickets
मुंबई (समयधारा) : आईपीएल 2022 के आठवें मुकाबले में कोलकाता ने पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया l
KKR ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l
मैन ऑफ़ द मैच उमेश यादव की घातक गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता ने पंजाब को 137 रनों पर ढेर कर दिया l और बाद में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से पा लिया l
इस मैच के हीरो यहे गेंदबाज उमेश यादव l जिन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट चटकाए l
IPL Auction Live : ईशान किशन ने मारी बाजी 15.25 करोड़ में मुंबई पलटन में शामिल
IPL Auction Live : ईशान किशन ने मारी बाजी 15.25 करोड़ में मुंबई पलटन में शामिल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स को पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज कप्तान मयंक अग्रवाल के रूप में झटका लगा,
जब उमेश ने उन्हें 1 रन पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। इसके बाद भानुका राजपक्षे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और कई बड़े शॉट लगाए।
8th-match-kkr-vs-pbks- kolkata beat punjab by 6 wickets
लेकिन चौथे ओवर में वह भी आउट हो गए। लियाम लिविंगस्टोन, शिखर धवन, राज बावा, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार कोई भी क्रीज पर नहीं टिक पाया।
रबाडा ने आखिरी में चार चौके और एक छक्के की मदद से 16 गेंदों में 25 रन बनाए।
कोलकाता की ओर से उमेश यादव (4/24) और टिम साउदी (2/36) ने घातक गेंदबाजी की।
पंजाब की टीम 18.2 ओवरों में मजह 137 ही बना सकी। टीम की ओर से भानुका राजपक्षे (31) और कगिसो रबाना (25) रने सबसे ज्यादा रन बनाए।
शिवम मावी और सुनील नरेन ने एक-एक विकेट लिया।
कोलकाता के दोनों ओपनर यानी अजिंक्य रहाणे (12) और वेंकटेश अय्यर (3) जल्दी आउट हो गए।
तीसरे नंबर पर आए कप्तान श्रेयस अय्यर (15 गेंद में 26 रन) आज अच्छे लग रहे थे, लेकिन लेग स्पिनर राहुल चाहर की जाल में फंस गए।
चाहर ने इसी ओवर में नितीश राणा को बिना खाता खोले लौटाकर अपनी टीम की मैच में वापसी करवा दी।
मगर इसके बाद आए सैम बिलिंग्स और आंद्रे रसेल ने शानदार साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी।
पंजाब की ओर से राहुल चाहर ने अच्छी बॉलिंग की। अपनी 31 गेंद में 70 रन की नाबाद पारी से रसेल ने पंजाबी खेमे को तहस-नहस कर दिया।
महंगाई भूल जाओ,इस बेहद सस्ते Mini AC से सिर्फ 138 रुपये में बर्फ सी ठंडक पाओ
8th-match-kkr-vs-pbks- kolkata beat punjab by 6 wickets
26 गेंद में अर्धशतक आया। कैरेबियाई ऑलराउंडर ने 225 के प्रचंड स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
इसी के साथ उनके पास ऑरेंज कैप भी आ गई। दिलचस्प है कि पर्पल कैप भी केकेआर के ही उमेश यादव के पास हैं।
जाने अभी तक खेलें गए सभी मैचों की डिटेल्स
Highlights 1st Match CSKvsKKR-चेन्नई को हरा कोलकाता ने लिया पिछली हार का बदला
Highlights 2nd Match MIvsDC : अक्षर पटेल ने मुंबई के जबड़े से छीना मैच
Highlights 3rd Match PBKSvsRCB : बड़े स्कोर का पीछा करते हुए आसानी से जीता पंजाब
Highlights 4th Match GTvsLSG- गुजरात ने जीत के साथ की शुरुआत, लखनऊ हारा
Highlights 5th Match RRvsSRH : रजवाड़ों की आंधी में उड़े नवाब
Highlights 6th Match RCBvsKKR : हसरंगा-पटेल ने बैंगलोर को दिलायी जीत
Highlights 7th Match CSKvsLSG : लुईस ने दिलाई लखनऊ को चेन्नई पर धमाकेदार जीत
Highlights 7th Match CSKvsLSG : लुईस ने दिलाई लखनऊ को चेन्नई पर धमाकेदार जीत