breaking_newsअन्य खेल खबरेंअन्य ताजा खबरेंखेल

Breaking News : Tokyo Olympic में भारत को पहला पदक, मीराबाई ने जीता पहला पदक

49kg में मीराबाई चानू ने जीता रजत (Silver) मेडल

tokyo olympics live update mirabai chanu won first medal for india 49kg weightlifting 

#Tokyo Olympic में भारत को पहला पदक, मीराबाई ने जीता पहला पदक l 

49kg में मीराबाई चानू ने जीता रजत (Silver) मेडल l 49kg वेटलिफ्टिंग में भारत की मीराबाई ने जीता रजत पदक l 

इसी के साथ भारत ने टोक्यो ओलिंपिक में पहले दिन पदक जीत लिया l  मीराबाई ने यह पदक जीत इतिहास रच दिया 

पदक तालिका में भारत का यह पहला पदक है l  चीन की होउ झीहुई ने गोल्ड मेडल जीता।

Guru Purnima 2021:आज गुरु पूर्णिमा पर इस शुभ मुहूर्त में करें अपने गुरु की पूजा

Guru Purnima 2021:आज गुरु पूर्णिमा पर इस शुभ मुहूर्त में करें अपने गुरु की पूजा

प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया 

इससे सुखद शुरुआत के लिए नहीं कहा जा सकता था @टोक्यो2020 !

भारत उत्साहित है@mirabai_chanuका शानदार प्रदर्शन। भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई।

उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है। #Cheer4India #Tokyo2020

राष्ट्रपति कोविंद ने भी उन्हें बधाई दी l 

वीरेंद्र सहवाग, वीवी एस लक्ष्मण सहित कई लोगों ने उन्हें बधाई दी l 

इससे पहले, 

मीराबाई चानू ने क्लीन एंड जर्क में 115 किलोग्राम वजन उठाकर मेडल की दौड़ में खुद को रखा बरकरार।

मीराबाई चानू ने क्लीन एंड जर्क में 110 किलोग्राम वजन उठाया।

tokyo olympics live update mirabai chanu won first medal for india 49kg weightlifting 

मीराबाई स्नैच के तीसरे प्रयास में 87 किलोग्राम वजन उठाने में रहीं असफल।

Maharashtraमें बाढ़ का रेड अलर्ट:भूस्खलन से47 की मौत,PM,CM का मुआवजा एलान

मीराबाई स्नैच के पहले प्रयास में 84 और दूसरे प्रयास में 87 किलोग्राम वजन उठाने में रहीं सफल।

वेटलिफ्टिंग: मीराबाई चानू ने स्नैच के दूसरे प्रयास में 87 किलो वजन उठाया।

वेटलिफ्टर मीराबाई चानू की अच्छी शुरुआत।

saiprneeth92 ग्रुप डी का पुरुष एकल का मैच हारे। उन्हें इजराइल के मीशा जिलमेरमन ने 21-17, 21-15 ने हराया।

 

आर्चरी- क्वॉर्टर फाइनल में हारी दीपिका और प्रवीण की जोड़ी, कोरियाई जोड़ी ने हराया।

तीन के मुकाबले एक ही सेट जीत सकी भारतीय तीरंदाजों की जोड़ी।

आर्चरी- प्रवीण ने पहला निशान छह पर लगाया। भारत की उम्मीदों को करारा झटका।

भारतीय तीरंदाजों की शानदार वापसी। तीसरा सेट 37 के मुकाबले 35 अंक से जीता।

भारतीय तीरंदाज दूसरा सेट भी हारे। कोरिया ने एक अंक से जीता दूसरा सेट।

दीपिका रंग मं नजर नहीं आ रही। भारत ने 37 अंक हासिल किए लेकिन कोरियाई तीरंदजों ने 38 अंक जुटाए l 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button