breaking_newsअन्य खेल खबरेंअन्य ताजा खबरेंखेल
Trending

World Women’s Boxing Championship में भारत की निखत ज़रीन ने रचा इतिहास,जीता गोल्ड मेडल

भारत को यह ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए पीएम मोदी ने भी निखत ज़रीन को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी है।

Womens-World-Boxing-Championships-2022-Indias-Nikhat-Zareen-wins-Gold

नई दिल्ली: भारत के लिए आज बहुत ही गौरवपूर्ण क्षण है।भारत की महिला बॉक्सर निखत ज़रीन (Nikhat Zareen)ने विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत भारत का नाम रोशन किया(Womens-World-Boxing-Championships-2022-Indias-Nikhat-Zareen-wins-Gold-creates-history)है। 

भारत को यह ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए पीएम मोदी ने भी निखत ज़रीन को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी है।

इस्तांबुल में हुए वुमन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022(Womens-World-Boxing-Championships-2022) में भारत की नवोदित मुक्केबाज निखत ज़रीन ने फाइनल में थाइलैंड की जिटपॉग जुतामास को 5-0 से एकतरफा हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया(Womens-World-Boxing-Championships-2022-Indias-Nikhat-Zareen-wins-Gold) है।

निखत ने यह स्वर्ण पदक 52 किग्रा भार वर्ग (प्लाई वेट) में जीता है।वह यह कारनामा करने वाली पांचवीं भारतीय महिला बॉक्सर बन गयी हैं।

Olympic मिलियें भारत के पदकवीरों/वीरांगनाओं से 1-Gold 2-Silver 4-Bronze

फाइनल बाउट में जजों ने 30-27, 29-28, 29-28, 30-27, 29-28 से भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में वोट किया।

फाइनल में शानदार जीत के साथ ही जरीन ने इस टूर्नामेंट में अपने हर मुकाबले सर्वसम्मति के साथ जीते हैं, जो उनके दबदबे को दर्शाता(Womens-World-Boxing-Championships-2022-Indias-Nikhat-Zareen-wins-Gold)है।

ये मैरी कॉम द्वारा साल 2008 में जीते गोल्ड के बाद भारत का पहला स्वर्ण पदक भी है। वहीं इस टूर्नामेंट के इतिहास में यह भारत का 10वां गोल्ड मेडल है।

जूनियर विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप की विजेता रह चुकी जरीन ने इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ब्राजील की कैरोलिन डि एलमेडा को दबदबा बनाते हुए 5-0 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था।

आपको बता दें कि निखत ज़रीन से पहले मैरी कॉम (Mary Kom) ने रिकॉर्ड 6 बार (2002, 2005, 2006, 2008, 2010, 2018) विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है।

 

इसके अलावा सरिता देवी (2006), जेनी आर.एल (2006) और लेखा के.सी (2006) ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में स्वर्ण जीतने का कारनामा किया है।

निखत की जीत के साथ भारत ने इस टूर्नामेंट का समापन एक गोल्ड और दो ब्रॉन्ज मेडल के साथ किया।

मनिषा मौन ने 57 किलो भार वर्ग और प्रवीण हुड्डा ने 63 किलो भार वर्ग में भारत को कांस्य पदक दिलाया।

Breaking News Tokyo Olympic : भारत की झोली में सिंधु ने डाला दूसरा पदक

 

Highlights LSGvsKKR-लखनऊ जीत के साथ प्लेऑफ में कोलकाता बाहर

 

 

 

Womens-World-Boxing-Championships-2022-Indias-Nikhat-Zareen-wins-Gold

 

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button