world-athletics-championship neeraj-chopra-wins-gold-medal in javelin-throw pakistan-arshad-nadeem-wins-silver
नयी दिल्ली (समयधारा) : भारत के गोल्डनबॉय 25 वर्षीय नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra) ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है।
टोक्यो ओलंपिक में अपनी धमाकेदार जीत दर्ज करवाने के बाद नीरज चोपड़ा ने अब World Athletics Championship में भी भारत का परचम फहरा दिया है।
पहली बार किसी भारतीय खिलाड़ी ने World Athletics Championship में गोल्ड जीता है।
88.17 मीटर के थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा ने जैवलीन Men फाइनल में गोल्ड जीता।
नीरज चोपड़ा के अलावा दो और भारतीय खिलाड़ी किशोर जेना और डीपी मनु टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे।
नीरज चोपड़ा ने सेकंड अटेंप्ट में अपना बेस्ट थ्रो किया।
Jokes ही जोक्स : पत्नी-मैं जो भी काम करती हूँ, उसमें पूरी तरह डूब जाती हूँ…
Jokes ही जोक्स : पत्नी-मैं जो भी काम करती हूँ, उसमें पूरी तरह डूब जाती हूँ…
पहला थ्रो जहां फाउल था जबकि दूसरे थ्रो में ही 88.17 मीटर का टारगेट सेट करके गोल्ड पर मुहर लगा दी।
इसके बाद उन्होंने चार और थ्रो किए जो 86.32m, 84.64m, 87.73m और 83.98m ही थे।
वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82m के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता।
इसके अलावा भारत की ओर से किशोर जेना ने 84.77 मीटर और डीपी मनु ने 84.14मीटर के थ्रो के साथ पांचवें और छठे पायदान पर जगह बनाई।
नीरज चोपड़ा ने सेकंड अटेंप्ट में अपना बेस्ट थ्रो किया।
पहला थ्रो जहां फाउल था जबकि दूसरे थ्रो में ही 88.17 मीटर का टारगेट सेट करके गोल्ड पर मुहर लगा दी।
इसके बाद उन्होंने चार और थ्रो किए जो 86.32m, 84.64m, 87.73m और 83.98m ही थे।
Monday Status-याद रखना दोस्तों बेहतरीन दिनों के लिए, बुरे दिनों से लड़ना पड़ता हैं…
वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82m के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता।
इसके अलावा भारत की ओर से किशोर जेना ने 84.77 मीटर और डीपी मनु ने 84.14मीटर के थ्रो के साथ पांचवें और छठे पायदान पर जगह बनाई।
world-athletics-championship neeraj-chopra-wins-gold-medal in javelin-throw pakistan-arshad-nadeem-wins-silver
जैवलीन में सिर्फ तीन ओलंपिक खिलाड़ियों ने जीते हैं ये दो टाइटल l
दिग्गज शूटर अभिनव बिंद्रा के बाद नीरज चोपड़ा ऐसे दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं
जिनके पास ओलंपिक मेडल के अलावा अब वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप का भी गोल्ड है।
विश्व की सबसे हाई स्पीड इंटरनेट सेवाएँ देने वाले टॉप-30 देश में भारत सहित इस हाईटेक देश का नाम नहीं
अभिनव बिंद्रा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप टाइटल 23 साल की उम्र में और ओलंपिक गोल्ड 25 साल की उम्र में जीता था।
2021 में टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने 2022 में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर हासिल किया था।
नीरज चोपड़ा से पहले अंजु बॉबी ने 2003 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था।
नीरज चोपड़ा, चेक रिपब्लिक के Jan Zelezny और नॉर्वे के Andreas Thorkildsen के बाद दुनिया के तीसरे ऐसे जैवलीन थ्रोअर हैं जिन्होंने वर्ल्ड चैपियनशिप और ओलंपिक दोनों में गोल्ड जीता है।
Jan Zelezny 1992, 1996 और 2000 में ओलंपिक गोल्ड जीता था वहीं 1993, 1995 और 2001 में चैंपियनशिप टाइटल जीता था। वहीं बात करें Andreas Thorkildsen की तो उन्होंने 2008 में ओलंपिक और 2009 में वर्ल्ड चैंपियनशिप टाइटल जीता था।
नीरज चोपड़ा ने जैवलीन थ्रो में ऑर्गेनाइज होने वाले हर कंपीटिशन में अब तक जीत हासिल कर ली है।
2018 में एशियन गेम्स में, 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स, चार डायमंड लीग टाइटल 2022 में दो और 2023 में दो।
इसके अलावा 2016 में उन्होंने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप और 2017 में एशियन चैंपियनशिप टाइटल जीता था।
(इनपुट एजेंसी से भी)
world-athletics-championship neeraj-chopra-wins-gold-medal in javelin-throw pakistan-arshad-nadeem-wins-silver