Wrestler Ritika Phogat dies:गीता-बबीता फोगाट की बहन रितिका फोगाट की मौत,आत्महत्या का शक,ये रही वजह
पुलिस को शक है कि रेसलर रितिका ने आत्महत्या की है.....

Wrestler Ritika Phogat dies cousin geeta-babita phogat-suspect suicide
नई दिल्ली:भारतीय कुश्ती की नामचीन रेसलर्स गीता(Geeta Phogat)और बबीता फोगाट (Babita Phogat)की ममेरी बहन (Cousin Sister)रितिका फोगाट 15 मार्च सोमवार की रात मृत पाई गई(Wrestler Ritika Phogat dies)है।
भगवान मेरी छोटी बहन मेरे मामा की लड़की रितिका की आत्मा को शांति दे। मेरे परिवार के लिए बहुत ही दुख की घड़ी है। रितिका बहुत ही होनहार पहलवान थी पता नहीं क्यों उसने ऐसा कदम उठाया। हार-जीत खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा होता है हमें ऐसा कोई क़दम नहीं उठाना चाहिये 🙏😢 pic.twitter.com/RQFhM1jVpi
— geeta phogat (@geeta_phogat) March 18, 2021
पुलिस को शक है कि रेसलर रितिका ने आत्महत्या की(Police suspect Ritika Phogat committed suicide)है
महज 17 वर्षीय रितिका फोगाट भी अपने करियर को कुश्ती में आगे बढ़ा रही थी लेकिन भारतीय कुश्ती के आसमान में यह सितारा पूरी तरह उदय होने से पहले ही हमेशा के लिए अस्त हो गया।
Wrestler Ritika Phogat dies cousin geeta-babita phogat-suspect suicide
रितिका फोगाट की मौत की यह बताई जा रही है वजह
Haryana | Ritika, wrestler and cousin of Babita Phogat, died allegedly by suicide on March 17. The reason behind it might have been her defeat at a recent wrestling tournament in Rajasthan. Investigation underway: Ram Singh Bishnoi, DSP, Charkhi Dadri pic.twitter.com/bLDZbsS3gT
— ANI (@ANI) March 18, 2021
महज 17 साल की रितिका फोगाट(Ritika Phogat)कुश्ती की ट्रेनिंग अपने फूफा महाबीर फोगाट से बीते 5 वर्षों से ले रही थी।
कहा जा रहा है कि हाल ही में स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रितिका हार गई थी।
इस हार को रितिका पचा नहीं पाई और उसने अपने फूफा महाबीर फोगाट के गांव में जाकर उनके घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
रितिका का पोस्टमार्टम हो चुका है और फिलहाल उनके शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
I fleeted that I watched Dangal for the first time this morning (saying it was an amazing film) only to learn thereafter that cousin Ritika Phogat took her own life at just 17 yesterday following a wrestling match. So sad. That hurts my heart. So young. So much life ahead. 💔
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) March 18, 2021
सोशल मीडिया पर फैंस भी रितिका फोगाट की मौत के सदमे से उबर नहीं पाएं है और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है।
Terrible news that we lost #RitikaPhogat who had a brilliant career ahead. The world has changed from where it was some decades ago. Athletes are facing pressures which were not there earlier. An essential part of their training should be to deal with these pressures.
— General Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) March 18, 2021
गौरतलब है कि गीता और बबीता फोगाट भारतीय कुश्ती का चमकता सितारा है और ऐसे में उनकी कजिन बहन रितिका फोगाट की मौत खुदकुशी के कारण हो जाने से सारा खेल जगत सकते में आ गया है।
सूत्रों से पता चला है कि12 से 14 मार्च के बीच रितिका ने स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।
जब इस टूर्नामेंट में ही 14 मार्च को इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रितिका हार गई तो वह निराशा और डिप्रेशन की अवस्था में पहुंच गई और खेल में अपनी हार के कारण उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
महज एक प्वाइंट के अंतर से हार गई थी रितिका फोगाट
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो,महावीर फोगाट भी इस टूर्नामेंट में उपस्थित थे। वह द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेता है।
रेसलर रितिका ने इस टूर्नामेंट के लिए बहुत पहले से तैयारी की थी। लेकिन फाइनल मुकाबले में हारने की वजह से वह सदमे में चली गई, और फिर 15 मार्च की रात को उन्होंने दुपट्टा डालकर फांसी लगा ली।
ध्यान दें कि स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट में रितिका फोगाट ने ने 53 किलोग्राम भारवर्ग में हिस्सा लिया था।
लेकिन स्टेट चैंपियनशिप के फाइनल में वह केवल एक प्वाइंट के अंतर से हार गई।
अपनी हार से रितिका फोगाट इतनी हताश- निराश हुईं कि उन्होंने मौत को गले लगा लिया। फिलहाल रितिका की मौत से रेसलिंग जगत में शोक और दुख का माहौल है।