59 चाइनीज ऐप बैन, अब क्या..? डाउनलोड करें इनका दूसरा अच्छा विकल्प
Best Alternatives of Chinese Apps Banned in India, चाइनीज एप के अच्छे विकल्प
best-alternatives-of-Chinese-apps-banned-in-india
नई दिल्ली (समयधारा) : देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है l
बॉर्डर पर भारत चाइना के बीच तनाव जारी है l भारतीय जवानों की शहादत से देश भर में रोष जारी है l
इस बीच भारत सरकार ने 59 चाइनीज ऐप को बैन करने का निर्णय लिया है।
इनमें से अधिकांश ऐप यूटिलिटी सेवाएं देते थे जिससे स्मार्टफोन के यूजर फोन क्लीन करने,
डॉक्यूमेंट स्कैन करने और परफेक्ट सेल्फी लेने जैसे काम करते थे।
तो अब यह बात आती है कि इन चाइनीज का ऐप का दूसरा विकल्प क्या है। चलियें हम इनके दूसरे विकल्पों पर नजर डालते हैं।
best-alternatives-of-Chinese-apps-banned-in-india
- TikTok: भारत में यह सबसे लोकप्रिय चाइनीस ऐप है।
इस एप का भारत में लोकप्रिय होने का कारण इसके जरिए बननेवाले छोटे वीडियो हैं। जो आम लोगों द्वारा काफी पसंद किये जाते है l
TikTok का सबसे अच्छा विकल्प– शेयरचेट (ShareChat) और नया चिंगारी एप (Chingari App) है l
- Kwai, Helo, Likee, Bigo Live: ये टिकटॉक की तरह की वीडियो शेयरिंग ऐप हैं और भारत में काफी लोकप्रिय हैं।
विकल्प- चिंगारी, शेयरचेट और रोपोसो (Chingari App, ShareChat or Roposo )
- Xender and ShareIT यह भारतीयों द्वारा इस्तेमाल में लाने वाली सबसे ज्यादा प्रसिद्ध एप है l
इन दोनों ऐप का उपयोग गेम और मूवी जैसे हैवी फाइल को शेयर करने के लिए किया जाता है।
इनका सबसे बेहतरीन विकल्प है : ड्रॉप बॉक्स और गूगल ड्राइव ( Dropbox Or Google Drive) हालांकि कुछ शेयर ऐप पेड वाली भी उपलब्ध हैं।
best-alternatives-of-Chinese-apps-banned-in-india
- एक और चाइनिस एप कैमस्कैनर (CamScanner) भी प्रतिबंधित सूची में शामिल है।
इसको तमाम भारतीय फिजिकल डॉक्यूमेंट का डिजिटल कॉपी बनाने के लिए यूज करते हैं।
यह ऐप स्कैन डॉक्यूमेंट के आर्काइव के रुप में भी काम करता है।
इसपर प्रतिबंध का मतलब यह है कि इस ऐप पर स्कैन करके सेव किए गए आपके डॉक्यूमेंट आपके पहुंच से बाहर हो सकते हैं।
हालांकि यूजर्स अभी भी अपने कैमस्कैनर अकाउंट से अपने स्टोर फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं,
लेकिन कैमस्कैनर में बल्क डाउनलोड की सुविधा ना होने से आपको एक- एक करके अपनी फाइल डाउनलोड करनी होगी जो एक बड़ा मुश्किल काम है।
इस एप का बेहतरीन तोड़ है, एडोब स्कैन, माइक्रो सॉफ्ट ऑफिस लेन्स और गूगल ड्राइव ( Adobe Scan, Microsoft Office Lens OR Google Drive)
- UCBrowser और Apus Browser: ये ब्राउंजर चाइनीज स्मार्टफोन में पहले से ही डाउनलोड करके मिलते हैं।
best-alternatives-of-Chinese-apps-banned-in-india
विकल्प- गूगल क्रोम, ब्रेव और कई दूसरे (Google Chrome, Brave और many others)
- UCNews: यह यूसी स्टैबल का ही एक घोड़ा है। यूसी न्यूज हमें खबरें प्रदान करता है।
विकल्प– इनशॉर्ट और डेलीहन्ट (Inshorts और DailyHunt)
- Baidu Maps: इसके यूजर्स बेस के बारे में साफ जानकारी नहीं है।
विकल्प- गूगल मैप, मैप मॉय इंडिया (Google Maps, MapMyIndia)
- Club Factory और Shein:शेन और क्लब फैक्ट्ररी भारतीय फैशन ब्रैन्ड्स मिंत्रा और फ्लिपकॉर्ट से मुकाबला कर रहे हैं।
ये चाइनीज ई-कॉर्मस ऐप अपने भारी डिस्काउंट और सस्ते डिजाइनर कपड़ों के लिए प्रसिद्ध हैं।
विकल्प– फिल्पकॉर्ट, मिंत्रा, अमेजॉन (Flipkart,Myntra, Amazon, etc)
- Virus Cleaner: यह स्मार्टफोन के लिए एक एंटी वायरस ऐप है।
विकल्प- प्ले स्टोर पर ऐसे तमाम ऐप उपलब्ध हैं। उदाहरण के लिए Avast Antivirus का नाम ले सकते हैं।
best-alternatives-of-Chinese-apps-banned-in-india