breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएप्सटेक्नोलॉजी
Trending

Good News! PUBG का विकल्प FAU G गेम भारत में हुआ लॉन्च,ऐसे करें डाउनलोड

FAU-G मोबाइल गेम को बेंगलुरू बेस्ड भारतीय कंपनी nCore गेम्स द्वारा विकसित किया गया है इसका प्रमोशन अक्षय कुमार ने किया है...

FAU-G game Launched in India-know how to download

नई दिल्ली:PUBG गेम पर बैन लगने के बाद भारतीय यूजर्स उसके विकल्प FAU-G गेम के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे।

अब उनका इंतजार खत्म हो गया है और गणतंत्र दिवस पर भारत में FAU-G (Fearless and United Guards) गेम लॉन्च हो गया है और यह अब डाउनलोड के लिए भी उपलब्ध(FAU-G game Launched in India-know how to download) है।

FAU-G गेम के प्री रजिस्ट्रेशन नवंबर से जारी है और अब 26 जनवरी को इसे लॉन्च भी कर दिया गया है। इसके ब्रैंड एंबेसडर बॉलिवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इसकी लॉन्चिंग की पुष्टि की है।

FAU-G मोबाइल गेम को बेंगलुरू बेस्ड भारतीय कंपनी nCore गेम्स द्वारा विकसित किया गया है इसका प्रमोशन अक्षय कुमार ने किया है।

PUBG Mobile पर भारतीय बैन लगने के बाद से यूजर्स को इसके विकल्प की तलाश थी तब सितंबर में कंपनी ने FAU-G को इसके विकल्प के तौर पर पेश करने का एलान किया था। तभी से यूजर्स इसके लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

और अब 26 जनवरी गणतंत्र दिवस(Republic Day)के दिन भारतीय यूजर्स के लिए FAU-G मोबाइल गेम लॉन्च कर दिया गया है। आप इसे गूगल प्ले स्टोर(Google Play Store)से डाउनलोड कर सकते है।

वैसे कंपनी पहले इस अक्टूबर में लॉन्च करने वाली थी लेकिन फिर ऐसा संभव न हो सका।

गणतंत्र दिवस पर सुबह तकरीबन 11 बजे अक्षय कुमार ने FAU-G गेम लॉन्च की जानकारी दी।

एक्टर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से लिखा है कि FAU-G (Fearless And United Guards) दुश्मनों का सामना करो और अपने देश के लिए लड़ो।

गेम तैयार करने वाली कंपनी एन कोर गेम्स (nCore Games) ने भी एक ट्वीट करके गेम का वीडियो जारी किया है।

साथ ही गेम डाउनलोड करने का लिंक शेयर किया है।

गौरतलब है कि मोबाइल गेम FAU-G ने अपने लॉन्चिंग से पहले ही लोकप्रियता की नई बुलंदियों को छू लिया था।

हाल ही में इस गेम ने गूगल प्लेस्टोर पर 50 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हासिल किए थे।

FAU-G को बनाने वाली कंपनी nCore Games के को-फाउंडर विशाल गोंडाल ने एक अंग्रेजी दैनिक से बातचीत के दौरान बताया है कि FAU-G गेम्स का उद्देश्य भारती सैनिकों की जिंदगी को लोगों के सामने दिखाना है और वे कैसे सीमा पर हमारे देश के लिए लड़ते हैं।

गोंडाल ने बताया है कि FAU-G का पहला स्टेज लद्दाख स्थित गलवान वैली पर इसलिए आधारित है, क्योंकि यह गेम अन्य गेम से अलग है।

 

FAU-G गेम को ऐसे करें डाउनलोड-FAU-G ko kaise download kare

FAU-G game Launched in India-know how to download

जैसाकि हमने आपको पहले भी बताया कि नवंबर के आखिर में FAU-G एप का पेज Google Play Store पर लाइव कर दिया गया था और प्री-रजिस्ट्रेशन भी ले रहा था।

अब रजिस्टर करने वाले यूजर्स को डाउनलोड का नोटिफिकेशन मिलना भी शुरू हो गया है।

इसके अतिरिक्त, कंपेटिबल डिवाइस पर यह खुद से डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा।

आप इस गेम को डाउनलोड करना चाहते है तो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर FAUG टाइप करें और यह गेम डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

इसके अतिरिक्त आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी FAU-G गेम डाउनलोड कर सकते है।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ncoregames.faug

 

FAU-G game Launched in India-know how to download

 

पूरी तरह जानें क्या है FAU-G?-FAU-G kya hai

दरअसल,FAU-G का पूरा नाम Fearless and United Guards है, जो एक एक्शन गेम है और इसे भारत में बैंगलोर स्थित गेम कंपनी nCore Games ने बनाया है।

इसे लाने का एलान सितंबर 2020 में भारत सरकार द्वारा PUBG Mobile पर बैन लगाए जाने के तुरंत बाद किया गया था।

बॉलीवुड के एक्शन सुपरस्टार अक्षय कुमार ने ट्विटर पर FAU-G की घोषणा करते हुए कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत आंदोलन को सपोर्ट करने के उद्देश्य से लाया जा रहा है और इससे प्लेयर्स हमारे सैनिकों के बलिदान के बारे में भी जानेंगे।

अक्षय कुमार ने यह भी शेयर किया कि गेम द्वारा कमाए गए फायदे का 20 फीसदी भारत के वीर ट्रस्ट को दान किया जाएगा।

 

FAU-G game Launched in India-know how to download

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button