breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएप्सटेक न्यूजटेक्नोलॉजी
Trending

इस Whatsapp features से अब archived chatsमें नया मैसेज आने पर भी रहेगा छिपा

अब WhatsApp Archived Chats में आएं इस नए फीचर के कारण आपकी चैट में आएं मैसेज का नोटिफिकेशन नहीं दिखेगा यानि सीक्रेसी बरकरार रहेगी।

Whatsapp-Archived-Chats-new-feature-remain-hide-new-message

नई दिल्ली:व्हाट्सएप(WhatsApp new feature)अपने यूजर्स के लिए एक और नए फीचर लाया है,जोकि उन यूजर्स के लिए बहुत लाभकारी है,जो अपनी पर्सनल चैट(WhatsApp Chat)को सबसे छिपाकर रखना पसंद करते है।

व्हाट्सएप यह नया फीचर आर्काइव्ड चैट(Whatsapp-Archived-Chats)सेटिंग्स के लिए लाया है।

इस फीचर के इनेबल होते ही यूजर्स के व्हाट्सएप आर्काइव्ड चैट्स में आने वाले नए मैसेज छिपेही(Whatsapp-Archived-Chats-new-feature-remain-hide-new-message) रहेंगे।

WhatsApp के इस फीचर से आप एक बार फिर से इसके दीवाने बन जायेगें

send-whatsapp-messages-more-than-200-people-at-a-time-without-third-party-app

जबकि अभी तक अर्काइव्ड चैट्स(Archived Chats) में आने वाले नए मैसेज अनआर्काइव हो जाते थे

यानि आर्काइव्ड चैट्स (unarchive chats) में आने वाले नए मैसेज का पॉपअप दिखने लगता था। इससे आर्काइव्ड चैट्स फीचर में एक खामी महसूस होती थी।

लेकिन अब WhatsApp Archived Chats में आएं इस नए फीचर के कारण आपकी चैट में आएं मैसेज का नोटिफिकेशन नहीं दिखेगा यानि सीक्रेसी बरकरार(Whatsapp-Archived-Chats-new-feature-remain-hide-new-message) रहेगी।

oh No! हैकर्स पढ़ सकते है आपकी Whatsapp Chat,सामने आई ये बड़ी खामी

व्हाट्सएप ने आर्काइव्ड चैट(WhatsApp Archived Chats setting) सेटिंग में  यह बदलाव Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए किया है।

आपका WhatsApp अकाउंट बैन हो गया? इस फीचर से कर सकेंगे रिस्टोर

हालांकि इस नए फीचर का फायदा उठाने के लिए आपका WhatsApp वर्जन में अपडेट होना चाहिए।

Facebook अधिकृत व्हाट्सएप ने एक अपनी एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि लेटेस्ट अपडेट का मकसद यूजर्स को  अपने इनबॉक्स पर ज्यादा कंट्रोल प्रदान करना है और इसमें उनकी सबसे महत्वपूर्ण चैट को टॉप पर रखना है।

 

 

तो चलिए अब आपको बताते है व्हाट्सएप Archived Chat के नए फीचर का फायदा और इस्तेमाल करने का तरीका:

Whatsapp-Archived-Chats-new-feature-remain-hide-new-message

Archived Chat सेटिंग्स में लाएं गए नए फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब भी कोई नया message आएंगा,तो अब उसका नोटिफिकेशन नहीं दिखेगा और वो मैसेज आर्काइव चैट्स में ही छिपा रहेगा।

-इतना ही नहीं, अगर आप आर्काइव्ड चैट को अनआर्काइव करना चाहते है,तो उसे आपको मैन्युअली ही करना होगा,जब तक आप चैट को मैन्युअली अनआर्काइव नहीं करेंगे, तब तक नए फीचर के कारण आपकी चैट में नया मैसेज वापस ऊपर दिखना स्टार्ट नहीं होगा।

WhatsApp ने कहा है कि उसके कई यूजर्स काफी समय से शिकायत कर रहे थे कि आर्काइव्ड चैट में नए मैसेज अनआर्काइव(unarchive)नहीं होने चाहिए।

इसकी लगातार मांग हो रही थी। इसलिए व्हाट्सएप आर्काइव्ड चैट सेटिंग्स में यह बदलाव लाया है।

अपनी व्हाट्सएप चैट को कैसे करें Archive

-Whatsapp चैट को आर्काइव करने के लिए सबसे पहले जिस कॉन्टैक्ट के साथ की चैट आपको छिपानी है,उस चैट पर जाकर टैप करें।

-यहां चैट को थोड़ी देर तक होल्ड करके रखें,ऐसा करने पर आपके सामने आर्काइव चैट का आइकन आ जाएगा।

-इस पर क्लिक कर दें,आपकी चैट आर्काइव हो जाएंगी यानि छिप जाएगी।यह सेटिंग Android यूजर्स के लिए है।

iPhone यूजर्स अपनी चैट को बाएं ओर स्लाइड कर सकते हैं और वहीं आर्काइव विकल्प सर्च कर सकते हैं।

 

Whatsapp-Archived-Chats-new-feature-remain-hide-new-message

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button