Whatsapp Channels विश्वभर के लिए उपलब्ध,PM Modi ने भी किया ज्वाइन,जानें कैसे बनाएं ?
व्हाट्सएप चैनल(WhatsApp Channels)की मदद से आप अपने पसंदीदा सिलेब्रिटी,नेता या आर्गेनाइजेशन के अपडेट समय पर प्राप्त कर सकेंगे और अपने रिएक्शन भी दे सकेंगे।आप चाहे तो खुद का व्हाट्सएप चैनल भी बना सकते है। इसे बनाने और इस्तेमाल का तरीका भी हम आगे आपको बताने जा रहे(Whatsapp-Channels-roll-out-globally-PM-Modi-also-on-WhatsApp-Channels-know-how-to-create-and-use)है।
Whatsapp-Channels-roll-out-globally-PM-Modi-also-on-WhatsApp-Channels-know-how-to-create-and-use
Whatsapp वैश्विक रूप से सर्वाधिक लोकप्रिय एप है जोकि अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए हमेशा नए-नए फीचर्स(WhatsApp new features)के अपडेट लाता रहता है।
थोड़े समय पहले ही मेटा(Meta)के स्वामित्व वाले इस इंस्टैंट मैसेजिंग एप ने व्हाट्सएप चैनल(WhatsApp Channels)फीचर लॉन्च किया,जिसे अब भारत सहित विश्वभर में उपलब्ध करा दिया गया(Whatsapp-Channels-roll-out-globally)है।
व्हाट्सएप चैनल(WhatsApp Channels)की मदद से आप अपने पसंदीदा सिलेब्रिटी,नेता या आर्गेनाइजेशन के अपडेट समय पर प्राप्त कर सकेंगे और अपने रिएक्शन भी दे सकेंगे।
व्हाट्सएप के नए चैनल फीचर का इस्तेमाल अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर रहे(PM Narendra Modi WhatsApp Channels) है और उन्होंने आधिकारिक रूप से अपना व्हाट्सएप चैनल शुरू कर दिया (Whatsapp-Channels-roll-out-globally-PM-Modi-also-on-WhatsApp-Channels)है,जहां आप सीधे उनसे जुड़ सकते है।
आप चाहे तो खुद का व्हाट्सएप चैनल भी बना सकते है। इसे बनाने और इस्तेमाल का तरीका भी हम आगे आपको बताने जा रहे(Whatsapp-Channels-roll-out-globally-PM-Modi-also-on-WhatsApp-Channels-know-how-to-create-and-use)है।
मेटा अधिकृत व्हाट्सएप(Whatsapp)ने टेलीग्राम(Telegram)और इंस्टाग्राम(Instagram)की ही तरह नए चैनल फीचर को लॉन्च किया है,जिसे अब भारत सहित दुनियाभर के लिए जारी कर दिया गया है।
व्हाट्सएप चैनल की मदद से सेलेब्स,कंपनियां और आर्गेनाइजेशन अपना व्हाट्सएप चैनल क्रिएट कर सकते है और अपनी टारगेट ऑडियंस से डायरेक्ट कनेक्ट हो सकते(Whatsapp-Channels-roll-out-globally-PM-Modi-also-on-WhatsApp-Channels-know-how-to-create-and-use)है।
व्हाट्सएप चैनल बनाने से यूजर्स के बिजनेस को भी बढ़ावा मिलने के पूरी संभावना है।
WhatsApp लाया धांसू फीचर, Android से iPhone में अपने व्हाट्सएप डाटा को कैसे करें ट्रांसफर?
व्हाट्सएप चैनल फीचर एडमिन को वीडियो,फोटो,टेक्स्ट,पोल और स्टिकर को ब्रॉडकास्ट करने की अनुमति देता है। इस नए व्हाट्सएप चैनल फीचर की हेल्प से यूजर्स अपने फेवरेट सेलेब्रिटीज या कंपनी के चैनल को फॉलो कर सकते है।
कंपनी ने व्हाट्सएप चैनल में डायरेक्टरी सर्च (Whatsapp Directory Search)ऑप्शन की सुविधा को उपलब्ध कराया है,जिससे यूजर्स को अपने मनपसंद कंटेंट क्रिएटर्स,सेलिब्रिटी,बिजनेस या कंपनी द्वारा बनाएं गए चैनल को सर्च करने में हेल्प मिलती है।
WhatsApp Channels इंडिया
व्हाट्सएप चैनल फीचर के माध्यम से यूजर्स विभिन्न प्रकार के कंटेंट को डायरेक्ट एक्सेस कर सकेंगे। ये लेटेस्ट अपडेट्स किसी भी विचारक,आर्टिस्ट,सिलेब्रिटी,स्पोर्ट्स टीम या फिर नेता के हो सकते(Whatsapp-Channels-roll-out-globally-PM-Modi-also-on-WhatsApp-Channels-know-how-to-create-and-use)है।
Whatsapp चैनल फीचर रेगुलर चैट फीचर से अलग होगा। इसमें यूजर्स की सुरक्षा और निजता का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा,चूंकि यहां पर यूजर्स फॉलोअर्स को अपनी पसंद बताएं बिना ही तरह-तरह के चैनल्स को फॉलो कर सकते है।
एडमिन और फॉलोअर्स की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए उनकी प्राइवेट इनफॉर्मेशन को सुरक्षित रखा जाएगा।
व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए प्राइवेसी(Whatsapp Privacy)का एक बेहतर और सुरक्षित विकल्प उपलब्ध कराया है।
अगर हम व्हाट्सएप चैनल्स इंडिया की बात करें तो हमें पता चलता है कि इसमें आपको दर्शकों को टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेजने और प्राप्त करने की अनुमति मिलती(Whatsapp-Channels-roll-out-globally-PM-Modi-also-on-WhatsApp-Channels-know-how-to-create-and-use) है।
इस तरह फॉलोअर्स की पहचान एक-दूसरे से छिपी रहती है। यूजर्स को स्टेटस अपडेट तक पहुंचने और उनके द्वारा चुने गए चैनलों को ट्रैक करने के लिए ‘अपडेट’ नामक एक समर्पित टैब मिलता है।
यदि आप व्हाट्सएप चैनलों को फॉलो करना चाहते हैं, तो आप चैट ईमेल या ऑनलाइन पोस्ट किए गए निमंत्रण लिंक के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं।
यह रेगुलर चैट से स्वतंत्र रूप से ऑपरेट होती है।
कंपनी का कहना है कि जल्द ही व्हाट्सएप अपना ऑफिशियली चैनल(WhatsApp Channel)भी लॉन्च करेगा और प्रत्येक यूजर के लिए भी अपना व्हाट्सएप चैनल क्रिएट करना संभव हो जाएगा।
व्हाट्सएप चैनल फीचर का कैसे करें इस्तेमाल? How to use WhatsApp Channels feature
1-सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल हो।
2-अब अपने व्हाट्सएप को ओपन करें और स्क्रीन के नीचे अपडेट्स(Updates) नामक टैब पर टैप करें।
व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं-How to Create a WhatsApp Channel
(Whatsapp-Channels-roll-out-globally-PM-Modi-also-on-WhatsApp-Channels-know-how-to-create-and-use)
अगर आप व्हाट्सएप(Whatsapp)पर अपना खुद का चैनल बनाना चाहते हैं ताकि बाकी सभी यूजर आपको फॉलो कर सकें तो आपको हमारे द्वारा नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सएप ओपन करना होगा और अपडेट टैब पर जाना होगा।
इसके बाद आपको अपने सवाल व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं के नीचे प्लस आइकन पर टैप करना होगा।
यहां से आपको नया चैनल चुनना होगा.
अब आपको व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए गेट स्टार्टेड पर टैप करने के बाद दिखाए गए निर्देशों का पालन करना होगा, जिसमें आपको अपने चैनल का नाम, विवरण और आइकन चुनने का सुझाव दिया जाएगा।
आपको इन सभी जानकारियों के साथ अपने चैनल को कस्टमाइज़ करना होगा।
अंत में क्रिएट चैनल पर क्लिक करते ही आपका चैनल तैयार हो जाएगा।
Whatsapp Tricks:अपने फोन पर बिना टाइप किए किसी को भी भेजें व्हाट्सएप मैसेज
Whatsapp-Channels-roll-out-globally-PM-Modi-also-on-WhatsApp-Channels-know-how-to-create-and-use