WhatsApp का दिवाली धमाका 7 दिनों में अपने आप डिलीट होंगे Message
व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए डिसएपीयरिंग मैसेजेज फीचर (Disappearing Messages) रोलआउट करने जा रहा है,
whatsapp-will-launch disappearing-messages-feature remove-sent-messages-automatically after-7days
नई दिल्ली (समयधारा) : Whatsapp अपने नए-नए फीचर के साथ हमेशा अपने आप को अपडेट रखता हैl
मैसेज की दुनिया में व्हाट्सएप ने कई क्रांतिकारी बदलाव किये है l जिनका फायदा आम लोगों को हमेशा से मिला है l
दिवाली के दौरान फेसबुक की स्वामित्व वाला नया व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर लेकर आया है l
व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए डिसएपीयरिंग मैसेजेज फीचर (Disappearing Messages) रोलआउट करने जा रहा है,
जिसे इनेबल (enable) करके चैट करने या मैसेज भेजने पर मैसेज 7 दिनों के बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा।
यह नया फीचर एंड्रॉयड, आईओएस (iOs), व्हाट्सॅप वेब और व्हाट्सऐप डेस्कटॉप पर काम करेगा।
whatsapp-will-launch disappearing-messages-feature remove-sent-messages-automatically after-7days
यह फीचर व्हाट्सऐप के डिलीट फॉर एवरीवन (delete for everyone) से अलग है।
व्हाट्सऐप ने खुद अपने FAQ पेज पर इस फीचर के बारे में जानकारी दी है।
व्हाट्सऐप ने कहा कि इस फीचर को इनेबल करने पर पहले भेजे गए या रिसीव किए गए मैसेज पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
यूजर आसानी से इस फीचर को ऑन और ऑफ कर सकेंगे।
यदि यूजर को चैट हमेशा के लिए संभालकर रखना चाहते हैं को उन्हें इस फीचर को डिसेबल (disable) करना होगा।
whatsapp-will-launch disappearing-messages-feature remove-sent-messages-automatically after-7days
लेकिन अगर वे चाहते हैं कि मैसेज 7 दिनों के बाद अपने आप डिलीट हो जाए तो,
यूजर्स को इस फीचर को इनेबल करके चैट करना होगा या ऑडियो और वीडियो भेजना होगा।
ये सेलेक्टेड मैसेज के लिए नहीं बल्कि सभी मैसेज के लिए होगा।
यह फीचर व्यक्तिगत चैट (individual chats) और ग्रुप चैट (group chats) दोनों में काम करेगा।
लेकिन ग्रुप चैट में केवल एडमिन ही इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।
WhatsApp के मुताबिक, अगर कोई यूजर 7 दिन तक WhatsApp ओपन नहीं करता है तो भी भेजे गए मैसेज गायब हो जाएंगे।
हालांकि, नोटिफिकेशन में मैसेज का प्रिव्यू देखा जा सकेगा।
हालांकि, Disappearing Message फीचर फॉरवर्ड किए गए मैसेज पर काम नहीं करेगा।
whatsapp-will-launch disappearing-messages-feature remove-sent-messages-automatically after-7days
यानी अगर आप किसी Disappearing Message को फॉरवर्ड करते हैं तो वह अपने आप डिलीट नहीं होगा।
इसके अलावा अगर आप बैकअप से किसी मैसेज को रिस्टोर करेंगे तो वह मैसेज भी गायब नहीं होगा।
इस फीचर के तहत न सिर्फ टेक्स्ट मैसेज, बल्कि मीडिया फाइल्स भी भेजने के सात दिन बाद गायब हो जाएंगे।
वॉट्सऐप में भेजे गए मीडिया फाइल्स जैसे- फोटो और वीडियो भी अपने आप डिलीट हो जाएंगे।
लेकिन अगर आपके फोन में ऑटो डाउनलोड ऑन है तो गैलरी में ये सेव रहेंगे।
हालांकि, चैट डिलीट करने के लिए इस फीचर में टाइम प्रेम सेट करने का विकल्प नहीं दिया गया है।