BiggBoss Eviction : निशांत के साथ घर का यह सदस्य हो जाएगा OUT
बिग बॉस 14 : आज होगा डबल इविक्शन, यह सदस्य हो जाएगा घर से बाहर

biggboss-14 eviction-kavita-kaushik-nishant-singh-malkani-will-evicted
मुंबई (समयधारा) : बिग बॉस 14 (BiggBoss) का रोमांच धीरे-धीरे दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा है l
जहां एक तरफ पवित्रा पुनिया खुलकर अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं तो वहीं एजाज खान कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
गौरतलब है कि, शहनाज गिल की एंट्री होने से इन दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हो चुकीं है।
इस बात का सबूत ‘बिग बॉस 14’ का कल का एपिसोड है जिसमें एजाज खान और पवित्रा पुनिया एक दूसरे के साथ डेट इंजॉय कर रहे हैं।
बिग बॉस 14 में वीकेंड का वार पर सभी दर्शकों की नजरें टिकी है।
इस बार रेड जोन में 4 कंटेस्टेंट्स हैं जिन पर एविक्शन की तलवार लटक रही है।
biggboss-14 eviction-kavita-kaushik-nishant-singh-malkani-will-evicted
सामने आ रही ताजा खबरों की मानें तो इस बार रेड जोन से दो सदस्यों की छुट्टी हो सकती है।
ऐसे में उत्सुकता इसी बात की है कि कौन से वो दो लोग हैं जिनका पत्ता इस घर से साफ हो सकता है।
गौरतलब है कि रेड जोन में जो चार सदस्य है वह पहले ग्रीन जोन में थे l
पर एक टास्क और बिग बॉस के नए नियम से सब कुछ उल्टा-पल्टा हो गया l
बताया जा रहा है कि इन दो सदस्यों में से सबसे ज्यादा चांसेज कविता कौशिक और निशांत मलकानी के बिग बॉस हाउस बाहर होने के (kavita-kaushik-nishant-singh-malkani-will-be-evicted BB house) हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो निशांत मलकानी और कविता कौशिक को अब तक मिले वोटिंग्स ट्रेंड्स में सबसे कम वोट्स मिले हैं।
ऐसे में निशांत सिंह मलकानी और कविता कौशिक के बिग बॉस के घर से बेघर होने का सबसे ज्यादा खतरा है।
biggboss-14 eviction-kavita-kaushik-nishant-singh-malkani-will-evicted
जबकि रुबीना दिलाइक और जैस्मिन भसीन सेफ जोन में हैं।
टीवी की इन दोनों ही बड़ी स्टार्स को लंबी चौड़ी फैन फॉलोइंग होने का फायदा यहां होता दिख रहा है।
कल हुए वीकेंड में काफी धमाल देखने को मिला। रविवार को सलमान खान के वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में शहनाज गिल आयी।
शहनाज गिल अपने मसखरे अंदाज से एक बार फिर बिग बॉस (Bigg Boss) के घरवालों के चेहरे पर हंसी लेकर आई।
शहनाज गिल घर के कंटेस्टेंट्स से एक टास्क भी करवाया l
शो जब परवान चढ़ रहा है ऐसे में कविता कौशिक (Kavita Kaushik) सरीखी फेमस एक्ट्रेस का बिग बॉस से बाहर हो जाना वाकई शॉकिंग है चूंकि उन्होंने घर में आते ही सबकी नाक में दम कर दिया था।
ऐसे में कविता कौशिक का पहले ही हफ्ते में बिग बॉस से बाहर हो जाना फैंस के लिए बड़ा झटका है।
वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स की शिकायत है कि जान कुमार सानू को बचाने के लिए उलट-पलट किया गया है।वर्ना कायदे से निशांत मलकानी की जगह जान कुमार सानू(Jaan Kumar Sanu) की विदाई बिग बॉस14 से तय थी
चूंकि वह निक्की तंबोली के पपेट बनकर ही खेल रहे है जबकि निशांत मलकानी (Nishant Malkani) भी टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम है और जान कुमार सानू से कहीं ज्यादा अच्छा खेल रहे थे।
खैर, हमने तो आपको बता दिया कि आज रात बिग बॉस14 से कविता कौशिक और निशांत मलकानी का बाहर जाना तय है।
इन दोनों के एविक्शन पर आपकी क्या राय है ? अपने जवाब हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर दीजिएगा।
बिग बॉस14 (Bigg Boss14) से जुड़ी हर लेटेस्ट खबर के लिए आप हमें यहां लाइक,फॉलो और कॉमेंट भी कर सकते है।
biggboss-14 eviction-kavita-kaushik-nishant-singh-malkani-will-evicted