हाउ टू

Masked Aadhaar क्या है?अपने आधार कार्ड की मास्क्ड कॉपी कैसे करें डाउनलोड

सरकार ने रविवार को आधार कार्ड के विषय में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि, "लोगों से अपील की जाती है कि अपने आधार की फोटोकॉपी(Aadhaar Card photocopy)किसी भी व्यक्ति या संस्थान के साथ बेधड़क शेयर न करें चूंकि इसका दुरुपयोग हो सकता है।“ सरकार ने नागरिकों को चेताते हुए एक 'मास्क्ड आधार' का इस्तेमाल करने का आग्रह किया है।

Share

Masked-Aadhaar-kya-hai-What-is-masked-aadhaar-how-to-download-masked-copy

केंद्र सरकार(Centre govt)ने आधार कार्ड पर एक नई एडवाइजरी(Aadhaar Card New Rules)जारी की है,

जिसके तहत भारत के नागरिकों को सलाह दी गई है कि अपने आधार नंबर का दुरुपयोग(Aadhaar Misuse) रोकने के लिए फोटो कॉपी की जगह,

लोग अब केवल आधार कार्ड की मास्क्ड कॉपी(Aadhaar Masked Copy) यानि नकाबपोश कॉपी(share-aadhaar-masked-version)ही किसी के भी साथ शेयर करें।

सरकार ने रविवार को आधार कार्ड के विषय में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि, “लोगों से अपील की जाती है कि अपने आधार की फोटोकॉपी(Aadhaar Card)किसी भी व्यक्ति या संस्थान के साथ बेधड़क शेयर न करें चूंकि इसका दुरुपयोग हो सकता है।“

सरकार ने नागरिकों को चेताते हुए एक ‘मास्क्ड आधार‘ का इस्तेमाल करने का आग्रह किया है।

इसे बीते वर्ष भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा नागरिकों के आधार कार्ड को धोखाधड़ी से बचाने के लिए पेश किया गया था।

अब आप जानना चाहते होंगे कि आखिर मास्क्ड आधार क्या(Masked-Aadhaar-kya-hai)है? और इसे कैसे डाउनलोड(What-is-masked-aadhaar-how-to-download-masked-copy)करें?

तो चलिए सिलसिलेवार तरीके से बताते है।

Masked-Aadhaar-kya-hai-What-is-masked-aadhaar-how-to-download-masked-copy:

 

-मास्क्ड आधार(Masked-Aadhaar)यानि नकाबपोश आधार में आपके आधार नंबर के केवल आखिरी चार अंक दिखते है।

इस तरह मास्क्ड आधार कार्ड धारकों को उनकी आधार संख्या के अंतिम चार अंकों को ही केवल दृश्यमान बनाकर उनकी व्यक्तिगत जानकारी की रक्षा करने की अनुमति देता है।

-आपको बता दें कि नकाबपोश आधार या मास्क्ड आधार कार्ड में लोगों के आधार कार्ड के पहले आठ नंबर

‘XXXX-XXXX’ के रूप में लिखे गए हैं।

मास्क्ड आधार क्या है,नकाबपोश आधार क्या है

-इस प्रकार, आपका आधार कार्ड नंबर अजनबियों के लिए अदृश्य हो जाता है और यह आपकी निजी जानकारियों का दुरुपयोग होने से रोकता है।

-इसलिए सरकार चाहती है कि अब आप ज्यादा से ज्यादा मास्क्ड आधार को ही किसी को भी दें।

Masked-Aadhaar-kya-hai-What-is-masked-aadhaar-how-to-download-masked-copy

 

 

मास्क्ड आधार या नकाबपोश आधार को कैसे डाउनलोड करें? । How to download masked copy

 

1.सबसे पहले https://eaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं और ‘डाउनलोड आधार’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

2.अब यहां  अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर(Aadhaar card number) दर्ज करें।

  1. इसके बाद यहां पर ‘आई वांट ए मास्क्ड आधार’ (I want a Masked Aadhaar) ऑप्शन को चुनें।
  1. अब कैप्चा वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें, जोकि आपको वेरिफिकेशन के लिए प्रदान किया जाएगा।
  1. इसके बाद ‘सेंड OTP‘ पर क्लिक करें।
  1. अब ओटीपी से वेरिफाई करने के बाद ई-आधार(E-Aadhaar)की कॉपी डाउनलोड करें। यह PDF फॉर्मेट में होगी और पासवर्ड इनेबल्ड होगी।
  1. इस आधार लेटर का पीडीएफ पासवर्ड 8 अक्षरों में होगा: जोकि कुछ इसप्रकार होगा- कैपिटल लेटर में आपके नाम के पहले चार अक्षरों का कॉम्बिनेशन (आधार कार्ड के अनुसार) और जन्म वर्ष YYYY फॉर्मेट में होगा।इसे एक उदाहरण से समझें।

 

मान लीजिए आपका आधार कार्ड में नाम रमेश(Ramesh)है और जन्म वर्ष 1997 है। तो मास्क्ड आधार के पीडीएफ का पासवर्ड ‘RAME1997’ होगा।

 

Masked-Aadhaar-kya-hai-What-is-masked-aadhaar-how-to-download-masked-copy

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।