twitter video download-tips- ट्विटर से अपने फेवरेट वीडियो को कैसे करें डाउनलोड
ट्विटर पर Twitter Video download करने कोई ऑप्शन नहीं मिलता।लेकिन अपने फेवरेट वीडियो को ट्विवर से हर कोई डाउनलोड करना चाहता है, तो ऐसे में हम लाएं है एक स्मार्ट ट्रिक,जिसके माध्यम से आप ट्विटर से अपने पसंदीदा वीडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
twitter-video-download-tips-how-to-download-videos-from-twitter
सोशल मीडिया(Social Media)साइट ट्विटर वर्तमान समय में व्हाट्सएप(Whatsapp) और फेसबुक(Facebook)की ही तरह सर्वाधिक लोकप्रिय है।पूरा दिन यूजर्स हर मुद्दे पर अपनी राय ट्विटर पर शेयर करते रहते है।
इतना ही नहीं, आपकी मन की बात कहते या फिर किसी भी राजनीतिक,सामाजिक मुद्दे पर अपने विचार साझा करने वाले सैंकड़ों वीडियो आपक ट्विटर पर मिल जाएंगे।
ऐसे में कई बार देखा गया है कि कई ट्विटर वीडियोज(Twitter Videos)आपको इतना पसंद आ जाते है कि आप उन्हें शेयर करने के साथ-साथ डाउनलोड करके अपने पास रखना चाहते है।
WAH..! #Telegram का यह नया फीचर #WhatsApp #Zoom आदि की कर देगा छुट्टी
दरअसल, ट्विटर पर Twitter Video download करने कोई ऑप्शन नहीं मिलता।
लेकिन अपने फेवरेट वीडियो को Twitter से हर कोई डाउनलोड करना चाहता है, तो ऐसे में हम लाएं है एक स्मार्ट ट्रिक,जिसके माध्यम से आप ट्विटर से अपने पसंदीदा वीडियो आसानी से डाउनलोड कर(twitter-video-download-tips) सकते है।
इतना ही नहीं, आप आराम से इस ट्रिक के सहारे अपने ट्विटर वीडियोज डाउनलोड कर सकते है बल्कि उन्हें फोन की गैलरी में सेव भी कर सकते(twitter-video-download-tips-how-to-download-videos-from-twitter) है।
WhatsApp chat पर अपने प्राइवेट मैसेज छिपाना चाहते है? ये है तरीका
तो चलिए आपको स्टेप बॉय स्टेप बताते है कि ट्विटर से वीडियो कैसे डाउनलोड करें:
how-to-download-videos-from-twitter:
-सबसे पहले अपने Twitter अकाउंट को खोलें।
-जिस वीडियो को आप ट्विटर से डाउनलोड करना चाहते है,उस ट्वीट को ओपन करें।
-इसके बाद अब इस ट्वीट का URL कॉपी कर लें।
-अब अपने फोन में आप Google पर जाकर Twitter Video Downloader टाइप करें।
-जैसे ही आप ये टाइप करेंगे तो आपके सामने एक नया home page खुलकर आ जाएगा। इसमें एक बॉक्स दिखाई देगा।
-अब आपको इस बॉक्स में ट्विटर से कॉपी किया गया URL पेस्ट करना है।
-इसके बाद बॉक्स के नजदीक बने Download बटन पर क्लिक कर दें।
यह भी पढ़े:एक क्लिक पर Whatsapp Business features से कमाएं लाखों,यूं बनाएं अकाउंट
-अब आपको अपने वीडियो की जो क्वालिटी चाहिए,उसके हिसाब से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
-अब यहां जैसे ही download पर क्लिक करेंगे, तो आपको वीडियो फुल स्क्रीन में प्ले हो जाएगी।
– आपको यहां पर तीन डॉट दिखाई देंगे। इन पर क्लिक करते ही Download Video का ऑप्शन ओपन हो जाएगा।
-जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो वीडियो आपके फोन की गैलरी में सेव हो जाएगी।
-बस इस सिंपल ट्रिक से आप ट्विटर से अपने फेवरेट वीडियोज आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
WhatsApp के जरिए आपका बैंक अकाउंट हो सकता है साफ, कैसे बचे..? जानियें
twitter-video-download-tips-how-to-download-videos-from-twitter