breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएप्सटेक्नोलॉजीबिजनेसबिजनेस न्यूजहाउ टू
Trending

एक क्लिक पर Whatsapp Business features से कमाएं लाखों,यूं बनाएं अकाउंट

आप अपने व्हाट्सएप(whatsapp)अकाउंट पर न केवल अपने बिजनेस से जुड़ी सारी जानकारियां शेयर कर सकते है। बल्कि ग्राहकों के एक लंबे वर्ग तक आसानी से घर बैठे अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते है...

Whatsapp Business featureshow to create whatsapp business account

नई दिल्ली: आज के समय में WhatsApp सिर्फ पर्सनल चैटिंग का माध्यम नहीं रह गया है ।

बल्कि चैटिंग के साथ आप अपने WhatsApp से business भी कर सकते है और देखते ही देखते आपका बिजनेस व्हाट्सएप के जरिए(Whatsapp Business features)आपको लाखों-करोड़ों का मुनाफा दे सकता है।

क्या आप जानना चाहते है कैसे?(how to create whatsapp business account)तो चलिए बताते है ।

आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल अभी तक चैटिंग,मैसेंजिग,फोटोज और वीडियोज शेयरिंग या फिर वॉयस और वीडियो कॉल के लिए करते आएं होंगे

लेकिन आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को बिजनेस व्हाट्सएप अकाउंट में चेंज कर सकते है और वह भी पूरी तरह फ्री।

व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट में इतने शानदार फीचर्स(whatsapp business features)है कि आप सोच भी नहीं सकते कि एक पर्सनल चैटिंग का माध्यम आपके बिजनेस को कैसे चार-चांद लगा सकता है।

यही कारण है कि अब फेसबुक ने भी ज्यादातर बिजनेस पेजेस को सहूलियत दी है कि वे अपना व्हाट्सएप नंबर एक्शन बटन के लिए रूप में पेज से जोड़ने का ऑप्शन दिया है।

ताकि आपका बिजनेस व्हाट्सएप(Whatsapp Business features-how to create whatsapp business account) के जरिए फले-फूले।

वर्तमान में कई लोग WhatsApp बिजनेस के फीचर्स के कारण इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे(Whatsapp Business features-how to create whatsapp business account) है।

आप अपने व्हाट्सएप(whatsapp)अकाउंट पर न केवल अपने बिजनेस से जुड़ी सारी जानकारियां शेयर कर सकते है।

बल्कि ग्राहकों के एक लंबे वर्ग तक आसानी से घर बैठे अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते है।

आप चाहें तो अपने पर्सनल व्हाट्सएप अकाउंट को बिजनेस के लिए प्रयोग कर सकते है और चाहें तो अलग से अपने बिजनेस के लिए एक नया व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट बना सकते है।

तो चलिए अब ज्यादा देर न करते हुए आपको फटाफट बताते है कि आप अपना व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट कैसे बनाएं:

whatsapp business features account-min

how to create whatsapp business account:

-सबसे पहले अपने स्मार्टफोन से गूगल प्ले स्टोर/एपल स्टोर पर जाएं।

-यहां सर्च बॉक्स में व्हाट्सएप बिजनेस एप सर्च करें और डाउनलोड करके ओपन करें।

Whatsapp business अकाउंट इंस्टॉल होने के बाद इसे एक्टिवेट करें।

-एक्टिवेट करने के लिए आपको अपना बिजनेस मोबाइल नंबर डालकर व्हाटसएप बिजनेस एप में साइन-अप करना होगा।

-साइन-अप करते ही आपको फोन की स्क्रीन के टॉप पर तीन डॉट्स दिखेंगे,इन पर क्लिक कर दें।

-क्लिक करते ही एक मेन्यु बार ओपन हो जाएगा।यहां सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

-इसके बाद यहां बिजनेस सेटिंग पर क्लिक कर दें।

-अगर आपकी कोई कंपनी है तो आप व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट में उस कंपनी का नाम डालकर भी अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते है।

-आप व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट में अपनी वेबसाइठ का एड्रेस या फिर अन्य जानकारियां डालकर भी अकाउंट बना सकते है।

 

व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट के ये खास फीचर्स है फाड़ू

Whatsapp Business features-how to create whatsapp business account

ऑटोमेटिक अवे मैसेज-(Automatic Away Message)-यह व्हाट्सएप बिजनेस एप का काफी उपयोगी और फायदेमंद फीचर है।

इसका प्रयोग आप ऑटो रिप्लाई मैसेज के रूप में कर सकते है। मसलन-यदि कोई आपको आपके व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट पर मैसेज करता है और आप स्वंय उस मैसेज का जवाब देने के लिए उपलब्ध नहीं है

तो आपकी ओर से सामने वाले को एक ऑटोमेटिक रिप्लाई मिल जाएगा,जिसे आप पहले से सेट करके रख सकते है।

अपने ऑटो रिप्लाई मैसेज में आपको क्या लिखना है या सेव करना है,यह पूरी तरह आपकी इच्छा के ऊपर है।

चूंकि इस फीचर की सेटिंग में कुछ रिप्लाई मैसेज पहले से ही सेव होते है। आप उनमें से किसी को सेलेक्ट कर सकते है या फिर अपनी पसंदानुसार अपने रिप्लाई मैसेज को कस्टमाइज भी कर सकते है।

 

ऑटो ग्रीटिंग मैसेज-(Automatic Greeting Message)- व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट का दूसरा फाड़ू फीचर है ग्रीटिंग मैसेज का।

इस फीचर के द्वारा आप अपने पुराने ग्राहकों के साथ कनेक्टेड रह सकते है।

व्हाट्सएप बिजनेस एप के इस फीचर के साथ आप एक मैसेज सेव करके रख सकते है। यदि 14 दिन तक आपकी अपने ग्राहक के साथ कोई बातचीत नहीं होती

तो आप 14 दिन बाद आपका सेव किया हुआ मैसेज उस ग्राहक के पास चला जाएगा।

आप सेटिंग्स में जाकर ग्रीटिंग मैसेज को इनेबल या डिसेबल भी कर सकते हैं यानि कंट्रोल पूरी तरह आपके हाथ है।

 

क्विक रिप्लाई-(Quick Replies)व्हाट्सएप के बिजनेस एप की खासियत उसका क्विक रिप्लाई फीचर भी है।

बहुत बार ऐसा होता है कि हमें अपने ग्राहक या कस्टमर को अपने बिजनेस के बारे में जानकारी मुहैया करानी होती है।

एक ही जानकारी कई ग्राहकों को शॉर्ट में देनी की सुविधा आपको इस फीचर से मिल जाती है। इस फीचर में एक साथ शॉर्ट में कई ग्राहकों को आप अपने बिजनेस की जानकारी दे सकते है।

व्हाट्सएप बिजनेस का क्विक रिप्लाई फीचर भी काफी उपयोगी और आरामदायक है।

 

इसके अतिरिक्त व्हाट्सएप बिजनेस(Whatsapp Business app) एप में

कॉन्टैक्ट लेबल्स(Contacts Labels),

मैसेजिंग स्टेटिक्स(Message Statistics),

कैटेलॉग्स(Catalogs),

इंटरेक्टिव बिजनेस मैसेज(Interactive Business Message),

फेसबुक शॉप्स इंटिग्रेशन(Facebook Shops Integration)

और व्हाट्सएप पेमेंट्स इन इंडिया(WhatsApp Payments in India) फीचर्स भी शामिल है। 

Whatsapp Business features-how to create whatsapp business account

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button